Vilki

Vilki ABOUT VILKI PHARMACEUTICAL PVT.LTD. COMPANY DEALS IN WORKING FIELD ETHICAL MEDICINE ,MANUFACTURING MARKERING AND DISTIBUTORSHIP.

VILCLAV-625 टैबलेट एक पेनिसिलिन-प्रकार की एंटीबायोटिक है जो आपके शरीर को बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमणों से लड़ने...
21/06/2022

VILCLAV-625 टैबलेट एक पेनिसिलिन-प्रकार की एंटीबायोटिक है जो आपके शरीर को बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमणों से लड़ने में मदद करती है. इसका इस्तेमाल फेफड़ों (जैसे, न्यूमोनिया), कान, नेज़ल साइनस, मूत्र मार्ग, त्वचा और मुलायम ऊतक के इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है.

VILCLAV-625 Tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -

मुख्य लाभ

1.कान में संक्रमण 2. निमोनिया 3.टॉन्सिल
4.यूरिन इन्फेक्शन 5. ब्रोंकाइटिस

अन्य लाभ

1. साइनोसाइटिस 2.इम्पेटिगो 3.स्किन इन्फेक्शन
4. गले में इन्फेक्शन 5.सेप्टिक गठिया 6.बैक्टीरियल वेजिनोसिस
7. ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण 8.ब्लड इन्फेक्शन

TEZFLOX-OZ टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया और पैरासाइट से होने वाले संक्रमण का इलाज करने के लिए कि...
21/06/2022

TEZFLOX-OZ टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया और पैरासाइट से होने वाले संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जा सकता है. यह संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया और परजीवियों को मारकर और उन्हें बढ़ने से रोककर काम करता है. यह दवा आमतौर पर आपको जल्द ही बेहतर महसूस कराती है
1.दस्त
2.कान में संक्रमण
3.जिआर्डिएसिस
4.ट्राइकोमोनिएसिस
5.बैक्टीरियल वेजिनोसिस
6.पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
7.अमिबायसिस
8.यूरिन इन्फेक्शन
9.बाहरी कान का संक्रमण
10.स्किन इन्फेक्शन
11.मसूड़ों से खून bleeding gums)
12.कान बजना
13.पेचिश
14.मल में खून आना

AZIVIN 500 uses in HINDIAZIVIN 500 टैबलेट एक एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग वयस्कों और बच्चों में श्वसन पथ, कान, नाक, गले, फ...
21/06/2022

AZIVIN 500 uses in HINDI
AZIVIN 500 टैबलेट एक एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग वयस्कों और बच्चों में श्वसन पथ, कान, नाक, गले, फेफड़े, त्वचा और आंख के विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह टाइफाइड बुखार और कुछ यौन संचारित रोगों जैसे सूजाक में भी प्रभावी है।

VILTOP-DSR CAPSULEDomperidone+Pantoprazole is a combination of two medicines: Domperidone and Pantoprazole. This combina...
21/06/2022

VILTOP-DSR CAPSULE

Domperidone+Pantoprazole is a combination of two medicines: Domperidone and Pantoprazole. This combination is used to treat acidity, heartburn or Gastroesophageal Reflux Disease (GERD); a condition where the acid in the stomach flows back up into the food pipe (esophagus)

VILT-TOTAL,SYRUPVil total सिरप जिसमें lycopene multivitamin antioxidant की मात्रा भरपूर है जो कि सरीर में ताक़त एवं ऊर्ज...
21/06/2022

VILT-TOTAL,SYRUP

Vil total सिरप जिसमें lycopene multivitamin antioxidant की मात्रा भरपूर है जो कि सरीर में ताक़त एवं ऊर्जा प्रदान करता है बीमारियों से लड़ने में सहायता एवं स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करती है विल टोटल सिरप महिला एवं पुरुस दोनो के लिए ही लाभ दायक है । अपने चिकित्सक की सलह से इसका सेवन करे ।
LYCOPENE + MULTIVITAMIN + ANTIOXIDANT

Lycopene के बारे में जानकारी
लाइकोपीन, शरीर में फ्री रैडिकल से लड़कर एक एंटीऑक्सीडेंट की भूमिका निभाता है। अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण के करण, यह कैंसर और हृदय रोग के जोखिम को कम करता है।

मल्टीविटामिन क्या है - Multivitamin kya hota hai in hindi
मल्टीविटामिन का उपयोग तब किया जाता है, जब आप अपनी डाइट से शरीर के लिए आवश्यक विटामिन नहीं ले पाते हैं। किसी बीमारी, गर्भावस्था, कुपोषण, पाचन संबंधी विकार और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों के कारण शरीर में विटामिन की कमी होने पर भी मल्टीविटामिन दिए जाते हैं।

प्रतिऑक्सीकारक (Antioxidants) या प्रतिउपचायक वे यौगिक हैं जिनको अल्प मात्रा में दूसरे पदार्थो में मिला देने से वायुमडल के ऑक्सीजन के साथ उनकी अभिक्रिया का विरोध हो जाता है। इन यौगिकों को ऑक्सीकरण(OXidation inhibitor) तथा स्थायीकारी (Stabiliser) भी कहते हैं।

VILTOP - 40 की जानकारीVILTOP - 40 डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से एसिडिटी, गर्ड, ...
21/06/2022

VILTOP - 40 की जानकारी
VILTOP - 40 डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से एसिडिटी, गर्ड, पेट में अल्सर का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा VILTOP - 40 का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।

आयु, लिंग और रोगी की पिछली स्वास्थ्य जानकारी के अनुसार VILTOP - 40 की खुराक दी जाती है। इसकी सही मात्रा इस पर भी निर्भर करती है, कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवा दी जा रही है। यह जानकारी विस्तार से खुराक वाले भाग में दी गई है।

VILTOP - 40 के कुछ अन्य नुकसान भी हैं जो साइड इफेक्ट के खंड में लिखे गए हैं। VILTOP - 40 के इस तरह के साइड इफेक्ट सामान्यतः लंबे समय तक नहीं रहते और एक बार इलाज पूरा होने जाने के बाद अपने आप खत्म हो जाते हैं। अपने डॉक्टर से संपर्क करें अगर ये साइड इफेक्ट और ज्यादा बदतर हो जाते हैं या फिर लंबे समय तक रहते हैं।

इसके अलावा VILTOP - 40 को गर्भावस्था के दौरान लेने पर प्रभाव सुरक्षित होता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए इसका प्रभाव मध्यम है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि VILTOP - 40 का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इस तरह के दुष्प्रभाव अगर कोई हैं तो इससे जुड़ी जानकारी VILTOP - 40 से जुड़ी चेतावनी सेक्शन में दी गई है।

इनके आलावा कुछ अन्य समस्याएं भी हैं जिनमें VILTOP - 40 लेने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके बारे में जानकरी के लिए आगे पढ़ें।

VILTOP - 40 को कुछ दवाओं के साथ लेने से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। नीचे ऐसी दवाओं की पूरी लिस्ट दी गई है।

ऊपर दी गई सावधानियों के अलावा ये जानना भी आवश्यक है कि गाडी चलाते समय VILTOP - 40 लेना असुरक्षित है और इसकी लत नहीं लग सकती है।

GENERVIT SOFT GEL CAPSULEGINSENG + VITAMINS + MINERALS  1. कैंसर होने के खतरे को करे कम कैंसर जैसी खतरनाक रोग (Ginseng c...
21/06/2022

GENERVIT SOFT GEL CAPSULE
GINSENG + VITAMINS + MINERALS

1. कैंसर होने के खतरे को करे कम
कैंसर जैसी खतरनाक रोग (Ginseng cures cancer) से बचे रहना है, तो जिनसेंग का सेवन करें। जिन लोगों को कैंसर है, वो बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं। जिनसेंग तनाव दूर कर शारीरिक क्रियाशीलता को बढ़ाता है।

Olive Oil Benefits in Hindi: वजन कम करने में भी मदद करे ऑलिव आयल, जानें इसके अन्य सेहत लाभ

Also Read
Cardamom Benefits and Uses- इलायची के फायदे, औषधीय गुण, लाभ और नुकसान
Jowar Health Benefits In Hindi: सर्दी के मौसम में क्यों खानी चाहिए ज्वार की रोटियां ?
Diabetes control tips: डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रोज खाएं प्याज, लेकिन भूलकर भी न करें ये गलतियां
More News

2. वजन करे तेजी से कम
वजन घटाना (Weight loss) है, तो जिनसेंग का जरूर करें इस्तेमाल। इसमें मौजूद एंटी-ओबेसिटी गुण पाचन क्रिया को मजबूत करता है। शरीर में एकस्ट्रा फैट जमा नहीं होने देता, जिससे वजन घटाना आसान हो जाता है।

3. डायबिटीज रखे कंट्रोल
जब आप जिनसेंग का सेवन भोजन करने से 2 घंटे पहले करते हैं, तो खाने के बाद टाइप-2 डायबिटीज के रोगी का ब्लड ग्लूकोज लेवल नहीं बढ़ता है।

4. सेक्सुअल समस्याओं से दिलाए छुटकारा
पुरुषों के लिए जिनसेंग बहुत लाभदायक हर्ब है, खासकर जब वो किसी यौन रोग (Ginseng for Sexual problem) से परेशान हों। यौन शिथिलता (Sexual dysfunction) को भी ठीक करता है। यह एक हेल्दी हर्बल वियाग्रा का काम करता है। इसमें मौजूद जिनसिनोसाइड्स (Ginsenosides) नाइट्रिक ऑक्साइड लेवल को बढ़ाता है, जिससे पुरुषों के लिंग (P***s) में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है। यह कामेच्छा (Libido) को भी बूस्ट करता है। पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को भी जिनसेंग बढ़ाता है।

मल्टीविटामिन क्या है - Multivitamin kya hota hai in hindi
मल्टीविटामिन का उपयोग तब किया जाता है, जब आप अपनी डाइट से शरीर के लिए आवश्यक विटामिन नहीं ले पाते हैं। किसी बीमारी, गर्भावस्था, कुपोषण, पाचन संबंधी विकार और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों के कारण शरीर में विटामिन की कमी होने पर भी मल्टीविटामिन दिए जाते हैं।

मिनरल्स हड्डियों को मजबूत बनाने और मांसपेशियों को दुरुस्त बनाने का काम करते हैं. अगर शरीर में मिनरल्स की कमी हो जाती है तो इससे हॉर्मोंस पर भी असर पड़ता है. मांसपेशियों के कांट्रेक्शन को कंट्रोल करने और शरीर में एसिड का संतुलन बनाए रखने के लिए भी मिनरल्स की जरूरत पड़ती है.

Vilderm+ Cream ये चिकित्सक की सलाह से मिलने वाली दवाई हैं और ये इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -• सोरायसिस • एक्जिम...
19/06/2022

Vilderm+ Cream ये चिकित्सक की सलाह से मिलने वाली दवाई हैं और ये इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -

• सोरायसिस
• एक्जिमा
• जॉक खुजली
• दाद
• लाइकेन प्लेनस
• नाखून में कवक या फंगल इंफेक्शन
• सिर और दाढ़ी की त्वचा में दाद होना
• यूरिन इन्फेक्शन
• डर्मेटाइटिस
• बैक्टीरियल संक्रमण
• फंगल इन्फेक्शन
• एथलीट फुट
• स्किन इन्फेक्शन
Vilderm Plus क्रिम skin (चमरे) पे होने वाले बीमारी के लिए इसे केवल बाहरी हिस्से पे लगाया जाना चाहिए चिकित्सक के परामर्श पस्चात।

18/06/2022
18/06/2022
18/06/2022

Address

ROHTAK Road
Delhi
110005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vilki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vilki:

Share