प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति

  • Home
  • India
  • Dehra Dun
  • प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति

प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से अपने ला इलाज रोगों के समाधान के लिए

निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए अपनाइये...  ,,काया कल्प वटी ,,,,,लेकिन क्यों..?30 पार करते करते हवा, पानी...
13/08/2024

निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए अपनाइये... ,,काया कल्प वटी ,,,,,लेकिन क्यों..?
30 पार करते करते हवा, पानी और भोजन का प्रदूषण हमारे शरीर की इम्युनिटी को कमजोर करना शुरू कर देता है..

अगर आप डाक्टरों के चक्कर लगा लगा के परेशान हो चुके हैं तो एक बार ज़रूर पढ़ें फिर आजमा के देखें, आप मायूस नही होंगे..
घरल या घराट पद्धति से निर्मित वटी, वो करिश्मा है जिसे आज नहीं तो कल लेना ही होगा, कारण एलोपैथी के साइड इफेक्ट।
क्योंकि ये हमारी जरूरत भी है और समय की पुकार भी है।

काया कल्प वटी लेने से क्या होगा..??

2वटी सुबह ओर 2वटी शाम को (सिर्फ 2 वटी) काया कल्प वटी, हल्के गुनगुने पानी के साथ लेनी है।

ये वटी 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी ले सकता है।

रोज़ाना लेने से शरीर के कोने कोने में लगातार जम रही गंदगी और कचरा, मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी।

पूरा फायदा तो 30-40 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा।

हर प्रकार का ब्लोकेज खुल जायेगा।

चमड़ी की झुर्रियां अपने आप दूर हो जाएगी।

शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवान व सुंदर बन जायेगा।

अनिवार्य...
दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना है।

काया कल्प वटी के अद्भुत फायदे...
1. गठिया तो दूर होगा ही साथ मे गठिया जैसे जिद्दी रोग भी दूर हो जाएंगे।
2. हड्डियां मजबूत होगी।
3. आंखों की रोशनी बढ़ेगी।
4. बालों का विकास होगा।
5. पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी।
6. शरीर में खून जवानों की तरह दौड़ने लगेगा।
7. कफ से मुक्ति मिलेगी।
8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।
9. थकान जरा सी भी नहीं रहेगी, घोड़े की तरह दौड़ने लग जाएगें।
10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी।
11. स्त्री का शरीर, शादी और बच्चों के बाद हुआ बेडोल की जगह स्लिम, ट्रिम और सुंदर बनेगा।
12. कानों का बहरापन दूर होगा।
13. पहले ली हुई एलोपैथी दवाओं के साईड इफेक्ट्स से मुक्त हो जायेंगें।
14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी।
15. शरीर की सभी खून की नलिकायें शुद्ध हो जाएगी।
16. दांत मजबूत बनेगें और इनेमल जींवत रहेगा।
17. नपुसंकता जड़ से दूर होगी।
18. डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते है वह चालू रखना है।

जरूरी जानकारी..
कायाकल्प वटी का असर 30-40 दिन तक लेने के बाद दिखने लगेगा।

पूरा कोर्स 3 महीने का
मात्रा 360 वटी
सेवा शुल्क ₹ 600/-

काया कल्प वटी मंगवाने के लिये WhatsApp मेसेज के माध्यम से....
✅अपना नाम,
✅पूरा पता, तथा फोन नंबर
✅पिन कोड

विशेष..
जानकारी के लिए या तो फोन करें या फिर हमें व्हाट्सएप करें !

मनहरदीप
बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योग

9548652962

13/07/2024

अनेकों बार रोग अज्ञात होता है असाध्य भी ,
प्राचीन भारतीय जगत में कई ऐसी विद्याएं थी जो बिना दवाईयों के ही मनुष्य को सही कर देती थी। इनमें प्राण ऊर्जा की प्रमुखता थी, इन विद्याओं को समग्रित रूप से प्राणिक हीलिंग का नाम दिया गया। वर्तमान में कुछ लोग इसे वाइब्रेशन थेरेपी के नाम से भी जानते हैं। इस विद्या के अन्तर्गत ऊर्जा को आधार बनाते हुए पीड़ित (बीमार) व्यक्ति के शरीर की नकारात्मक ऊर्जा तथा बीमारी पैदा करने वाले कारकों को दूर किया जाता है और रोग में लाभ दिलाया जाता है।
डॉक्टर मनहरदीप
बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योग
प्राणिक हीलर एवं आध्यात्मिक चिकित्सक
9548652962

नाभि अमृत ऑयल यह सभी दोषों (वात, पित्त, कफ), विशेष रूप से वात के लिए एक संतुलन स्थापित करने का योग है।इसके महत्वपूर्ण ला...
28/05/2024

नाभि अमृत ऑयल
यह सभी दोषों (वात, पित्त, कफ), विशेष रूप से वात के लिए एक संतुलन स्थापित करने का योग है।
इसके महत्वपूर्ण लाभ
-------------------------------------
स्त्री रोग, कैंसर,स्तन कैंसर ,सर्वाइकल
विटामिन-डी एफिसियेंसी
पीसीओडी एनीमिया,
डिप्रेशन या चिंता
अनियमित मासिक धर्म
मोटाप, त्वचा रोग, थायराइड
किडनी में प्रॉब्लम,
मानसिक तनाव ,गजापन, बुखार, बवासीर थकान,
कमजोरी महसूस ,गुस्सा, चिड़चिड़ापन आना
पीलिया, मुँहासे ,गैस और एसिडिटी मिर्गी, एग्जीम
थायराइड, डायबिटीज, जोड़ों का दर्द, लिवर समस्या, किडनी समस्या, दिल के रोग, दिमाग के रोग, ऑल स्किन डिसीज,अनिद्रा, मंद दृष्टि, माइग्रेन, टिनिटस, बोलने के समस्या, खालित्य, मिर्गी, मनोरोग विकार, आवाज की कर्कशता, गंध न आने के समस्या, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, एपिस्टेक्सिस, बेहोशी, और कई बीमारियों में एक बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसका निवारक और उपचारात्मक पहलू पंचकर्म के अंतर्गत आता है। क्योंकि सभी जानते हैं कि हमारे शरीर का नाभि चक्र हमारे शरीर की सभी केंद्रीय नाडियों के साथ संबंध स्थापित करने का सबसे अहम रोल करता है।
अनुशंसित खुराक - सोने से पहले 4-5 बूंदें नाभि पर डालकर 1 मिनट के लिए क्लॉक वाइज डायरेक्शन में मसाज करें
पुराने समस्याओं के लिए - 100 दिन तक इसका प्रयोग लगातार करें।
घर बैठे मंगवाने के लिए संपर्क करें
रिटेल,होलसेल में भी

पूरा कोर्स 3 महीने का
मात्रा 3 बोतल 120/ ml
सेवा शुल्क ₹ 800/-

आप चाहें तो 1महीने के लिए
ट्रायल पैक मात्रा 1 बोतल 30ml
सेवा शुल्क ₹ 300/-
जिसका कोरियर चार्ज भी हमारी ट्रस्ट वहन करेगी।

नाभी अमृत मंगवाने के लिये WhatsApp मेसेज के माध्यम से....
✅अपना नाम,
✅पूरा पता, तथा फोन नंबर
✅पिन कोड

विशेष..
जानकारी के लिए या तो फोन करें या फिर हमें व्हाट्सएप करें !
मनहरदीप
प्राकृतिक चिकित्सक
ग्राम व पोस्ट दूधली डोईवाला देहरादून उत्तराखंड पिनकोड 248140

09548652962

आयुर्वेद में जिसे घरण या नाभि गिरना कहते हैं, एलोपैथी इस बात को कभी समझ ही नहीं पाई और इसे एक नाम दे दिया इरिटेबल बॉवेल ...
26/05/2024

आयुर्वेद में जिसे घरण या नाभि गिरना कहते हैं, एलोपैथी इस बात को कभी समझ ही नहीं पाई और इसे एक नाम दे दिया इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS), जिसका इलाज उनके पास नहीं है पेट से संबंधित समस्त रोगों अथवा

बी.पी. & शुगर की गोलियाँ आपको करती हैं किडनी फेलियर जैसे रोगों से ग्रसित ! किडनी फेल, लीवर फेल, कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, शुगर, बी.पी, जोड़ों का दर्द जैसे किसी भी रोग को आयुर्वेद की सहायता से रिवर्स किया जा सकता है|
अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान है तो

अभी कॉल करें: 9548652962📞

डॉ मनहरदीप
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय
दूधली डोईवाला देहरादून उत्तराखंड

खूनी बवासीर आज के समय में एक आम बिमारी है। ये मौसम के बदलने से  या पेट की गर्मी से और आज कल के हमारे खान पान के कारण आम ...
24/05/2024

खूनी बवासीर आज के समय में एक आम बिमारी है। ये मौसम के बदलने से या पेट की गर्मी से और आज कल के हमारे खान पान के कारण आम समस्या हो गई है |

पाइल्स होने का खतरा ढलती उम्र के साथ बढ़ जाता है।
हमेशा ऐसा नहीं होता है ।स्टूल पास करते समय एनस पर प्रेशर होने की वजह से बवासीर की समस्या होती है। यह प्रेशर कई कारणों से हो सकता है। इसमें डायरिया, कब्ज और प्रेगनेंसी संबंधित चीजे हो सकती हैं।

आज ही समाधान पाएं!

प्राकृतिक चिकित्साक
मनहरदीप
ग्राम व पोस्ट दूधली वाय डोईवाला देहरादून उत्तराखंड

📞 संपर्क करें: +91-9548653962
बिना आपरेशन इसका ईलाज शत-प्रतिशत किया जाता है।

पाइल्स होने का खतरा ढलती उम्र के साथ बढ़ जाता है।हमेशा ऐसा नहीं होता है ।स्टूल पास करते समय एनस पर प्रेशर होने की वजह से...
19/05/2024

पाइल्स होने का खतरा ढलती उम्र के साथ बढ़ जाता है।
हमेशा ऐसा नहीं होता है ।स्टूल पास करते समय एनस पर प्रेशर होने की वजह से बवासीर की समस्या होती है। यह प्रेशर कई कारणों से हो सकता है। इसमें डायरिया, कब्ज और प्रेगनेंसी संबंधित चीजे हो सकती हैं।

आज ही समाधान पाएं!

प्राकृतिक चिकित्साक
मनहरदीप

📞 संपर्क करें: +91-9548653962

Address

ग्राम व पोस्ट। दूधली बाया डोईवाला देहरादून उत्तराखंड
Dehra Dun
248140

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category