Manuj arora

Manuj arora we talk only development
not policies ...
Education .. Health .. Employment

jai uttrakhand ...

14/02/2017
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ...
26/01/2017

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।

भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद माननीय अजय भट्ट जी जिंदाबाद माननीय देवेंदर सिंह बिष्ट जी जिंदाबाद ।।।
06/10/2016

भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद
माननीय अजय भट्ट जी जिंदाबाद
माननीय देवेंदर सिंह बिष्ट जी जिंदाबाद ।।।

09/11/2015

सभी प्रदेश वासियो को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनये ।।।

17/08/2015

महत्तपूर्ण सूचनाएँ:-
1- बी.ए., बी.एस.सी. और बी.कॉम. 2nd व 3rd year के
प्रवेश की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।
2- बी.एस.सी. 3rd year के प्रवेश इंटरनेट की मार्कशीट से
chemistry department में 18 अगस्त तक होंगे।
3- सोमवार से सभी कक्षाओं के Id कार्ड मिलने शुरू हो रहे हैं
id कार्ड के लिए green slip व बैंक चालान की कॉलेज
कापि साथ में जरूर लाएं ।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करें।
वंदना रावत
उपाध्यक्ष पद हेतु
डी.ए.पीजी कॉलेज
देहरादून
9568773939
8445204399
7060189196

1st Merit....May I Help U Regarding Admission"Vandana Rawat" for Vice President"Dav Pg College" Dehradun9568773939
08/08/2015

1st Merit....
May I Help U Regarding Admission
"Vandana Rawat" for Vice President
"Dav Pg College" Dehradun
9568773939

28/03/2015

RaM jin ka Name hai...
Ayodhaya jin ka Dhaam hai...
Aise Raghunandan ko...
Hamara Pranam hai.....
Aap ke aur aap ke parivaar ko Ram Navmi ki hardik subhkamnaye.....
Admin@ Sudhir kumar...

20/03/2015

एक नेता जी की बीवी का r**e हो रहा था तो वो
नेता जी भागकर अंदर गए और चरखा उठा लाये और
चलाने लगे बीवी को गुस्सा आया और वो चिल्लाई
तुम पागल हो क्या ये गुंडा मेरा r**e कर रहा है और
तुम चरखा चला रहे हो??? तो पति बोला चरखे से तो
अंग्रेज भाग गए फिर ये किस खेत की मूली है ये भी
भाग जाएगा ये कहकर नेता जी चरखा और जोर से
चलाने लगे जब तक वो गुंडा उस नारी के साथ और
ज्यादा बदतमीजी करता रहा बीवी रोती हुई गुस्से
में पति से बोली छोडो ये चरखा और pls मुझे बचाओ
ये सुनकर पति ने चरखा side में पटका और उठकर
बलात्कारी के निकट गया और पूरी विनम्रता से
बोला मेरी पत्नी को छोड़ दीजिये इतना सुनते ही
उस गुंडे ने पति के एक खेंचके झाँपट मार दिया तो
पति ने दूसरा गाल आगे कर दिया और फिर बोला pls
मेरी बीवी को छोड़ दीजिये उस गुंडे ने दूसरे गाल
पे भी एक कसके झाँपट मार दिया पति बेहोश हो गया
इतने में एक भगत सिंह नाम का वीर वंहा से गुजरा
उसने जब चीख पुकार सुनी तो वो अंदर गया और उस
महिला को बचाने के लिए गुंडे से भिड़ गया और
आखिर में उस गुंडे को भगा दिया उस औरत ने भगत
सिंह को धन्यवाद दिया और वो शेर चुपचाप वंहा से
निकल पाता उससे पहले ही शोर सुनकर पुलिस वंहा
पहुंची तो पत्नी ने सारा क्रेडिट अपने पति को दे
दिया और दोनों लाल गाल बहादुरी के सबूत के
आधार पे पति ने दिखा दिए पुलिस ने उस पति को
वीरता चक्र दिया और भगत सिंह को पकड़ के गुंडा
गर्दी करने के आरोप में जेल में डाल दिया

08/03/2015

आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है ,
सभी महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें ।
आज सब बंदे "देवी " यानि कल तक जिसे
छमिया या सिटी बजाकर छेड़ा करते थे आज
महिला दिवस पर उनकी इज्जत में
लंबा चौड़ा भाषण देंगे ,, इज्जत
भी ऐसी कि मानो भगवान ने सिर्फ
उनको ही महिला का सम्मान
करना सिखाया बाकी तो सब भोंदू है ।
कैसी मानसिकता है ,,, 365 दिन में 1 दिन
महिला दिवस पर ही महिलाओ कि इज्जत के बारे
में नारी सम्मान की बड़ी बड़ी बाते करते है ... पूरे
साल में सिर्फ एक ही दिन ??????
ऐसी मानसिकता क्यूँ ?
अपनी माँ ,बहन ,बेटियों की इज्जत के लिए ये
एक दिन नहीं हर दिन को महिला दिवस मान कर
सब महिलाओ की रक्षा का प्रण ले , जो हम
अपनी बहन ,माता , बेटी के साथ नहीं होने
देना चाहते , वो किसी और की माँ बहन,बेटी के
साथ भी ना करे व ना होने दे ।
वेदों में कहा है ,
जहां नारी की पूजा होती वहाँ भगवान बसते
है ....
इस युग में पूजा तो पता नहीं ,सम्मान दे दे
वही बड़ी बात होगी ॥
नारी का जो करे अपमान, जान उसे नर पशु
समान,
हर आँगन की शोभा न्यारी, नारी से ही बसे
दुनिया सारी,

मित्रो.. यह पहाड़ की वास्तविकता है कि पहाड़ से नौजवानपुरुष रोजी -रोटी की तलाश में पलायन कर चुके हैं । घरों मेंरह गए है स...
04/02/2015

मित्रो.. यह पहाड़ की वास्तविकता है कि पहाड़ से नौजवान
पुरुष रोजी -रोटी की तलाश में पलायन कर चुके हैं । घरों में
रह गए है सिर्फ बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं | इस स्थिति में
हल जोतना महिलाओं की मज़बूरी बन गई है | कही कही पर
तो हमारी माँ बहने खुद भी बैल बनने को तैयार है यह
वही पहाड़ है ,जहाँ एक ज़माने में महिलाएं हल
लगाना तो दूर , हल के हत्थे पर भी हाथ नहीं लगाती थीं |
अहा ! क्या बात है ? | " अभी दो , आज दो , उत्तराखंड
राज्य दो " कहने वाले लोग कहाँ होगें आज ?

1 like to banta hai......
28/01/2015

1 like to banta hai......

माननीय हिन्दू हृदय सम्राटस्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे अमर रहें जय शिवसेना जय युवासेना जय भारत जय उत्तराखंड
08/01/2015

माननीय हिन्दू हृदय सम्राट
स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे अमर रहें
जय शिवसेना जय युवासेना
जय भारत जय उत्तराखंड

Address

Tilak Road Near (bindal) Dehradun Uttrakhand
Dehra Dun
248001

Telephone

+918532887868

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manuj arora posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Manuj arora:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram