03/09/2025
आज हमारी Omani बर्फी का बैच तैयार हुआ है, मेरे बेटे की पैदाइश के कारण इस बैच पर कल डिस्काउंट लगाया था, सारा बैच बिक गया बस 9 पीस रह गए है। Omani बर्फी खजूर, देसी घी और ड्राई फ्रूट्स से बनी बनी बर्फी है। इसमें रिफाइंड शुगर नहीं डालते। स्वाद और सेहत दोनों का परफेक्ट कॉम्बो है। यह 500g हम 499 का बेचते है लेकिन ऑफर में 775 का एक किलो इस शर्त के साथ दे रहे है कि मिनिमम ऑर्डर डेढ़ किलो का हो, उस हिसाब से अब सिर्फ 3 ही ऑर्डर ले सकते है
तो जिस भाई को चाहिए वह 775 x 1.5 = 1162 में डेढ़ किलो बुक करवाए, इस दाम पर सिर्फ 3 ऑर्डर ही ले सकते है बाकी अगले बैच के लिए सुरक्षित होजाएगा
व्हाट्सएप करे 9871316958 पर, Omani barfi ki फोटो नीचे कमेंट में