06/09/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            दून में सशस्त्र बलों के सेवारत और पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों को सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा दिलाने के लिए यूईएसएल से दून के दो और अस्पतालों ने एमओयू किया है। उत्तराखंड एक्स सर्विसेज लीग यानी यूईएसएल ने दून के विभिन्न अस्पतालों के साथ यह करार करना शुरू किया है। नए जुड़े अस्पतालों में ग्राफिक एरा और श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल शामिल हैं।
सस्ता इलाज
श्रीमहंत इंदिरेश और यूईएसएल के बीच एमओयूके वक्त एमएस डॉ. गौरव रतूड़ी, निदेशक कार्डियक साइंसेज कर्नल सलिल गर्ग मौजूद रहे। ज्योति आई अस्पताल से प्रक्रिया चल रही है। वेलमेड, कनिष्क, सुनंदा मेडिकल सेंटर, अरिहंत व दृष्टि आई से करार हो चुका है। यूईएसएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल (सेनि) अमित वीर पांड्या ने बताया कि पूर्व सैनिक के गैर डिपेंडेंट जैसे माता-पिता, पुत्र- बहू, पुत्री-दामाद को भी सस्ता इलाज मिलेगा। 
📍 Dr. Salil Garg
Senior Interventional Cardiologist
🏨159, Phase-2, Vasant Vihar, Dehradun, Uttarakhand
For Appointment :-
☎ +91 84483 14644