श्री रामजानकी टाउनशीप

श्री रामजानकी टाउनशीप ADRS DEVLOPERS PVT LTD

14/09/2025
14/09/2025

Rajan Thakur श्री रामजानकी टाउनशीप ADRS Developers Pvt ltd Supaul Darbhanga Aiims DARBHANGA aiims के नजदीक जमीन
*ऑफर!* *ऑफर!* *ऑफर!*

"हमारें *श्री*रामजानकी* *टाउनशिप* में *विश्वकर्मा पूजा*दुर्गापूजा*दीपावली*एवं छठ पूजा के शुभ अवसर पर *2%* विशेष छूट के साथ-साथ मात्र *1लाख1हज़ार* में बुकिंग करें और एक अचल संपत्ति अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।

तो देर न करें। आज ही संपर्क करें तथा अपनी जमीन, अपना मकान' के सपनों को पूरा करें।
दरभंगा टावर 🗼, cm college 🏫, DARBHANGA aiims 🏥, एयरपोर्ट ✈️, रेलवे स्टेशन 🚉,न्यायालय 🏬 , केंद्रीय विद्यालय 🏫, मेट्रो 🚇 और भी कई कनेक्टिविटी वाली लोकेशन पर प्लॉट उपलब्ध है।
इनवेस्टमेंट के लिए भी सबसे बेहतरीन लोकेशन पर प्लॉट उपलब्ध।
संपर्क सूत्र:-8789629379, 6299588247

🔱 जय जय श्री राम 🔱🌸 SRI RAMJANKI TOWNSHIP 🌸A Project Under ADRS DEVELOPERS PVT. LTD.📍 Darbhanga Tower to AIIMS Bypass Ro...
07/09/2025

🔱 जय जय श्री राम 🔱
🌸 SRI RAMJANKI TOWNSHIP 🌸
A Project Under ADRS DEVELOPERS PVT. LTD.
📍 Darbhanga Tower to AIIMS Bypass Road, Godhiyari, Darbhanga

---

✅ OUR FACILITIES:

1. 30 Feet & 25 Feet Road

2. Drainage

3. Electricity Pole

4. Main Gate with Grill

5. Boundary Wall

6. Soil Filling

7. CCTV Camera

8. Security Guard

9. Green Park

10. Street Light

11. Sweeper

12. Temple

13. Chhath Puja Ghat

14. Children play tools

15. Community hall

---

> ❝ जमीन वो विरासत है जो पीढ़ियों को जोड़ती है —
आज लिया गया एक निर्णय, आने वाली नस्लों की नींव बन जाता है।
श्रीराम जानकी टाउनशिप में सिर्फ प्लॉट नहीं, एक पवित्र भविष्य लिखा जाता है। ❞

> ❝ जिस भूमि पर श्रीराम का नाम हो, वहाँ सिर्फ घर नहीं —
शांति, समृद्धि और संस्कार स्थायी रूप से बसते हैं। ❞

> ❝ भूतकाल में जो चूके, आज पछता रहे हैं —
वर्तमान में जो जागे, वही भविष्य को संवारेंगे।
यह मौका नहीं, यह भाग्य का बुलावा है —
SRI RAMJANKI TOWNSHIP में अपना हिस्सा सुनिश्चित कीजिए। ❞

---

🔮 भूत, वर्तमान और भविष्य की उपयोगिता:

✅ भूतकाल (Past) की दृष्टि से:

हर सफल परिवार ने कभी एक छोटी जमीन से शुरुआत की थी।

जिनके पास अपने गांव या शहर में प्लॉट था, वही आज सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व के साथ खड़े हैं।

जमीन वो है जो कभी मंदी में भी साथ नहीं छोड़ती — सोना बिकता है, जमीन टिकती है।

✅ वर्तमान (Present) की दृष्टि से:

बढ़ती आबादी और शहरी विस्तार के साथ जमीन की मांग लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में जहां न्यू डेवलप क्षेत्र हो और ज्यादा विकसित होने वाली जगह हो वहां इन्वेस्ट से चुके तो पछताना तय है।
जहां एम्स जैसी बड़ी मेडिकल व्यवस्था अवस्थित हो रही हो।
केंदीय विद्यालय बनने वाली हो।
जहां मेट्रो 🚇 स्टेशन बनने वाली हो।
इतना ही नहीं जहां साढ़े चार सौ एकड़ में सरकारी ग्रीन फील्ड टाउनशिप भी बनने वाली हो।
ऐसे जगह का अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं।
इन सभी के साथ साथ 5 km के अंदर अंदर एयरपोर्ट, दरभंगा जंक्शन, डीएमसीएच, इंजीनियरिंग कॉलेज, दरभंगा समाहरणालय,LNMU, यानी सब कुछ 5 KM के रेंज में।
AIIMS Bypass Road जैसी प्राइम लोकेशन पर जमीन का मिलना सौभाग्य है।

सुरक्षा, साफ़-सफाई, ग्रीन ज़ोन, और विकास की संपूर्ण सुविधाएं इस टाउनशिप को आज की सबसे सशक्त ज़मीन बनाती हैं।

✅ भविष्य (Future) की दृष्टि से:

यह निवेश आपके बच्चों को छत,
पहचान और बुढ़ापे में रूम रेंट रूपी पेंशन देगा।

कुछ वर्षों में इस क्षेत्र की कीमत कई गुना होगी — यह सिर्फ घर नहीं, आपकी आने वाली पीढ़ी का सपना है।

आने वाले कल में जहां भी आपका नाम लिया जाएगा, यह ज़मीन आपकी पहचान बनेगी।

---

📢 सार:

> 🔔 "अब नहीं लिया, तो कल पछताना तय है।
आज SRI RAMJANKI TOWNSHIP में एक टुकड़ा ज़मीन लीजिए —
👇👇👇👇👇👇👇👇

14/08/2025

🔱 दरभंगा AIIMS के पास जमीन खरीदने का सुनहरा मौका 🔱
🌸 श्री रामजानकी टाउनशीप 🌸
A Project Under ADRS Developers Pvt ltd
📍 Darbhanga Tower to Darbhanga Aiims Bypass Road, Godhiyari, DARBHANGA
9693486436
---

✅ OUR FACILITIES:

1. 30 Feet & 25 Feet Road

2. Drainage

3. Electricity Pole

4. Main Gate with Grill

5. Boundary Wall

6. Soil Filling

7. CCTV Camera

8. Security Guard

9. Green Park

10. Street Light

11. Sweeper

12. Temple

13. Chhath Puja Ghat

14. Children play tools

15. Community hall

---

> ❝ वो विरासत है जो पीढ़ियों को जोड़ती है —
आज लिया गया एक निर्णय, आने वाली नस्लों की नींव बन जाता है।
श्रीराम जानकी टाउनशिप में सिर्फ प्लॉट नहीं, एक पवित्र भविष्य लिखा जाता है। ❞

> ❝ जिस भूमि पर #श्रीराम का नाम हो, वहाँ सिर्फ घर नहीं —
शांति, समृद्धि और संस्कार स्थायी रूप से बसते हैं। ❞

> ❝ भूतकाल में जो चूके, आज पछता रहे हैं —
वर्तमान में जो जागे, वही भविष्य को संवारेंगे।
यह मौका नहीं, यह भाग्य का बुलावा है —
में अपना हिस्सा सुनिश्चित कीजिए। ❞

---

🔮 भूत, वर्तमान और भविष्य की उपयोगिता:

✅ भूतकाल (Past) की दृष्टि से:

हर सफल परिवार ने कभी एक छोटी जमीन से शुरुआत की थी।

जिनके पास अपने गांव या शहर में प्लॉट था, वही आज सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व के साथ खड़े हैं।

जमीन वो है जो कभी मंदी में भी साथ नहीं छोड़ती — सोना बिकता है, जमीन टिकती है।

✅ वर्तमान (Present) की दृष्टि से:

बढ़ती आबादी और शहरी विस्तार के साथ जमीन की मांग लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में जहां न्यू डेवलप क्षेत्र हो और ज्यादा विकसित होने वाली जगह हो वहां इन्वेस्ट से चुके तो पछताना तय है।
जहां एम्स जैसी बड़ी मेडिकल व्यवस्था अवस्थित हो रही हो।
#केंदीयविद्यालय बनने वाली हो।
जहां #मेट्रोस्टेशन बनने वाली हो।
इतना ही नहीं जहां साढ़े चार सौ एकड़ में सरकारी ग्रीन फील्ड टाउनशिप भी बनने वाली हो।
ऐसे जगह का अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं।
इन सभी के साथ साथ 5 km के अंदर अंदर #एयरपोर्ट, #दरभंगाजंक्शन, #डीएमसीएच, #इंजीनियरिंगकॉलेज, दरभंगा समाहरणालय, , यानी सब कुछ 5 KM के रेंज में।
AIIMS Bypass Road जैसी प्राइम लोकेशन पर जमीन का मिलना सौभाग्य है।

सुरक्षा, साफ़-सफाई, ग्रीन ज़ोन, और विकास की संपूर्ण सुविधाएं इस टाउनशिप को आज की सबसे सशक्त ज़मीन बनाती हैं।

✅ भविष्य (Future) की दृष्टि से:

यह निवेश आपके बच्चों को छत,
पहचान और बुढ़ापे में रूम रेंट रूपी पेंशन देगा।

कुछ वर्षों में इस क्षेत्र की कीमत कई गुना होगी — यह सिर्फ घर नहीं, आपकी आने वाली पीढ़ी का सपना है।

आने वाले कल में जहां भी आपका नाम लिया जाएगा, यह ज़मीन आपकी पहचान बनेगी।

---

📢 सार:

> 🔔 "अब नहीं लिया, तो कल पछताना तय है।
आज में एक टुकड़ा ज़मीन लीजिए —
👇👇👇👇👇👇👇👇
096934 86436

24/02/2025

ADRS DEVELOPERS PVT LTD:
श्री राम जानकी टाउनशिप
जो एक और नए प्रॉजेक्ट जो कि दरभंगा एम्स और दरभंगा टॉवर के बीच में न्यू बाईपास रोड पर एम्स से मात्र दो किलोमीटर दरभंगा टॉवर की तरफ और दरभंगा टॉवर से 2 किलोमीटर पर बहुत ही ज्यादा डेवलप होने वाली लोकेशन पर प्रॉजेक्ट है ।

पिछले कई सालों से विश्वसनीयता के साथ आपके सुरक्षित इंवेस्ट के लिए रेरा रजिस्टर्ड साथी।

प्लॉटिंग कर जमीन सेल किया जाता है। रजिस्ट्री दाखिल - खारिज और रशीद सब कुछ कंपनी करके देती है।

बिहार के सबसे विकसित शहर दरभंगा जहां एम्स जिसमें पढ़ाई और दवाई दोनों व्यवस्था होगी जिसका शिलान्यास भी हो गया।आमस एक्सप्रेस वे गोलंबर, एअरपोर्ट टर्मिनल, ईस्टवेस्ट कॉरिडोर NH 27/57, NH 105/527B तारा मंडल, आईटी पार्क और भी कई कनेक्टिविटी के साथ उपयुक्त विभिन्न सुविधाओं के साथ रजिस्टर्ड आवासीय एवं व्यवसायिक प्रोजेक्ट में जल्द ही इन्वेस्ट करें। और मात्र 2 साल में दोगुना से ज्यादा दाम में वृद्धि होने वाली अचल सम्पत्ति अपने नाम करें।
जमीन खरीदने के लिए जल्द ही सम्पर्क करें।
प्लॉट ही प्लॉट
मौके का फायदा उठाएं।

👉 न्यूनतम बजट पर साथ ही मासिक किस्त सुविधा भी उपलब्ध है।
👉 आपको जमीन के साथ ये सभी सुविधा दी जाएगी
जैसे-
👉रोड,
👉नाला,
👉स्ट्रीट लाइट,
👉बिजली पोल ,
👉पार्क,
👉मेनगेट द्वार,
👉 बाउंड्री वॉल ,
👉सीसीटीवी कैमरा,
👉ग्रीन जोन,
👉मिट्टीकरण कार्य इत्यादि।

👉 आपके जमीन के पास ये सभी सुविधाएं हैं....
👉एम्स दरभंगा
👉 दरभंगा टॉवर
👉 सीएम कॉलेज
👉 टाऊन थाना
👉 कलेक्ट्रियेट
👉 लहेरियासराय न्यायालय
👉 आईटी पार्क
👉 मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल
👉 गौरी ब्रह्मानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
👉 डेंटल कॉलेज
👉 एयरपोर्ट टर्मिनल
👉 आमस एक्सप्रेस वे ( भारत माला प्रॉजेक्ट)
👉 इंजीनियरिंग कॉलेज
👉टीचर ट्रेनिंग कॉलेज
👉 आई टी आई कॉलेज
👉 Wow वाटर पार्क
👉 बस स्टैंड
👉रेलवे-स्टेशन
तो आज ही संपर्क करें सुंदर स्वच्छ वातावरण सुरक्षित सम्मानित माहौल कॉल कीजिए और जल्द ही प्लॉट विजिट और बुकिंग करें......

🤙 कॉल & व्हाट्सएप - 9199479957

Email address:-
adrsdevelopers@gmail.com
Website:- adrs.co.in

Address

Bijuli Mor, NH57, Near Sita Petrol Pump
Darbhanga
847115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री रामजानकी टाउनशीप posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category