02/10/2025
“इस महिला की गर्दन में जो छेद है उसे ट्रेकियोस्टॉमी कहते हैं। और इस छेद में जो नली लगी है उसे ट्रेकियोस्टॉमी ट्यूब कहते हैं। जब मरीज सांस नहीं ले पाता, तब गर्दन में यह छेद किया जाता है और उसमें यह ट्यूब लगाई जाती है। इस प्रक्रिया से गले को बायपास कर दिया जाता है और मरीज आसानी से सांस ले सकता है। इसके ज़रिए वह सामान्य सांस भी ले सकता है और गहरी सांस भी ले सकता है।” #स्वास्थ्य #इमरजेंसी