14/03/2024
ब्रोंकाइटिस आपके फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग में होने वाली सूजन है। जब आपका वायुमार्ग (ट्रेकिया और ब्रॉन्काई) में जलन होती है, तो वे सूज जाते हैं और बलगम से भर जाते हैं, जिससे आपको खांसी होती है। यह खांसी कुछ दिनों से लेकर दो हफ्तों तक रह सकती है। यह ब्रोंकाइटिस का प्रमुख लक्षण है। वायरस एक्यूट ब्रोंकाइटिस का सबसे आम कारण होते हैं। धुआं और वायुमार्ग में जलन की वजह बनने वाले कारक एक्यूट और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की वजह बनते है.
एक्यूप्रेशर चिकित्सा : अंगूठा और तर्जनी अंगुली पर
दवाब: 2 से 3 मिनट दिन में चार से पांच बार
लाभ : ब्रोंकाइटिस के कारण खांसी में लाभ मिलता है, अर्थात खांसी को ठीक कर देता है...
#यौगिकमैथिली