
22/06/2024
योग बिहार केंद्र के माध्यम से दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें दिल्ली के अनेक स्थानों में अलग अलग योगाचार्य के माध्यम से योग करवाया गया। गुरुग्राम के निरवाना कंट्री RWA society मे अभिषेक शरण जी के द्वारा, योगाचार्य शिव शंकर जी के द्वारा विकल्प अपार्टमेंट में, योगाचार्य अभिषेक शर्मा जी और दीपा यादव जी द्वारा सेना के वीर जवानों एवम योगाचार्य जसवंत कौर जी द्वारा दिल्ली विश्वविधालय में योग करवाया गया। अलग अलग स्थानों पर संपन्न इस कार्यक्रम में लगभग 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। यह संस्था प्रोफेसर से लेकर सफाई कर्मी, गार्ड, सेना के जवान से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी को योग से जोड़ने का प्रयास किया। यह प्रयास निश्चित ही स्वस्थ समाज को स्थापित कर इस वर्ष का थीम" स्वयं एवम समाज के लिए योग " को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। निश्चित ही यह संस्था समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ जोड़कर समानता के भाव को बढ़ाया है।