Viral Idiot

Viral Idiot House of horror is here to make you scare

एक बुजुर्ग दंपति ने साइबर धोखाधड़ी और कथित उत्पीड़न का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के ख...
29/03/2025

एक बुजुर्ग दंपति ने साइबर धोखाधड़ी और कथित उत्पीड़न का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के खानपुर के बीड़ी गांव के निवासी डियोगजेरोन संतन नाजरेथ (82) और उनकी पत्नी फ्लेवियाना (79) ने साइबर धोखाधड़ी के बाद आत्महत्या कर ली. इनकी कोई संतान नहीं है. बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने कहा, "सुसाइड नोट और प्रारंभिक जांच के आधार पर, हमने नोट में नामित दो आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है."

बिहार के छपरा की ताईबा अफरोज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वह जिले कि पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं हैं. ताइबा ने ...
29/03/2025

बिहार के छपरा की ताईबा अफरोज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वह जिले कि पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं हैं. ताइबा ने भुवनेश्वर और इंदौर में फ्लाइंग क्लब से ट्रेनिंग पूरी की. ताईबा बताती हैं कि उनका बचपन से ही एक सपना था कि वो प्लेन उड़ाएं और अब ये सपना सच हो गया. उन्होंने बताया कि उनके पिता राशन की दुकान चलाते हैं और उसी से घर परिवार का चलता हैं. उन्होंने हमेशा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है.

ज़हीर ख़ान भारतीय पूर्व पेशेवर क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2000 से 2014 तक भारती...
28/03/2025

ज़हीर ख़ान भारतीय पूर्व पेशेवर क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2000 से 2014 तक भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप खेले. जहीर खान की पत्नी, सागरिका घाटगे, एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने फिल्म "चक दे इंडिया" में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी.

अगर सलमान खान को अवॉर्ड मिलता तो सभी फेमस करते लेकिन सनातनी हिन्दू विद्युत जामवाल को अवॉर्ड मिला, तो कोई उन्हें फेमस नही...
28/03/2025

अगर सलमान खान को अवॉर्ड मिलता तो सभी फेमस करते लेकिन सनातनी हिन्दू विद्युत जामवाल को अवॉर्ड मिला, तो कोई उन्हें फेमस नहीं करता ऐसा क्यों ?

अमरीश पुरी बेहद प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता थे, जिन्हें हिंदी सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, खासकर "मोगै...
28/03/2025

अमरीश पुरी बेहद प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता थे, जिन्हें हिंदी सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, खासकर "मोगैम्बो खुश हुआ" जैसे यादगार डायलॉग के लिए. अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था और उनका निधन 12 जनवरी 2005 को हुआ था. उन्होंने 1960 के दशक में रंगमंच से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 1980 और 1990 के दशक में खलनायक की भूमिकाओं में सर्वोच्च स्थान हासिल किया.

भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. इस पु...
28/03/2025

भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. इस पुल को अंग्रेजों ने साल 1934 में बनवाया था. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना को किसी कारणवर्ष इसे तोड़ना पड़ा. इसके बाद इस पुल का पुनर्निर्माण 1954 में कराया गया.

घुमुद्री श्रीहरि का जन्म 15 अगस्त 1964 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के इलामर्रू गांव में हुआ था। बचपन में ही उनका परिव...
28/03/2025

घुमुद्री श्रीहरि का जन्म 15 अगस्त 1964 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के इलामर्रू गांव में हुआ था। बचपन में ही उनका परिवार हैदराबाद के बालानगर में बस गया, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। श्रीहरि ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टंट फाइटर के रूप में की और बाद में अभिनय की ओर रुख किया। उन्हें पुलिस उप-निरीक्षक और रेलवे अधिकारी जैसी नौकरियों की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने अभिनय में अपनी रुचि के कारण इन प्रस्तावों को ठुकरा दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर के बीच काफी समय से मानहानि का केस चल रहा था. जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस पर ...
28/03/2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर के बीच काफी समय से मानहानि का केस चल रहा था. जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस पर मानहानि का केस किया था क्योंकि उन्होंने राइटर के खिलाफ एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बातें कह दी थीं. करीब 4 सालों तक ये केस कोर्ट में चलता रहा. लेकिन फिर आपसी बातचीत और सुलह के बाद दोनों ने अपनी इस कानूनी लड़ाई को खत्म कर लिया है. मगर अब इस पूरा वाकये पर राइटर की पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक खुलासा किया है.

यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान हेल...
28/03/2025

यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की मांग की है. सपा नेता की मांग है कि महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए.

यूपी के हापुड़ जिले में एडीओ पंचायत पर बीजेपी विधायक से अभद्रता करने का आरोप लगा है. आरोप है कि चाय को लेकर एडीओ पंचायत न...
28/03/2025

यूपी के हापुड़ जिले में एडीओ पंचायत पर बीजेपी विधायक से अभद्रता करने का आरोप लगा है. आरोप है कि चाय को लेकर एडीओ पंचायत ने बीजेपी विधायक विजयपाल सिंह आढ़ती से कहा कि 'कुछ देर पहले ही चाय पिलाई थी, इतनी बार तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी चाय नहीं पिलाता.'

कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध और दही के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने कहा क...
27/03/2025

कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध और दही के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने कहा कि नए मूल्य संशोधन से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका लाभ सीधे राज्य के दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचे.

ऋतिक रोशन भारतीय अभिनेता हैं, जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्म निर्माता राकेश रोशन के पुत्र ...
27/03/2025

ऋतिक रोशन भारतीय अभिनेता हैं, जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्म निर्माता राकेश रोशन के पुत्र हैं और उनकी नृत्य क्षमता के लिए भी प्रसिद्ध हैं. ऋतिक रोशन, जो सुजैन खान से अलग हो चुके हैं, फिलहाल एक्ट्रेस और गायिका सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, और दोनों अक्सर साथ में देखे जाते हैं.

Address

Dwarka Delhi
Delhi
110001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viral Idiot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share