20/11/2025
.एनक्वाश का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
- 41 फैसिलीटीज के 80 सीएचओ और एएनएम को दिया प्रशिक्षण
दौसा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दौसा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय एनक्यूएएस ( नेशनल क्वालिटी एश्यौरेंस स्टेंडर्ड ) प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ महेन्द्र गुर्जर ने बताया कि जयपुर से आए प्रशिक्षक डाॅ हेमलता सारस्वत और किरण मंथ ने 41 चिकित्सा संस्थानों के 80 सीएचओ और एएनएम को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सभी को अलग अलग ग्रुप बनाकर असिसमेंट की चेक लिस्ट भरना बताया गया तथा उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के सभी मानकों के बारे में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि दौसा जिले में राज्य स्तर पर 15 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 5 फैसिलिटीज एनक्वाश प्रमाणित हैं। इसके अलावा 44 संस्थान का राज्य स्तर से एनक्वाश के लिए प्रस्तावित हैं। प्रशिक्षण में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुल्तान सिंह, गणेश कुमार, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।