14/10/2025
हमारे लिए गर्व का क्षण!
हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि जीवन संकल्प रिहैबिलिटेशन सोसाइटी को माननीय मुख्य न्यायाधीश, नैनीताल उच्च न्यायालय, श्री गुहनानथन नरेंद्र जी द्वारा एमआईटी कॉलेज में आयोजित नशा जागरूकता शिविर में आमंत्रित किया गया।इसमें विभिन्न सरकारी विभागों ने जैसे की जिला विधिक सेवा आयोग , समाज कल्याण विभाग एवं अन्य लोगों की भी भागीदारी रही
हमारी टीम ने इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति, पुनर्वास और जागरूक जीवन की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर अपने विचार साझा किए।
यह युवाओं को एक स्वस्थ और नशामुक्त जीवन की प्रेरणा देने का एक सराहनीय प्रयास रहा। 🌱
आओ मिलकर बनाएं नशामुक्त उत्तराखंड! 💪