09/03/2023
देहरादून उत्तराखंड में
प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का भव्य आयोजन की विस्तृत जानकारी पढ़े ।
_____________________________
इस शिविर में मोटापा , ब्लड प्रेशर, कब्ज, गैस, एसीडिटी, मधुमेह, शुगर, जोड़ों में दर्द, गठिया, जुकाम , खांसी, दमा , चर्म रोग, मानसिक समस्या, गर्भाशय की रसौली , नाडियों की कमजोरी, पेट के सभी रोग आदि और भी अनेकों शारीरिक व मानसिक समस्याओं के उपचार के साथ साथ प्राकृतिक व दवामुक्त जीवन का आनन्द लेने के लिए शिविर में अवश्य भाग लें ।_____________________________
शिविर की गतिविधियां-
➡️ प्रातः – शारीरिक व मानसिक समस्याओं के आधार पर सूक्ष्म व्यायाम , आसन , प्राणायाम , ध्यान व हास्य चिकित्सा
➡️ शरीर शुद्धि के लिए – जल नेति– तेल नेति , रबर नेति , सूत्र नेति , धौति क्रिया औषधियुक्त जल से कुंजर क्रिया
➡️ पेट व अन्य विकारों के लिए – पेट पर गर्म या ठंडी मिट्टी की पट्टी
➡️ आंतों की शुद्धि के लिए – विभिन्न प्रकार की वनस्पति व औषधियुक्त एनिमा
➡️ गुप्त रोग/ लीवर रोग/, गुर्दे के रोग/, कमर दर्द/ आदि के लिए – कटिस्नान
➡️ सम्पूर्ण शरीर को विष मुक्त व रोम क्षिद्रों को शुद्ध करने के लिए – सूर्य स्नान या सर्वांग भाप स्नान
रोग - मोटापा , आलस्य , अनिद्रा , डिप्रेशन व त्वचा रोगों को दूर करने सम्पूर्ण शरीर पर औषधी युक्त मिट्टी का लेपन
➡️ जोड़ों के दर्द के लिए विभिन्न उपचार
➡️ रोग निवारक आदर्श भोजन
➡️ वनस्पति यज्ञ चिकित्सा
➡️ रोग निवारक यज्ञ
➡️ ज्ञानवर्धन के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा व आध्यात्म पर व्याख्यान
और भी आवश्यकता के अनुसार प्राकृतिक चिकित्सा विधि अपनायी जायेंगीं I
_______________________
अपने साथ निम्नलिखित चीजों को अवश्य लाये -
➡️ आधार कार्ड फोटो स्टेट
➡️ दो सफेद रुमाल
➡️ दो तौलिए- एक छोटा व एक बड़ा
➡️ बिछाने के लिए चादर
➡️ एक ओढ़ने की चादर
➡️ फुल निक्कर मिट्टी लेप लगाने के लिये
➡️ एक सूती दुपट्टा या धोती सिकाई के बाद लपेटने के लिए
➡️ एक या दो जोड़ी सफेद वस्त्र : पुरुष धौती कुर्ता या कुर्ता पजामा व माता बहने सफेद सूट यज्ञ चिकित्सा के समय पहनने के लिए अवश्य लाएं
➡️ महिलायें 2 गाउन मिट्टी लेपन व चिकित्सा के लिए ये सभी वस्तुएं चिकित्सा , उपचार के लिए हैं अवश्य ही लानी हैं ।_______________
निर्धारित की गई तिथियों में से आप सुविधानुसार तिथि निर्धारित करके पंजीकरण की औपचारिकता शीघ ही पूर्ण करें एक दिन पहले शाम 3 से 4 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचें । यह कार्यक्रम शिविर के अंतिम दिन प्रातः 10 बजे समाप्त होगा ।
_____________________________
🚩शिविर स्थान पूरा पता –
वैदिक साधन आश्रम ( तपोभूमि ) मंगलूवाला , खलंगा रोड , तिब्बती कॉलोनी से आगे , नालापनी देहरादून 248008 (उत्तराखण्ड ) india देहरादून के स्वास्थ्य व आध्यात्मिक शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए
_____________________________
📞संपर्क करें ---
पंजीकरण के लिए
Whatsapp +91 7500191719 , 7017187173,
9528200426
व्हाट्सप पर पूरा पता समस्या लिखकर भेजे ।
🌐Website :
www.nirogbharat.co
📧Mail : nirogbharatinfo@gmail.com
_____________________________
शिविर के नियम -
➡️अपने साथ गहने, आभूषण आदि कीमती सामान न लाये
➡️सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शिविर में न लाये
➡️अपने साथ किसी भी प्रकार की खाने पीने की वस्तुये न लाये चेकिंग के समय निकाल दी जाएंगी ।
➡️बारिश के दिनों में छाता अवश्य लाये।
➡️शिविर के दौरान किसी भी प्रकार की राजीनीति , किसी भी कम्पनी , संस्था , प्रान्तवाद , जातिवाद , मत आदि का प्रचार न करें शिविर के नियमों का पालन पूर्ण निष्ठा , पवित्रता के साथ करें । यदि आपके पास समाज के उपयोगी कोई विशेष ज्ञान है तो आप हमसे पहले परामर्श करें यदि हम उचित समझेंगे तो आपको सेवा का अवसर देंगे । आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें । आप कितने लोग आ रहे हैं हमें शीघ्र ही सूचित करें । ________________
7 दिवसीय भोजन , आवास व चिकित्सा शुल्क मात्र 10000/₹ प्रतिव्यक्ति है । आप पंजीकरण हेतु अग्रिम 3000 /₹ जो कि { Non refundable } है जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवाएं । ताकि हम आपकी उचित व्यवस्था कर सकें|
रजिस्ट्रेशन के बाद यदि आप शिविर में भाग नही लेते हैं तो रजिस्ट्रेशन शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा |
आप नकद गूगल पे Gpay 7500191719 शुल्क जमा कर सकते हैं । पेमेन्ट के बाद स्लिप या स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप से भेजें । निरोग भारत परिवार आपका हार्दिक स्वागत है ।