11/01/2026
बरेली के बाद अब दिल्ली के खारीवावली में हुआ Vibesay Wellness स्टोर का उदघाटन
Vibesay Wellness ने पुरानी दिल्ली के खारी बावली में अपने दूसरे नये स्टोर की ओपनिंग की है.....बरेली के बाद अब Vibesay Wellness का ये स्टोर दिल्लीवासियों के लिए भी दर्द मुक्ति का नया ठिकाना बन गया है...आपको बता दें हैल्थ से जुड़े कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वालों को दर्द से मुक्ति मिलती है और चेहरे खिल उठते हैं.... गौरतलब है Vibesay Wellness कोई साधारण ब्रांड नही है बल्कि ये आपकी सेहत का साथी है...अगर आप क्रॉनिक पेन, जोड़ों के दर्द, लाइफस्टाइल डिस्कम्फर्ट जैसी प्रोबलम से जूझ रहे हैं तो Vibesay Wellness स्टोर पर आपको इन सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा....Vibesay Wellness के प्रोडक्ट की खास बात है किु ये नेचुरल, सेफ और रिजल्ट-ओरिएंटेड हैं। इसके प्रोडक्ट का इसतेमाल कर आप मोबिलिटी बढाकर एक्टिव रहेंगे और पेनफ्री लाइफ जिएंगे....क्योंकि वाइबसे का मिशन है - अपने प्रियजनों के दर्द को दूर करना..