Shivam Lab & Wellness Centre

Shivam Lab & Wellness Centre Dausa's Most Advanced and Hi-tech ISO 9001:2015 Certified Diagnostic Centre

*नारी शक्ति का उत्सव-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों मे...
07/03/2025

*नारी शक्ति का उत्सव-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*

आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का जागरूक करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। नारी में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। दौसा जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
अपने अद्भुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमत्ता के आधार पर विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं।
मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावों से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है। स्त्रियां ही हैं, जो सेवा की मूरत हैं। सबकी भरपूर मदद करती हैं। तमाम कठिनाइयों के बीच जिंदगी को बेहतर ढंग से जी पाती हैं।

मानवता की मूर्तिवती, तू भव्य-भूषण भंडार।
दया, क्षमा, ममता की आकार, विश्व प्रेम की है आधार।।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिवम् लैब और रोटरी क्लब दौसा का साझा प्रयास है दौसा जिले की महिलाऑं को उनके स्वास्थ्य कि बारे में जागरूक करने का

कार्यक्रम स्थल- बजरंग मैदान दौसा

दिनांक- शनिवार , 8 मार्च 2024

कार्यक्रम समय- सुबेह 6 से 8 बजे तक

26/01/2025
शुभ धनतेरस 💐💐
29/10/2024

शुभ धनतेरस 💐💐

निशुल्क परामर्श सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं ,कल दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक🚩🚩
20/08/2024

निशुल्क परामर्श सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं ,कल दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक🚩🚩





हां जी , आपने बिल्कुल सही पढ़ा केवल 1299 Rs. में पूरे शरीर के स्वास्थ्य की जांच अगले 15 दिन तक अपने परिवार सहित इस अविश्...
08/08/2024

हां जी , आपने बिल्कुल सही पढ़ा केवल 1299 Rs. में पूरे शरीर के स्वास्थ्य की जांच अगले 15 दिन तक अपने परिवार सहित इस अविश्वसनीय ऑफर का लाभ अवश्य उठाएं और केवल 1299 में अपने स्वास्थ्य का चेकअप करवाएं।
पैकेज के साथ घर से सैंपल लेने की सुविधा एवं ECG बिल्कुल फ्री, तो देर ना करें ।
सही, विश्वसनीय एवं भरोसे के साथ अपने स्वास्थ्य की जांच पहली बार इतने कम दामों में अवश्य करवाएं।🩷🚩

Address

Dausa

Opening Hours

Monday 8am - 8pm
Tuesday 8am - 8pm
Wednesday 8am - 8pm
Thursday 8am - 8pm
Friday 8am - 8pm
Saturday 8am - 8pm
Sunday 8am - 8pm

Telephone

09929106290

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam Lab & Wellness Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shivam Lab & Wellness Centre:

Share

Category