City Hospital, Darbhanga, Bihar

City Hospital, Darbhanga, Bihar City Hospital is a multi super speciality hospital offering super specializations within departments, with the mission of providing quality medical care.

10/09/2025
आज बाजपट्टी  बनगांव बाजार  खादी  ग्राम भंडार पर सिटी हॉस्पीटल की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इसमें लगभग   ...
24/08/2025

आज बाजपट्टी बनगांव बाजार खादी ग्राम भंडार पर सिटी हॉस्पीटल की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इसमें लगभग 1200 मरीजों का निशुल्क इलाज , निशुल्क दवा वितरण एवं निशुल्क जांच किया गया । इस कैंप में सिटी हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद इंतखाब आलम ,सिटी हॉस्पीटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर महबूब आलम ,सिटी हॉस्पीटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद शहाब आलम , पारा मेडिकल स्टाफ दीपक कुमार यादव, सुधीर कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इकराम, स्नेहा भारती ,अस्मिता कुमारी एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मी मौजूद थे।

23/08/2025

सूचना

कल दिनांक 24/08/25 को खादी ग्राम भंडार, बाजपट्टी हाई स्कूल के बगल में,बनगांव बाजार ,बाजपट्टी में सिटी हॉस्पीटल,दरभंगा की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया जा रहा है।

🕚 समय – सुबह 11:00 बजे से
📍 स्थान – खादी ग्राम भंडार, बाजपट्टी हाई स्कूल के बगल में, बनगांव बाजार ,बाजपट्टी

इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी –

किडनी रोग विशेषज्ञ

शिशु रोग विशेषज्ञ

जनरल फिजिशियन (सामान्य रोग विशेषज्ञ)

👉 सभी रोगियों के लिए जाँच एवं दवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

15/08/2025

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।
15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर आइए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि अपने देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा करेंगे।हम अपमे वीर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए,देश को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

जय हिन्द
🎉🇮🇳🌸
Dr Md Intakhab Alam Director City Hospital

🩺 सिटी हॉस्पीटल की सेवा — मुड़िया बाज़ार में फ्री मेडिकल कैम्प का सफल आयोजनआज मुड़िया बाज़ार में सिटी हॉस्पीटल की ओर से ...
20/07/2025

🩺 सिटी हॉस्पीटल की सेवा — मुड़िया बाज़ार में फ्री मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन

आज मुड़िया बाज़ार में सिटी हॉस्पीटल की ओर से एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 से अधिक मरीजों की जांच, इलाज और दवाएं पूरी तरह निशुल्क प्रदान की गईं।
इस सेवा अभियान में कई ऐसे मरीज शामिल हुए जो विभिन्न आर्थिक या शारीरिक कारणों से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं जब हम उनके पास पहुंच कर उनका इलाज करते हैं तो उनकी मुस्कान और उनकी "दुआओं भरी नज़रें" हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार रहीं।

इस शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

🔹 सिटी हॉस्पीटल के डायरेक्टर एवं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद इंतखाब आलम ,MBBS MD,FCGP
🔹 नेफ्रोलोजीस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ. महबूब आलम ,MBBS,MD ,DM (NEPHROLOGY)
जिन्होंने सैकड़ों मरीजों की बारीकी से जांच कर उनका मार्गदर्शन और इलाज किया। इस मौके पर उपस्थित रहे सिटी हॉस्पीटल के स्टाफ दीपक कुमार , सुधीर कुमार यादव , मोहम्मद मेराज, मोहम्मद उमर, मुन्ना पासवान, अजीत कुमार, संजय कुमार, स्नेहा कुमारी, पूजा कुमारी,आफताब आलम व अन्य लोग उपस्थित रहे । इस मौके पर सदर प्रमुख उदय कुमार साहनी जी, अदलपुर मुखिया बुलबुल जी, मुड़िया पंचायत के मुखिया आलमगीर सेठ साहब, पंचायत समिति सदस्य जनाब शकील नोमानी साहब, आदलपुर पंचायत के उप मुखिया लाल शाह जी, मुड़िया पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद फैयाज साहब, समाजसेवी तारीक अली "मिस्टर", मोहम्मद शकील, मोहम्मद महताब आलम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद शिवली, मोहम्मद शादाब , मोहम्मद अरशद मेहंदी , मोहम्मद नसीम मोहम्मद निजाम , राहुल कुमार नायक कन्हैया कुमार ,मोहम्मद सगीर एवं अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित थे

Free Medical Camp by City hospital on 20/07/25  ,Sunday at Muriya Bazar Darbhanga
18/07/2025

Free Medical Camp by City hospital on 20/07/25 ,Sunday at Muriya Bazar Darbhanga

11/07/2025
14/03/2025

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रंगों की तरह आपका जीवन भी खुशहाल और मंगलमय हो!

26/01/2025

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Address

Naka No 5, Quilaghat Road
Darbhanga
846004

Telephone

+91 6272 250 055

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Hospital, Darbhanga, Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to City Hospital, Darbhanga, Bihar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category