02/05/2023
Jupiter, the guru of the gods, is very important in astrology. In the horoscope of a person, just as the Sun God is considered to be the factor of the soul and the moon god is considered to be the factor of the mind, in the same way Devguru Brihaspati is the factor of respect, happiness and good luck and religion. According to astrology, the person in whose horoscope the planet Jupiter becomes strong and gives auspicious results, is extremely intelligent, fortunate and religious.On the other hand, when the planet Jupiter is weak in the horoscope, all these pleasures decrease and he has to face all kinds of problems in life. Come, let us know about those simple astrological measures to be done on Thursday, by doing which the blessings of Devguru Brihaspati start showering.
If you are unable to get a government job, then the reason is Jupiter, then take 5 kg of jaggery, put it in a yellow cloth, take 5 lumps of turmeric and take a one rupee coin and throw it across the railway line and return home without turning back.
ज्योतिष में देवताओं के गुरु बृहस्पति का बहुत महत्व है। किसी जातक की कुंडली में जिस प्रकार सूर्यदेव आत्मा और चंद्रदेव मन के कारक माने गए हैं, उसी प्रकार देवगुरु बृहस्पति मान-सम्मान, सुख-सौभाग्य और धर्म के कारक हैं। ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है, वह अत्यंत ही बुद्धिमान, सौभाग्यवान और धार्मिक प्रवृत्ति वाला होता है। वहीं कुंडली में बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने पर इन सभी सुखों में कमी आती है और उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए गुरुवार के दिन किए जाने वाले उन सरल ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं, जिसे करते ही देवगुरु बृहस्पति की कृपा बरसने लगती है।
अगर सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही है तो उसका कारण बृहस्पति ग्रह है तो आपको 5 किलो गुड लेकर उसको पीले कपडे में रख कर 5 हल्दी की गांठ लेकर और एक रुपये का सिक्का लेकर रेलवे लाइन के उस पार फेंक दे और बिना पिछे मुड़े घर वापस आ जाए।🪐🙏