Hare Krishna Jyotish Kendra

Hare Krishna Jyotish Kendra अपनी कुंडली के माध्यम से हर प्रकार की ?

15/01/2025
29/02/2024

लोभ और लालच से बचें

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
राधे राधे राधे राधे
हमारे वैदिक शास्त्रों में लोभ को ही सभी पाप कर्मों का मूल कारण बताया गया है।

लोभ के कारण रावण की लंका का सर्वनाश हुआ था, तो अति लोभ के कारण ही दुर्योधन के कुरूवंश का विध्वंश हुआ था।

यह लोभ, अहंकार से कही गुना ज्यादा खतरनाक और बुरा होता है। अहंकार के कारण व्यक्ति अपने रिश्ते तो बिगाड़ सकता है, लेकिन लोभ के वशीभूत होकर वह अपने ही रिश्तेदारों पर जानलेवा हमले तक कर लेता है और उन्हें कत्लेआम भी कर लेता है।

संत महापुरुषों ने कहा है:
*कामी तरे, क्रोधी तरे, लोभी की गति नाहिं!*
अर्थात; कामी व्यक्ति की मुक्ति संभव है, क्रोधी व्यक्ति भी मुक्ति पा सकता है लेकिन एक लोभी व्यक्ति की मुक्ति नहीं होती और वो नर्कों में जाकर वहां की यातनाएं भुगत्ता है।

लोभ हमें केवल जीतेजी ही नहीं रुलाता है अपितु मृत्यु के बाद ८४ के चक्कर में पटक देता है। लोभ के कारण ही नर्कों के बड़े बड़े द्वार खुल जाते हैं और वहां जो यातनाएं मिलती हैं वे बड़ी पीड़ादायक और असहनीय होती हैं!

जीवन में एक बात याद रखने जैसी है, कि जो व्यक्ति लोभ से बच जाता है, वह ही अपने आप को अनेक पाप कर्मों से बचा लेता है।

याद रखो; राम नाम जपने से मन निर्मल होता है और व्यक्ति काम, क्रोध तथा लोभ से छुटकारा पा सकता है।

इसलिए प्यारे, जपो और जपाओ
हरे कृष्ण महामंत्र को

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
राधे राधे राधे राधे👏👏🙏🙏🙏 #जय #श्री #कृष्णा जी 🙏🙏
अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर शिक्षा, करियर, नौकरी, विवाह, संतान , व्यापार क्षेत्र से सम्बंधित कई समस्याओं का सामना करते हैं। और वही समस्याएं समय के साथ बढ़ते हुए एक बोझ बन जाती है, जिसके तले दबकर इंसान जीवन से बेहद निराश और परेशान हो जाता है। ऐसे हालातों का सामना करने से बेहतर है की अपने जीवन को समस्यामुक्त बनाने के लिए पाएं अपनी समस्याओं का सरल और बेहतर समाधान। WhatsApp कृपया टाइम पास मजाक के उद्देश्य से कभी भी मैसेज या कॉल ना करे कृपया व्हाट्सएप करें कॉल ना करें अपना कीमती समय और हमारा कीमती समय बर्बाद ना करें धन्यवाद📱7983624402

09/03/2023

. #कुछ #महत्वपूर्ण #बाते

1- #राहु या केतु की कृपा के बिना कोई भी अचानक अकूत सम्पत्ति का स्वामी नहीं बन सकता है !

2- #सूर्य की कृपा के बिना किसी का अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्तित्व नहीं हो सकता है !

3- #गुरु, शुक्र एवं बुद्ध की कृपा के बिना किसी को भी विलक्षण ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है !

4- #गुरु या शुक्र की कृपा के बिना किसी को भी अच्छा वैवाहिक सम्बन्ध नहीं मिल सकता है !

5- #शनि की कृपा के बिना कष्ट रहित सकुशल जीवन यापन का सुख नहीं मिल सकता है !

6- #चन्द्रमा की कृपा के बिना किसी भी कार्य मे मन नहीं लग सकता और न बुद्धि स्थिर रह सकती है !

7- #मंगल की कृपा के बिना, साहस, निर्भीकता, पराक्रम और निरोगी शरीर नहीं मिल सकती !

8- #आत्मबल व मजबूत इच्छा शक्ति व पुरुषार्थ के बिना जीवन में कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती है !

9- #पंचम भाव व गुरु के पीड़ित होने पर अच्छी संतान प्राप्त नहीं हो सकती है !

10 - #माता-पिता, गुरू, व परमात्मा की कृपा के बिना कहीं भी सफलता नहीं मिल सकती !😊😊👍👍💐💐💐

Address

Delhi
110091

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917983624402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hare Krishna Jyotish Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hare Krishna Jyotish Kendra:

Share

हरे कृष्णा ज्योतिष केंद्र

हरे कृष्णा ज्योतिष केंद्र आपका हार्दिक स्वागत करता है। हरे कृष्णा ज्योतिष केंद्र कि ज्योतिषीय परामर्श भविष्य के अनुकूल प्रदान करने की पूरी क्षमता रखता है। हरे कृष्णा ज्योतिष केंद्र आपके मार्ग में आने वाली प्रत्येक बाधा को बहुत ही साधारण एवं सरल तरीके से ग्रहों एवं कुंडली के माध्यम से साधने का भरपूर प्रयत्न करता है । हरे कृष्णा ज्योतिष केंद्र अपने यहाँ केंद्र में आये हुये प्रत्येक ज्योतिष जिज्ञाशु को जो कि अपने ग्रहों एवं कुंडली के माध्यम से अपना भविष्य , विवाह , संतान एवं अन्य कोई भी पारिवारिक समस्या का निदान चाहता है उसे केंद्र निष्पक्ष एवं विवेकपूर्ण परामर्श प्रदान करता है ।और ईश्वर से भी उसके कल्याण एवं सहायता की प्रार्थना करता है.Call@7983624402