30/04/2023
रायवाला में अरविंदो आश्रम का भव्य स्वरूप देखकर मन हर्षित हुआ वहां की शांति और सौंदर्य से वनाच्छादित क्षेत्र साथ ही गंगा जी की शीतलता वातावरण मे अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है महान विभूतियां अपने पीछे कितना ह्रदय स्पर्शी मलायका संचार करती हैं यह वहां जाकर ही पता चलता है प्रत्यक्षण किम् प्रमाणम यह सिद्ध हो जाता है साथ ही वहां के व्यवस्थापक ओं का परिश्रम और एकाग्रता भी बधाई के पात्र है उस स्थान में वही तो प्राण प्रतिष्ठा करते हैं जो उसके संचालक होते हैं ऊर्जा को सही मार्ग पर किस प्रकार अलौकिक रूप दिया जाता है यह वही जाकर पता चलता है