30/11/2025
✨ विमोक्ष योगशाला के लिए गर्व का क्षण ✨
आज योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ भारत द्वारा विमोक्ष योगशाला की योगशिक्षिका, रीता जी को योगासन में बेहतर प्रदर्शन एवं उचित शिक्षण के लिए प्रतिष्ठित “योगासन खेल रत्न” एवं “बेस्ट योगा कोच सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट योग साधना, अनुशासन, कठिन परिश्रम और निरंतर समर्पण का परिणाम है।
रीता जी ने योग के क्षेत्र में अद्भुत योगदान दिया है और अनगिनत विद्यार्थियों को योग मार्ग पर प्रेरित किया है। उनकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है बल्कि विमोक्ष योगशाला के लिए भी अपार गर्व का विषय है।
— पूरे विमोक्ष योगशाला परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ 🙏🌸