
17/08/2022
डायबिटीज में पपीता खाना चाहिए या नहीं?
डायबिटीज के मरीजों के लिए खाद्य पदार्थों को चुनना बड़ा मुश्किल काम हो सकता है। ऐसे में हमेशा एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही किसी भी फल या खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए डायबिटीज के मरीज पपीते का सेवन तो कर सकते हैं लेकिन इससे पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। टाइप 1 डायबिटीज वाले मरीजों को हमेशा हाई फाइबर फूड्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इससे उनके शरीर में ब्लड शुगर का स्तर कम रहता है। पपीते में फाइबर की उच्च मात्रा होती है जिसका सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर, लिपिड और इंसुलिन का स्तर संतुलित रहता है। यूएसडीए के अनुसार एक कप ताजा पपीता खाने पर हम लगभग 11 ग्राम शुगर का सेवन करते हैं।
ऐसे मरीज जो टाइप 1 डायबिटीज से ग्रसित हैं वे रोजाना सीमित मात्रा में पपीते का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्लाइसेमिक इंडेक्स में भी पपीते का स्कोर 60 होता है इसलिए इसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता है। पपीते का शरीर पर हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव हो सकता है इसके अलावा इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट ब्लड शुगर के स्तर को संतुलित रखने का काम करते हैं। जो लोग टाइप 2 डायबिटीज से ग्रसित हैं वे भी पपीते का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसकी अधिक मात्रा का सेवन बहुत नुकसानदायक माना जाता है। पपीता में सेहत के लिए फायदेमंद कई पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा होती है। पपीता खाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और इसका सेवन मेटाबॉल्जिम को बेहतर बनाने का काम करता है। पपीता में यूएसडीए के मुताबिक ये पोषक तत्व मौजूद होते हैं।