21/06/2022
GENERVIT SOFT GEL CAPSULE
GINSENG + VITAMINS + MINERALS
1. कैंसर होने के खतरे को करे कम
कैंसर जैसी खतरनाक रोग (Ginseng cures cancer) से बचे रहना है, तो जिनसेंग का सेवन करें। जिन लोगों को कैंसर है, वो बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं। जिनसेंग तनाव दूर कर शारीरिक क्रियाशीलता को बढ़ाता है।
Olive Oil Benefits in Hindi: वजन कम करने में भी मदद करे ऑलिव आयल, जानें इसके अन्य सेहत लाभ
Also Read
Cardamom Benefits and Uses- इलायची के फायदे, औषधीय गुण, लाभ और नुकसान
Jowar Health Benefits In Hindi: सर्दी के मौसम में क्यों खानी चाहिए ज्वार की रोटियां ?
Diabetes control tips: डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रोज खाएं प्याज, लेकिन भूलकर भी न करें ये गलतियां
More News
2. वजन करे तेजी से कम
वजन घटाना (Weight loss) है, तो जिनसेंग का जरूर करें इस्तेमाल। इसमें मौजूद एंटी-ओबेसिटी गुण पाचन क्रिया को मजबूत करता है। शरीर में एकस्ट्रा फैट जमा नहीं होने देता, जिससे वजन घटाना आसान हो जाता है।
3. डायबिटीज रखे कंट्रोल
जब आप जिनसेंग का सेवन भोजन करने से 2 घंटे पहले करते हैं, तो खाने के बाद टाइप-2 डायबिटीज के रोगी का ब्लड ग्लूकोज लेवल नहीं बढ़ता है।
4. सेक्सुअल समस्याओं से दिलाए छुटकारा
पुरुषों के लिए जिनसेंग बहुत लाभदायक हर्ब है, खासकर जब वो किसी यौन रोग (Ginseng for Sexual problem) से परेशान हों। यौन शिथिलता (Sexual dysfunction) को भी ठीक करता है। यह एक हेल्दी हर्बल वियाग्रा का काम करता है। इसमें मौजूद जिनसिनोसाइड्स (Ginsenosides) नाइट्रिक ऑक्साइड लेवल को बढ़ाता है, जिससे पुरुषों के लिंग (P***s) में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है। यह कामेच्छा (Libido) को भी बूस्ट करता है। पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को भी जिनसेंग बढ़ाता है।
मल्टीविटामिन क्या है - Multivitamin kya hota hai in hindi
मल्टीविटामिन का उपयोग तब किया जाता है, जब आप अपनी डाइट से शरीर के लिए आवश्यक विटामिन नहीं ले पाते हैं। किसी बीमारी, गर्भावस्था, कुपोषण, पाचन संबंधी विकार और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों के कारण शरीर में विटामिन की कमी होने पर भी मल्टीविटामिन दिए जाते हैं।
मिनरल्स हड्डियों को मजबूत बनाने और मांसपेशियों को दुरुस्त बनाने का काम करते हैं. अगर शरीर में मिनरल्स की कमी हो जाती है तो इससे हॉर्मोंस पर भी असर पड़ता है. मांसपेशियों के कांट्रेक्शन को कंट्रोल करने और शरीर में एसिड का संतुलन बनाए रखने के लिए भी मिनरल्स की जरूरत पड़ती है.