Nursing Pharmacy Paramedical Organization : NPPO

Nursing Pharmacy Paramedical Organization : NPPO Welcome to the official page of Nursing Pharmacy Paramedical Organization (NPPO).

इस संगठन का प्रस्फुटन 90 के दशक के शुरुआती वर्षों में डा नीरज कुमार यादव तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दिनों में यह लोग अपने जिले तथा आसपास के जनपदों में लोगों की मदद किया करते थे। जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना तथा यदि कोई आसपास बीमार व्यक्ति रहता था तो उसको अस्पताल पहुंचाने से लेकर दवाइयां इत्यादि की व्यवस्था भी किया

करते थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, नीरज यादव के साथ काम करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती गई तथा कार्यक्षेत्र भी बढ़ता गया। यह लोग समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में भी अपने आपको संलिप्त करने लगे। सन् 2003 में नीरज यादव का चयन एमबीबीएस में हो गया, उसके बाद यह अनेक डॉक्टरों के संपर्क में आए और इन्होंने अपने सामाजिक कार्यों को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद(RSP) नाम का एक सामाजिक संगठन बनाया। यह संगठन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में समय और आवश्यकता के अनुसार काम करने लगा। इस संगठन की प्रतिष्ठा जैसे-जैसे समाज में बढ़ने लगी संगठन ने अपना विस्तार भी प्रारंभ कर दिया। वर्तमान समय में परिषद का केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में है। देश के लगभग सारे राज्यों में कार्यालय बन गए हैं या कुछ में बनने की प्रक्रिया चल रही है।

राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद(RSP) में एक मुख्य धड़ है तथा 11 शाखाएं हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (IMO)

2. राष्ट्रीय समाजसेवी छात्र परिषद (RSCP)

3. नर्सिंग फार्मेसी पैरामेडिकल संगठन (NPPO)

4. राष्ट्रीय समाजसेवी महिला परिषद (RSMP)

5. राष्ट्रीय समाजसेवी किसान परिषद (RSKP)

6. राष्ट्रीय समाजसेवी अधिवक्ता परिषद (RSAP)

7. समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारी परिषद (SPAP)

8. राष्ट्रीय समाजसेवी शिक्षक परिषद (RSSP)

9. समाजसेवी डिजिटल मीडिया परिषद (SDMP)

10. इंडियन इंजीनियर्स ऑर्गेनाइजेशन (IEO)

11. राष्ट्रीय समाजसेवी युवजन सभा (RSYS)


राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद(RSP) के लक्ष्य एवं उद्देश्य

1. महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लघु ग्राम उद्योग, गृह उद्योग की स्थापना करना एवं स्वयं सहायता समूह का गठन करना।

2. परिषद द्वारा गरीब अविवाहित युवतियों के विवाह सम्पन्न करने के लिए हर सम्भव प्रयास करना।

3. दहेज, छुआछुत, मद्यपान, दहेज प्रथा, निरक्षरता, बाल विवाह, बधुआ मजदूरी, वैश्यावृति जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जनजागरण एवं निवारण करना।

4. बाल मजदूर को मजदूरी से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए शिक्षण की व्यवस्था कर एक समृद्ध समाज बनाने का प्रयास करना तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा उनकी हर सम्भव मदद करना।

5. फिल्माकंन, निर्देशांकन, लेखांकन, नृत्यागंन का सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचार करना एवं करवाना।

6. बालक/बालिकाओं के विकास एवं उत्थान हेतु गायन, नृत्य तथा अभिनय का शिक्षण-प्रशिक्षण देना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना।

7. कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु जनता को जागरुक करने का प्रयास करना।

8. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य करना तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना।

9. समाज के विभिन्न वर्गो से निष्कासित तलाकशुदा, वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिलाओं, बाल-बालिकाओं के रख-रखाव एवं देख-रेख निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण, पुनर्वास की व्यवस्था संबंधित कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना।

10. राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग देना जैसे-परिवार कल्याण, महिला शिक्षा, वृक्षारोपण, साक्षरता मिशन, विकलांग कल्याण, पोलियों अभियान, परिवार नियोजन, जनसंख्या नियंत्रण, प्रौढ़ शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना।

11. संयुक्त राष्ट्रसंघ विकास योजना, केन्द्र एवं राज्य कौशल विकास प्रशिक्षण, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डिजिटल इण्डिया, यूनिसेफ द्वारा चलाई जा रही योजना का क्रियान्वयन करना तथा पंचायत राज प्रशिक्षण कार्यक्रमों को करने में सहयोग प्रदान करना।

12. समाज में व्याप्त बीमारियों जैसे-कैंसर, एड्स, टी0बी0, पोलियों, कुपोषण, मलेरिया, हृदय एवं मधुमेय रोग, तपेदिक, कुष्ठ रोग हैपीटाइटिस बी व संक्रामक बिमारियों से बचाने हेतु प्रचार-प्रसार करना।

13. विज्ञान, चिकित्सा एवं कृषि के क्षेत्र में शोध करना, गौ रक्षा, तथा चैरिटेबल स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना एवं टीकाकरण, मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु कार्य करना।

14. लोगों को अंगदान तथा रक्तदान के लिए समाज को प्रोत्साहित करना।

15. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार प्रसार, परिवार नियोजन, एवं परिवार कल्याण का प्रचार-प्रसार करना तथा निःशुल्क चिकित्सालयों, मेडिकल शिक्षण-प्रशिक्षण से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्रो की स्थापना, पुनर्वास केन्द्र, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों, नशा मुक्ति अभियान, नशा उन्मूलन व नेत्र जॉच शिविरों तथा आपरेशन शिविरों का आयोजन व एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना।

16. बालक/बालिकाओं के शैक्षिक विकास के लिए हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम से प्ले ग्रुप, नर्सरी, एल0के0जी0, यू0के0जी0, प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट विद्यालय और स्नातक-स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना तथा उसका संचालन करना।

17. समुदाय में पर्यावर्णीय-संस्कृति को आदर्श मानते हुए समाज का संवेदीकरण करना।

18. पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रदूषण नियंत्रण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं वृक्षारोपड़ कार्यक्रमों को बढ़ावा देना।

19. नवीन शिक्षा प्रणाली के अनुसार सभी विषयों एवं भाषाओं की समुचित व्यवस्था करना।

20. बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, कताई व माडलिंग, फैशन, डिजायनिंग, ब्यूटी पार्लर, खिलौना बनाना,मेंहदी, हाथ की कढ़ाई, फ्लावर मेंकिंग, गुलदस्ता डिजाइनिंग, जरदोजी, हैण्डीक्राफ्ट,एप्लीक एवं पैंच, मशीन से कढ़ाई, ज्वेलरी मेंकिंग, फैब्रिक पेंण्टिंग, ग्लास पेंण्टिंग, साफ्ट ट्वायज का निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।

21. बालक/बालिकाओं के लिए तकनीकी, प्रबंधन, योग, कृषि, व व्यवसायिक शिक्षा औद्योगिक शिक्षा एवं ग्रामोद्योगिक, प्रोद्योगिक शिक्षा का निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना व उसका संचालन करना।

22. बालक/बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर हार्डवेयर साफ्टवेयर प्रशिक्षण, इलेक्ट्रानिक संबंधी प्रशिक्षण केन्द्रो की स्थापना, हिन्दी अंग्रेजी टंकण, आशुलिपि, मोबाईल की जानकारी प्रदान करना व निःशुल्क शिक्षण/प्रशिक्षण की व्यवस्था करना एवं नये साफ्टवेयर का विकास करना तथा प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराना।

23. निर्धन, असहाय तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुस्तकीय सहायता तथा छात्रवृत्ति की सुविधायें उपलब्ध कराना।

24. बेरोजगार शिक्षित एवं दिव्यागों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए निःशुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना।

25. कृषि पैदावार को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के शिविर, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण कार्यशाला एवं आयोजन तथा उच्च कोटि के बीजों का प्रदर्शन करना।

26. जनमानस को ग्रामोद्योग से संबंधित सभी कार्यो को करने के लिए प्रोत्साहित करना।

27. समाज कल्याण विभाग तथा केन्द्रीय एवं राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड, सिप्सा, कपार्ट, नावार्ड, नरेगा, सिडवी, सूडा, डूडा, खेल मंत्रालय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग, ऑगनवाड़ी, बालवाड़ी, द्वारा संचालित बाल एवं महिला कल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना। ग्रामीण एवं कृषि उद्योग (कृषक से उद्यमी) प्रोद्योगिकी के अन्तर्गत उन्नत खेती, पशुपालन, पक्षी पालन, मशरूम की खेती, हैचरिंग, मुर्गीपालन, सुअर पालन, किचन गोर्डेनिंग, दुग्ध उत्पादन, डेरी, मत्स्य पालन, मौन पालन, रेशम कीट पालन, जलागम, जैविक खेती, जैविक खाद निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, कृषि अभियन्त्रण, ऊर्जा के विकेन्द्रित संसाधनों का प्रबंधन, प्रचार-प्रसार व निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।

28. हस्तशिल्प, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग से संबंधित कार्यों को करना।

29. ग्रामीण रोजगार एवं विकास कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, बागवानी, रेशम कीट पालन, दरी कालीन, मत्स्य पालन, कुटकुट पालन, मशरूम खेती जेस्टोफा पौधे, पुष्प, मधु मक्खी पालन, फलसंरक्षण, पिसा मसाला व विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देना व पापड़ अचार बनाने का प्रशिक्षण देना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना।

30. सभी प्रकार के शैक्षिक एवं मानसिक प्रतियोगिता कराने का प्रयास करना।

31. सभी प्रकार के खेलो को प्रोत्साहित करना और प्रतिभावान खिलाड़ियो को सही दिशा दिखलाने का प्रयास करना।

32. जल संरक्षण, गंगा प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा गंगा प्रदूषण रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास करना, भ्रष्टाचार के के विरूद्ध लोगों में जागरूकता पैदा करना।

33. प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की हर सम्भव मदद करना।

34. आयुर्वेदिक, एलोपैथिक दन्त चिकित्सा तथा होमियापैथिक का निःशुल्क तथा जनहित का कल्याण करना तथा खाद्य प्रसंस्करण हेतु निःशुल्क हर्बल शतरीठा, सत शैम्पू, जैसे अचार, मुरब्बा, बेकरी, स्नेक फूड आदि का प्रशिक्षण देना एवं समस्त कार्य का संचालन करना।

35. कैशलेश इण्डिया, डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया, किसान क्लब, महिला उद्यमिता विकास परियोजना आदि के तहत कार्य करना तथा इनके कार्यो को लेकर संस्था के माध्यम से कराना।

36. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करना तथा प्रचार प्रसार करना।

37. प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत-स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, सुकन्या समद्धि योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, नमामी गंगे योजना, स्मार्ट सिटी योजना, श्रमेव जयते योजना, मद्रा बैंक योजना, विश्व योग दिवस, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कषि बीमा योजना, इन्द्रधनुष, सेफ्टी टैंक लगवाना, गॉव गॉव शौचालय आदि कार्यक्रमो को करना तथा प्रचार-प्रसार करना।

38. भक्तो व जायरीन आदि को रहने एवं भोजन की उत्तम ब्यवस्था और हमारी संस्था के वाहन द्वारा प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण।

39. देश के किसी हिस्से में आई आपदा पर सहायता प्रदान करना तथा चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराना।

40. देश के शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम करना तथा उनके परिवारों को आर्थिक तथा हर प्रकार की सहायता प्रदान करना।

41. आपदा और युद्ध के समय देश की सेवा में चिकित्सा और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करना ताकि देश मजबूती के साथ संकट का सामना कर सके।

42. देश की तथा विश्व की जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करना।

43. विश्व के किसी भी हिस्से में शरणार्थी शिविर आयोजित करना ताकि वंचितों और पीड़ितों को सहायता मिल सके।

44. ऐसे सभी कार्य जिससे देश और विश्व के हर मानव जीव-जंतु तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी कार्य हो,उसे करना।



राष्ट्र सर्वोपरि
राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद
Rashtriya Samajsevi Parishad

Contact for Membership:-
91 96900 00203
www.rspimo.org
rspimo@gmail.com

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई (इटावा) में  10 दिसंबर 2022 एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स का राष्ट्रीय सम्मेलन पैर...
18/12/2022

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई (इटावा) में 10 दिसंबर 2022 एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स का राष्ट्रीय सम्मेलन पैरा कॉन -2022 का आयोजन सैफई विश्विद्यालय तथा राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद की चिकित्सा शाखा इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के सयुंक्त प्रयास से किया गया है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सैफ़ई विश्विद्यालय एवं प्रदेश व देश के अन्य संस्थानों से कई वरिष्ठ चिकित्सक, वक्ताओं, मुख्यवक्ताओं , प्रतिनिधियों व सेंकड़ों की संख्या में मेडीकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंगछात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में होने वाली नई रिसर्च तथा एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स की स्वास्थ के क्षेत्र में भूमिका पर प्रकाश डाला गया l
एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल्स राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कुलपति महोदय आदरणीय प्रो डॉ प्रभात कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया I
राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ रमाकांत यादव (उप - कुलपति) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई , कुलसचिव प्रो डॉ चंद्रवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ एस पी सिंह, नैशनल प्रेसिडेंट अर एस पी / इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन डॉ नीरज कुमार यादव,डॉ मोहन लाल भागवत, राष्ट्रीय महासचिव इंडियन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार (ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन पैरा कॉन -2022), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ के वी अग्रवाल, संकाय अध्यक्ष पैरा मेडिकल सैफई डॉ सूरज कुमार, प्रशाशनिक अधिकारी श्री उमाशंकर जी, श्री मिथलेश दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद श्री विजय किशोर चक्रवर्ती ( ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी पैरा कॉन- 2022 ), डॉ कमल पंत, डॉ कैलाश मित्तल, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद डॉ अरुण कुमार राजपूत, राष्ट्रीय सम्मेलन सहसचिव श्रीमती सोमैया राय, श्रीमती प्रीति यादव, श्रीमती अंजलि अग्रवाल एवं ऑर्गनाइजिंग सह चेयरमैन डॉ योगेश यादव, समिति सदस्य डॉ पवन राजपूत, डॉ हरप्रीत कुमार, डॉ आयुष यादव, डॉ आकाश नायक, डॉ अवनीश शाक्य, डॉ मो ईशान, उड़ीसा राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंज बिहार बेहरा एवं अन्य देश के अन्य विश्वविद्यालयों से आये वरिष्ठ अतिथिगण मौजूद रहे।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छात्र- छात्राओं में आपर उत्साह देखने को मिला ।

धन्यवाद।

आज 12 मई 2022 को "अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस" पर  किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नर्सिंग पदाधिकारियों के द्वारा की अ...
12/05/2022

आज 12 मई 2022 को "अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस" पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नर्सिंग पदाधिकारियों के द्वारा की अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों को फल वितरण के साथ एक एक थर्मामीटर भी डोनेट किया गया है। इस महान पर्व को मानने के लिए सभी आदरणीय नर्सेज एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है। राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद द्वारा आज डॉ. कलाम राष्ट्रीय समाजसेवी...
28/03/2022

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।
राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद द्वारा आज डॉ. कलाम राष्ट्रीय समाजसेवी पाठशाला में बच्चों को उनकी पाठ्यसमिग्री उपलब्ध कराई गई।
िक्षा_की_ओर
www.rspimo.org

17/03/2022
Dear Mrs. Rekha Yadav jiYou would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence ...
15/10/2021

Dear Mrs. Rekha Yadav ji
You would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence for Rashtriya Samajsevi Parishad (RSP).
The Organization bestows you with a responsibility of National General Secretary, NPPO, India. Rashtriya Samajsevi Parishad(RSP) anticipates that by abiding the ideals and protocols of the organization, you would keep yourself firmly resolved to take the Parishad to its new horizons with your acumen and fine leadership traits.
Copy to:-
1. National General Secretary, Delhi
2. State Presidents, RSP, all state
3. Mrs. Rekha Yadav ji

आज राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद (RSP) केंद्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ है कि डॉ. अजय ...
27/09/2021

आज राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद (RSP) केंद्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ है कि डॉ. अजय कुमार कोहली जी को परिषद की शाखा नर्सिंग फार्मेसी पैरामेडिकल संगठन( NPPO) में उत्तराखंड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया जाता है। संगठन आपसे अपेक्षा करता है कि आप परिषद के नियमों और कर्तव्यों का पालन करते हुए उत्तराखंड में नर्सिंग फार्मेसी तथा पैरामेडिकल क्षेत्र से संबंधित लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही साथ परिषद के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद की ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रतिलिपि:-
1. राष्ट्रीय महासचिव नई दिल्ली
2. प्रदेश अध्यक्ष सभी प्रदेशों के
3. डॉ. अजय कुमार कोहली

Dear Mr. Anil kumar jiYou would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence fo...
29/08/2021

Dear Mr. Anil kumar ji
You would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence for Rashtriya Samajsevi Parishad (RSP).
The Organization bestows you with a responsibility of DISTRICT VICE-PRESIDENT, NPPO, MATHURA, Uttar Pradesh. Rashtriya Samajsevi Parishad(RSP) anticipates that by abiding the ideals and protocols of the organization, you would keep yourself firmly resolved to take the Parishad to its new horizons with your acumen and fine leadership traits.
Copy to:-
1. National General Secretary, Delhi
2. State President, NPPO, Uttar Pradesh
3. Mr. Anil kumar ji.
Nursing & Paramedical Parishad-NPP
RSP MATHURA .

16/08/2021
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटना को संज्ञान में ले...
02/07/2021

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटना को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद (RSP) की शाखा नर्सिंग फार्मेसी तथा पैरामेडिकल संगठन (NPPO) की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेखा यादव जी के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राहुल यादव जी के द्वारा आज शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा गया है। इसके साथ ही घटना के शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर, जिलाधिकारी गाजीपुर तथा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को भी ईमेल के माध्यम से प्रेषित की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद गाजीपुर जिला कार्यकारिणी को भी निर्देशित दिया किया गया है कि इस संबंध में जिला प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप करते रहें। जब तक आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक परिषद अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन से वार्तालाप करता रहेगा।

Dear Mr. Deepak Arya jiYou would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence f...
10/06/2021

Dear Mr. Deepak Arya ji
You would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence for Rashtriya Samajsevi Parishad (RSP).
The Organization bestows you with a responsibility of DISTRICT SECRETARY, NPPO, Maharajganj, Uttar Pradesh. Rashtriya Samajsevi Parishad(RSP) anticipates that by abiding the ideals and protocols of the organization, you would keep yourself firmly resolved to take the Parishad to its new horizons with your acumen and fine leadership traits.
Copy to:-
1. National General Secretary, Delhi
2. State President, NPPO, Uttar Pradesh
3. Mr. Deepak Arya ji
Nursing & Paramedical Parishad-NPP
RSP Maharajganj

Dear Mr. Nitish Sharma jiYou would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence...
09/06/2021

Dear Mr. Nitish Sharma ji
You would be delighted to know that after reckoning your devotion, perseverance and persistence for Rashtriya Samajsevi Parishad (RSP).
The Organization bestows you with a responsibility of DISTRICT VICE PRESIDENT, NPPO, Maharajganj, Uttar Pradesh. Rashtriya Samajsevi Parishad(RSP) anticipates that by abiding the ideals and protocols of the organization, you would keep yourself firmly resolved to take the Parishad to its new horizons with your acumen and fine leadership traits.
Copy to:-
1. National General Secretary, Delhi
2. State President, NPPO, Uttar Pradesh
3. Mr. Nitish Sharma ji
Nursing & Paramedical Parishad-NPP

Address

Wazirabad
Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nursing Pharmacy Paramedical Organization : NPPO posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Nursing Pharmacy Paramedical Organization : NPPO:

Share