Bhagya darshan jyotish anusandhan kendra

Bhagya darshan jyotish anusandhan kendra With this page we will provide solution of problems related to astrology.

Contact Us - 9870808496, 8171720693Message us on whatsapp!!
18/10/2024

Contact Us - 9870808496, 8171720693
Message us on whatsapp!!

विदेश यात्रा को सफल करने के लिए करें सटीक उपाय💐 ✍️अगर आपने अभी तक हमारा पेज लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि जीवन...
17/10/2024

विदेश यात्रा को सफल करने के लिए करें सटीक उपाय💐
✍️अगर आपने अभी तक हमारा पेज लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि जीवन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी आप तक पहुंच सकें
विदेश यात्रा को सफल करने के लिए करें यह सटीक उपाय
आज का समय हो या प्राचीन समय हो
प्रायः हर दूसरे व्यक्ति के मन में हमेशा विदेश यात्रा की लालसा रहती है चाहे वह रोजगार को लेकर हो चाहे बिजनेस को लेकर हो या मन में विदेश में पढ़ाई को लेकर पढ़ाई करने के बाद विदेश में रहकर पैसा कमाने वहीं पर स्थाई होने के लिए हमेशा व्यक्ति के मन में विचार चलता रहता है कि विदेश यात्रा होगी या नहीं यदि होगी तो कब तक होगी मैं स्थाई हो पाऊंगा मैं अपने परिवार के लिए कुछ अच्छा कर पाऊंगा कि नहीं इसी समस्या को लेकर कितने ही लोग हमारे पास आते हैं और बताते हैं कि हमने विदेश यात्रा के लिए न जाने कितने उपाय कर लिए हैं और कोई सफलता हाथ नहीं लगी और कुछ व्यक्ति तो ऐसे होते हैं कितने ही उपाय करने के बाद हार मान कर बैठ जाते हैं लेकिन कुछ व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होते हैं वह अपने कार्य में निरंतर लगे रहते हैं और जो व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होते हैं उनको एक दिन सफलता भी आवश्यक प्राप्त होती है इसी कारण कुछ लोग व्यक्तियों के कहने पर हम यहां सरल एवं परीक्षित उपाय लिख रहे हैं व्यक्ति अगर विश्वास के साथ इन उपायों को करेगा सफलता भी ईश्वर की कृपया से उसे अवश्य प्राप्त होगी यह उपाय सफल एवं परीक्षित उपाय हैं जिन व्यक्तियों ने इन उपायों को किया है उनकी मनोकामना आवश्यक पूर्ण हुई है हमारी सलाह एक और है कि आपके पास अगर जन्मपत्री है तो उसको किसी अच्छे ज्योतिर्विद के द्वारा कुंडली का विश्लेषण अवश्य कारायें ताकि आप जान पाए कि आपकी कुंडली में विदेश यात्रा योग है और कब तक है या कैसे प्रबल हो सकता है
अगर आप विदेश यात्रा की इच्छा रखते हैं और इस को सफल करना चाहते हैं और विदेश में अच्छी नौकरी रोजगार पाना चाहते हैं तो यह उपाय जरूर करें
{1}सबसे पहले सुबह उठ कर नहा धोकर तांबे के लोटे में लाल मिर्च पाउडर मसूरी की दाल 11 दाने गेहूं के और एक गुड़ की डली डालकर सूर्य नारायण को अर्घ दें
{2} शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार के दिन किसी नदी किनारे पर जाकर जहां पर नाव चलती हो आपको नाव में बैठकर दूसरे छोर पर जाकर 19:00 मिनट तक रहकर वापिस आ जाना है
{3} एक रोटी सुबह प्रथम देसी घी लगाकर उसके ऊपर 11 दाने चने के भुने हुए एक गुड़ की डली रखकर रोल बनाकर गाय को खिलाएं यह उपाय सफलता मिलने तक निरंतर करते रहें
{4} रात्रि के समय सफेद वस्तु का प्रयोग ना करें जब तक आप को सफलता ने मिले सभी उपाय 41 दिन करें
और अगर आपके पास जन्मपत्रिका है तो उसे जरूर चेक कराएं जिससे विदेश यात्रा योग है कि नहीं पता किया जा सके
{5} शुक्ल पक्ष के मंगलवार या शनिवार के दिन एक एक छोटी कांच की शीशी में शहद भरकर यह मंत्र तीन बार पढ़कर किसी एकांत स्थान भूमि में गड्ढा खोदकर गाड देवें - मंत्र ॐ भूमि पुत्राय नमः, ॐ भूमि नंदनाय नमः, ॐ सर्व काम फल प्रदाय नमः मंत्र पढ़ने के बाद शुद्ध जल का छोटा तीन बार देवें
{6} शनिवार के दिन कौवे का अगर पंख गिरा हुआ मिल जाए उसको उठा कर ले आए जब तक आपको विदेश यात्रा में सफलता न मिले तब तक उसे अपने पास रखें
{7} जब आप विदेश यात्रा का कार्य आरंभ करें उससे पहले लक्ष्मण बूटी की जड़ चांदी के ताबीज में भरकर पुष्य नक्षत्र में अपने गले में धारण करें सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी
{8} किसी पतंग उड़ाने वाले बच्चों को रविवार एवं मंगलवार के दिन पीले एवं लाल कलर की आठ पतंग एवं कुछ डोरा अवश्य भेंट में दें
{9} कोई बुजुर्ग व्यक्ति आपके आस पास कोई सफर करना चाहता है जो कहीं आसपास जाना चाहता हो तो उसे अपने पैसों से टिकट खरीद कर अवश्य दें ऐसा करने से आपके विदेश यात्रा योग प्रबल हो जाएंगे
किसी भी जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
भाग्य दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र
संपर्क नंबर:-9870808496-8171720693

09/10/2024

विजयदशमी पर करें दुर्भाग्य नाशक सटीक उपाय💐
✍️आपने अभी तक अगर हमारा पेज लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान आप तक पहुंच सके पोस्ट लाइक शेयर जरूर करें
यदि किसी व्यक्ति का काम नहीं चल रहा हो दुकानदारी ठप हो गई हो सभी कारोबार बंद हो गए हो कारोबार की वजह से व्यक्ति कर्ज में डूब गया हो घर के सभी व्यक्ति एक दूसरे के शत्रु बन गए हो और परेशानी ने व्यक्ति को चारों ओर से घेर लिया हो और लाख उपाय करने के बाद भी किसी प्रकार का कोई फल प्राप्त न हो रहा हो और हर दिन नई-नई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हो
व्यक्ति अगर हर प्रकार से निराश हो गया हो कोई भी उपाय काम ना कर रहा हो तब इस उपाय को करना बहुत लाभकारी होगा और मनुष्य हर परिस्थितियों से निकल जाएगा हर प्रकार का दुर्भाग्य मनुष्य को छोड़कर के भाग जाएगा आस्था और विश्वास करके एक बार इस उपाय को अवश्य करें
वैसे तो इस उपाय को शनिवार के प्रथम शुक्ल पक्ष में कभी भी कर सकते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस उपाय को विजयदशमी के दिन करता है तो इसका महत्व 100 गुना अधिक हो जाता है
(1) सात स्वाहा के लड्डू ( राख )
(2) सात लाल मिर्च डंडी वाली
(3) सात मीठे पुडे आटे और गुड़ के
(4) सात लाल रंग की चूड़ी
(5) 70 ग्राम गुलाल
(6) सात लौंग
(7) सात इलायची
(8) सात सुपारी
(9) 7 पान के पत्ते
(10) एक लगा हुआ मीठा पान
(11) सात छुहारे
(12) सात नींबू
(13) सात लोहे की कील
(14) सात कच्चे कोयले
(15) एक जटा वाला नारियल
(16) एक कांच का गिलास
(17) सात बतासे
(18) सात काली कोठी
(19) सात कपूर की टिकिया
(20) एक चौमुखा आटे का दीपक
(21) दो सरसों के तेल में शनि हुई बत्तियां
यह सभी सामान तैयार करते समय किसी से बातचीत नहीं करनी है यह सभी सामान किसी बड़ी पत्तल में रखकर शनिवार रात्रि के समय किसी सुनसान जगह पर जाकर पत्तल जमीन पर रखकर दीपक के अंदर बत्ती लगाकर जला दें और बैठकर हाथ जोड़कर ऐसा कहें हे दुर्भाग्य आज मैं तुम्हें यहां छोड़कर जा रहा हूंँ अब कभी भी जीवन में मेरा पीछा मत करना और दुर्भाग्य हमेशा के लिए यहां रहे और सौभाग्य मेरे साथ चले ऐसा कहकर वहां से चले आए यह कार्य करते हुए आपको कोई ना देखें रास्ते में जाते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है और ना ही किसी से बातचीत करनी है सीधे अपने घर आकर मुंह हाथ धो धोकर कुछ मीठा ग्रहण करें
इस उपाय को धैर्य शांति आस्था के साथ किया जाए तो ईश्वर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे और दुर्भाग्य आपका साथ छोड़ देगा किसी भी जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं भाग्य दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र

With this page we will provide solution of problems related to astrology.

विजयदशमी पर करें दुर्भाग्य  नाशक सटीक उपाय💐 ✍️आपने अभी तक अगर हमारा पेज लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम जीवन ...
09/10/2024

विजयदशमी पर करें दुर्भाग्य नाशक सटीक उपाय💐
✍️आपने अभी तक अगर हमारा पेज लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान आप तक पहुंच सके पोस्ट लाइक शेयर जरूर करें
यदि किसी व्यक्ति का काम नहीं चल रहा हो दुकानदारी ठप हो गई हो सभी कारोबार बंद हो गए हो कारोबार की वजह से व्यक्ति कर्ज में डूब गया हो घर के सभी व्यक्ति एक दूसरे के शत्रु बन गए हो और परेशानी ने व्यक्ति को चारों ओर से घेर लिया हो और लाख उपाय करने के बाद भी किसी प्रकार का कोई फल प्राप्त न हो रहा हो और हर दिन नई-नई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हो
व्यक्ति अगर हर प्रकार से निराश हो गया हो कोई भी उपाय काम ना कर रहा हो तब इस उपाय को करना बहुत लाभकारी होगा और मनुष्य हर परिस्थितियों से निकल जाएगा हर प्रकार का दुर्भाग्य मनुष्य को छोड़कर के भाग जाएगा आस्था और विश्वास करके एक बार इस उपाय को अवश्य करें
वैसे तो इस उपाय को शनिवार के प्रथम शुक्ल पक्ष में कभी भी कर सकते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस उपाय को विजयदशमी के दिन करता है तो इसका महत्व 100 गुना अधिक हो जाता है
(1) सात स्वाहा के लड्डू ( राख )
(2) सात लाल मिर्च डंडी वाली
(3) सात मीठे पुडे आटे और गुड़ के
(4) सात लाल रंग की चूड़ी
(5) 70 ग्राम गुलाल
(6) सात लौंग
(7) सात इलायची
(8) सात सुपारी
(9) 7 पान के पत्ते
(10) एक लगा हुआ मीठा पान
(11) सात छुहारे
(12) सात नींबू
(13) सात लोहे की कील
(14) सात कच्चे कोयले
(15) एक जटा वाला नारियल
(16) एक कांच का गिलास
(17) सात बतासे
(18) सात काली कोठी
(19) सात कपूर की टिकिया
(20) एक चौमुखा आटे का दीपक
(21) दो सरसों के तेल में शनि हुई बत्तियां
यह सभी सामान तैयार करते समय किसी से बातचीत नहीं करनी है यह सभी सामान किसी बड़ी पत्तल में रखकर शनिवार रात्रि के समय किसी सुनसान जगह पर जाकर पत्तल जमीन पर रखकर दीपक के अंदर बत्ती लगाकर जला दें और बैठकर हाथ जोड़कर ऐसा कहें हे दुर्भाग्य आज मैं तुम्हें यहां छोड़कर जा रहा हूंँ अब कभी भी जीवन में मेरा पीछा मत करना और दुर्भाग्य हमेशा के लिए यहां रहे और सौभाग्य मेरे साथ चले ऐसा कहकर वहां से चले आए यह कार्य करते हुए आपको कोई ना देखें रास्ते में जाते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है और ना ही किसी से बातचीत करनी है सीधे अपने घर आकर मुंह हाथ धो धोकर कुछ मीठा ग्रहण करें
इस उपाय को धैर्य शांति आस्था के साथ किया जाए तो ईश्वर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे और दुर्भाग्य आपका साथ छोड़ देगा किसी भी जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं भाग्य दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र देहरादून📲-8171720693-9870808496

आप अगर नवरात्रि मे चाहते है माँ दुर्गा की असीम कृपा तो करें यह सटीक उपाय****✍️हम यहां आप को श्री दुर्गा मां की असीम कृपा...
05/10/2024

आप अगर नवरात्रि मे चाहते है माँ दुर्गा की असीम कृपा तो करें यह सटीक उपाय****✍️
हम यहां आप को श्री दुर्गा मां की असीम कृपा के ऊपर प्राप्त हो ऐसा सटीक उपाय बता रहे है जिसको करने मात्र ही आप बडे -बडे बिगडे काम बना सकते है
आप को करना है कि हम यहां कुछ सामग्री का उल्लेख कर रहे है जो आप को किसी पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जायेगी
उपाय -1
(१)गुगल (२)लोबान(३)लौंग(४)इलायची(५)पलाश के फूल(६)कुलंजा(७)नाग केसर(८)कमलगट्ठा(९)दीवार(१०)नागरमोथा(११)लालचन्दन(१२)सफेद चन्दन (१३)लाजवन्ती (१४) लोध(१५)कुट(१६)जठमासी(१७)पीली सरसो(१८)चमेली फूल(१९)जौं(२०)गूलाब फूल (२१)गूलाबपत्ती

सभी सामग्री २०-२० ग्राम लेनी है सभी सामग्री पीस लेनी है इसी सामग्री के अन्दर ५०० ग्राम हवन सामग्री मिला ले और इस मंत्र के द्वारा प्रतिदिन एक माला हवन करे नवमी वाले दिन कन्या जमा कर हवन की जो स्वाह (राख) है उसे छान कर लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल या अपने घर के ईशान कोण में टांग दे में फिर इसका चमत्कार देखे
मन्त्र ॐ हरि त्रिपुर हर भवानी बाला राजा प्रजा मोहिनी सर्व शत्रु विंध्यवासिनी मम चिन्तम फलमं देही देही भुवनेश्वरी स्वाहा
उपाय -2
(1) सफेद गुंजा 11 पीस
(2) नागकेसर 11 पीस
(3) पीली सरसों 11 ग्राम
(4) कमलगट्टे 11 पीस
(5) चांदी का एक चौकोर टुकड़ा
(6) कांच की एक सीसी
सभी सामग्री को लेकर इस मंत्र के द्वारा 1100 बार सिद्ध कर कांच की शीशी में डालकर विजयदशमी के दिन सीसी को ऊपर से बंद करके सीसी को अपनी तिजोरी में रखने से कभी भी धन का अभाव नहीं रहता मां लक्ष्मी की कृपया आप पर बनी रहती है
मंत्र:-ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं धनं मम देहि देहि स्वाहा:
उपाय-3
(1) सफेद गुंजा 11 दाने
(2) हरसिंगार की जड़ का छोटा टुकड़ा
(3) भटकटैया की जड़
(4) नागकेसर 11 दाने
(5) अमलतास का छोटा फल
(6) काली कौड़ी 11 दाने
(7) हल्दी की गांठ 11 दाने
सभी सामग्री पीले रंग की पोटली में बांधकर शरद नवरात्रि में पूजा स्थान में मां भगवती के सामने रखकर पूजा करते रहे अष्टमी या विजयदशमी पर पोटली उठाकर अपने व्यापार स्थल या अपनी तिजोरी में रख दें ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा और और लाभ की आशा अधिक हो जाएगी और जीवन में धन की परेशानी नहीं रहेगी
यह उपाय परीक्षित एवं फलित उपाय हैं श्रद्धा और विश्वास के साथ किए जाएं तो मां भगवती इसका फल आपको अवश्य देगी इसमें कोई संशय नहीं है

💐💐💐💐💐आप अगर नवरात्रि में चाहते है माँ दुर्गा की असीम कृपा तो करें यह सटीक उपाय***********✍️✍️✍️अगर आपने हमारा पेज लाइक न...
05/10/2024

💐💐💐💐💐आप अगर नवरात्रि में चाहते है माँ दुर्गा की असीम कृपा तो करें यह सटीक उपाय***********✍️✍️✍️
अगर आपने हमारा पेज लाइक नहीं किया तो जल्द करें ताकि हम जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान आप तक पोस्ट कर सके
माँ दुर्गा की कृपा कैसे प्राप्त करें*****🙌
जगत जननी श्री माँ दुर्गा श्री महालक्ष्मी श्री महा सरस्वती और श्री महा काली आदि तीनो शक्तियों का केन्द्रित स्वरूप है जगत जननी श्री माँ दुर्गा का ध्यान-पूजा और जाप करने मात्र से साधको के शारीरिक मानसिकआर्थिक भौतिक आदि सम्पूर्ण संकटो का नाश हो जाता है श्री माँ दुर्गा का पूजन एक वर्ष मे वैसे तो तीन महीने के अन्तर से चार बार किया जाता है जैसे कि(१)चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक(२)अषाढ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक इन चारो मे से नवरात्रि तो प्रकट और दो नवत्रि गुप्त है जैसे कि(१)चैत्र शुक्ला नवरात्रि तथा (२)अश्विनशुक्ला नवरात्रि ये दोनो छै: छै: महीने के अन्तर से एक वर्ष मे दो बर पूजी जाती है और प्रकट है और समस्त प्राणियों के लिये मानिनीय है और बाकी के दो नव रात्री (१)अाषाढ शुक्ल पक्ष नवरात्रि तथा(२)पौष शुक्ला नव रात्रि ये दोनो नवरात्रि गुप्त है इसी लिये भक्तजन चैत्र शुक्ल नवरात्रि मे और अश्विन शुक्ला नवरात्रि मे श्री दुर्गा माँ की पूजा पाठऔर नौ दिनतक उपवास करके श्री दुर्गा माँ को प्रसन्न करते हैऔर उनकी कृप्या प्राप्त करके अपने बिगडे अनेकानेक कार्यो की निर्विंध्नतापूर्वक पूर्ण करते है गुप्त नवरात्रि केवल साधक लोग ही करते है क्योंकि इनको हर प्राणी नही जानता है यही कारण है कि श्री दुर्गा माँ का पूजन प्रकट और गुप्त रीति दोनो प्रकार से उल्लेखित किया गया है
हम यहां आप को श्री दुर्गा मां की असीम कृपा के ऊपर प्राप्त हो ऐसा सटीक उपाय बता रहे है जिसको करने मात्र ही आप बडे -बडे बिगडे काम बना सकते है
आप को करना है कि हम यहां कुछ सामग्री का उल्लेख कर रहे है जो आप को किसी पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जायेगी
उपाय -1
(१)गुगल (२)लोबान(३)लौंग(४)इलायची(५)पलाश के फूल(६)कुलंजा(७)नाग केसर(८)कमलगट्ठा(९)दीवार(१०)नागरमोथा(११)लालचन्दन(१२)सफेद चन्दन (१३)लाजवन्ती (१४) लोध(१५)कुट(१६)जठमासी(१७)पीली सरसो(१८)चमेली फूल(१९)जौं(२०)गूलाब फूल (२१)गूलाबपत्ती

सभी सामग्री २०-२० ग्राम लेनी है सभी सामग्री पीस लेनी है इसी सामग्री के अन्दर ५०० ग्राम हवन सामग्री मिला ले और इस मंत्र के द्वारा प्रतिदिन एक माला हवन करे नवमी वाले दिन कन्या जमा कर हवन की जो स्वाह (राख) है उसे छान कर लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल या अपने घर के ईशान कोण में टांग दे में फिर इसका चमत्कार देखे
मन्त्र ॐ हरि त्रिपुर हर भवानी बाला राजा प्रजा मोहिनी सर्व शत्रु विंध्यवासिनी मम चिन्तम फलमं देही देही भुवनेश्वरी स्वाहा
उपाय -2
(1) सफेद गुंजा 11 पीस
(2) नागकेसर 11 पीस
(3) पीली सरसों 11 ग्राम
(4) कमलगट्टे 11 पीस
(5) चांदी का एक चौकोर टुकड़ा
(6) कांच की एक सीसी
सभी सामग्री को लेकर इस मंत्र के द्वारा 1100 बार सिद्ध कर कांच की शीशी में डालकर विजयदशमी के दिन सीसी को ऊपर से बंद करके सीसी को अपनी तिजोरी में रखने से कभी भी धन का अभाव नहीं रहता मां लक्ष्मी की कृपया आप पर बनी रहती है
मंत्र:-ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं धनं मम देहि देहि स्वाहा:
उपाय-3
(1) सफेद गुंजा 11 दाने
(2) हरसिंगार की जड़ का छोटा टुकड़ा
(3) भटकटैया की जड़
(4) नागकेसर 11 दाने
(5) अमलतास का छोटा फल
(6) काली कौड़ी 11 दाने
(7) हल्दी की गांठ 11 दाने
सभी सामग्री पीले रंग की पोटली में बांधकर शरद नवरात्रि में पूजा स्थान में मां भगवती के सामने रखकर पूजा करते रहे अष्टमी या विजयदशमी पर पोटली उठाकर अपने व्यापार स्थल या अपनी तिजोरी में रख दें ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा और और लाभ की आशा अधिक हो जाएगी और जीवन में धन की परेशानी नहीं रहेगी
यह उपाय परीक्षित एवं फलित उपाय हैं श्रद्धा और विश्वास के साथ किए जाएं तो मां भगवती इसका फल आपको अवश्य देगी इसमें कोई संशय नहीं है

वृश्चिक लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌞  आपने हमारा पेज अगर लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम और जान...
15/12/2023

वृश्चिक लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌞
आपने हमारा पेज अगर लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम और जानकारी आप तक पहुंचा सकें किसी भी जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप पर जानकारी ले सकते हैं ✍️ वृश्चिक लग्न में पैदा होने वाले जातक सुंदर परिश्रमी आत्मविश्वासी साहसी शंकालु स्वेच्छा चारी आतंककारी नीतिज्ञ गुड विद्याओं का ज्ञाता होता है ऐसा व्यक्ति मितव्ययी एवं संग्रह करने में चतुर होता है यदि लग्न पाप ग्रह से ग्रस्त हो तो जातक झगड़ालू दूसरों का माल चुराने वाला असंयमी कुतिचारी निर्दयी अपराधी तथा गुप्त रूप से दुष्कर्म करने वाला होता है बड़े होकर यह व्यक्ति पुलिस अधिकारी राजनीतिक ठग इंजीनियर खनिज विशेषज्ञ दंत विशेषज्ञ बनते हैं इनको छाती कठं अथवा गर्मी या वायु संबंधी एवं बवासीर आदि गुप्त रोग होने की संभावना रहती है इनके लिए सूर्य चंद्रमा मंगल बृहस्पति शुभ बुध शुक्र अशुभ होते हैं इनका भाग्य उदय 22,24,28,32 वे वर्ष में होता है
भाग्य उदय के उपाय
1 लाल चंदन की माला हमेशा अपने कंठ में धारण करके रखें
2 पांच मंगलवार बंदरों को गुड़ चना खिलाएं
3 पांच रोटी का मीठा चूरमा बनाकर लाल वर्ण की गाय को खिलाएं यह उपाय पांच मंगलवार अवश्य करें

तुला लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌞 आपने हमारा पेज अभी तक अगर लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम और ...
08/12/2023

तुला लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌞
आपने हमारा पेज अभी तक अगर लाइक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए ताकि हम और जानकारी आप तक पहुंच सके पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक कमेंट जरुर करें 👍तुला लग्न में पैदा होने वाला जातक दुबला किंतु लंबा होता है सुंदर पर संचित तथा तीक्ष्ण बुद्धि वाला बुद्धि वाला होता है न्याय एवं शांतिप्रिया मध्यस्थता का कार्य करने में निपुण सत्य वक्त धार्मिक सुधारवादी दार्शनिक साधु स्वभाव लोकप्रिय बच्चों का विशेष स्नेही स्त्री कला नृत्य संगीत प्रेमी प्रतिष्ठित होता है इस लग्न के व्यक्ति न्यायाधीश वकील परामर्शदाता साहित्य प्रेमी कवि नीतिज्ञ तथा व्यापारी बनते हैं इनको गुर्दा मूत्र स्थल एवं कमर संबंधी रोगों की संभावना रहती है तुला लग्न का जातक शौकीन मिजाज एवं सौंदर्य के ऊपर बहुत ध्यान देता है इस लग्न वाले व्यक्ति खानपान एवं रहन-सहन पर बहुत ध्यान देता है इनके लिए शनि योगकारक बुध शुक्र शुभ सूर्य मंगल बृहस्पति अशुभ होते हैं इनका भाग्य उदय 24,25,32,33,35 वर्ष में होता है
भाग्य उदय के उपाय
1 कपड़ों के अंदर हमेशा चंदन इत्र लगाकर रखें
2 शुक्ल पक्ष शुक्रवार के दिन नौ कन्याओं को मीठी खीर खिलाएं यह उपाय पांच शुक्रवार अवश्य करें
3 गूलर वृक्ष की जड़ रेशम के सफेद दौर में बांधकर शुक्ल पक्ष शुक्रवार के दिन अपने गले में धारण करें
अधिक जानकारी आप whatsapp पर भी ले सकते हैं

कन्या लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌻🌻🌻🌻🌻 आपने अगर हमारा पेज अभी तक लाईक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए 👍ताकि ...
05/12/2023

कन्या लग्न में पैदा होने वाले व्यक्तियों के गुण🌻🌻🌻🌻🌻
आपने अगर हमारा पेज अभी तक लाईक नहीं किया है तो जल्द कर लीजिए 👍ताकि हम और जानकारी आप तक पहुंच सके ज्यादा जानकारी आप व्हाट्सएप पर भी ले सकते हैं✍️ कन्या लग्न में पैदा होने वाले जातक का कद छोटा कोमल शरीर तथा छोटे बाजू होते हैं कन्या लग्न के जातक का स्त्री स्वभाव होता है तथा यह लज्जाशील मधुर भाषी विचारशील धैर्यवान बुद्धि वाले गणितज्ञ तार्किक एवं साहित्य प्रेमी होते हैं कन्या लग्न वाले व्यक्ति की स्मरण शक्ति तेज होती है तथा यह सभी कार्य गुप्त रखते हैं इनमें आत्मविश्वास की कमी रहती है कन्या लग्न के व्यक्ति को हर कार्य को जल्द करने की इच्छा बनी रहती है बड़े होकर यह व्यक्ति गणितज्ञ पुस्तक विक्रेता सचिव दलाल साहित्यिक अध्यापक ज्योतिषी अथवा मनोवैज्ञानिक बन सकते हैं व्यापार की अपेक्षा इनको नौकरी में अधिक लाभ हो सकता है इनको पेट दांत एवं कान की बीमारियां हो सकती है बुध अगर पाप ग्रह के साथ ग्रस्त हो तो चर्म रोग होने की संभावना भी रहती है इनके लिए बुध, शुक्र, शुभ, चंद्रमा, मंगल,बृहस्पति, अशुभ होते हैं इनका भाग्य उदय16,22,25,32,33,35,36 वे वर्ष में होता है
भाग्य उदय के उपाय🌞
1 सवा सौ ग्राम साबुत हरी मूंग लेकर उबालकर एक चम्मच देसी घी एक चम्मच शक्कर मिलाकर कपिला गाय को खिलाएं यह उपाय पांच बुधवार आवश्यक करें
2 किसी शादीशुदा स्त्री को नौ हरी चूड़ी और एक हरा कपड़े का जोड़ा दान करें
3 शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार से शुरू कर सात बुधवार तक गणेश जी के ऊपर पत्ते वाली हरी मेहंदी चढ़ाय

Address

574, Bhandari Bagh Chowk, Lakhi Bagh
Dehra Dun
248001

Telephone

+919870808496

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagya darshan jyotish anusandhan kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhagya darshan jyotish anusandhan kendra:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram