Physiotherapy Club of India PCI

Physiotherapy Club of India PCI A platform where we try to fulfill all dreams of physiotherapists.

20/12/2023
आम जनता को फिजियोथेरेपी के सन्दर्भ में जागरूक करने हेतु गोविंद वल्लभ भाई पंत, अस्पताल का न्यूरोलोजी विभाग 5 जनवरी 2021 क...
02/01/2021

आम जनता को फिजियोथेरेपी के सन्दर्भ में जागरूक करने हेतु गोविंद वल्लभ भाई पंत, अस्पताल का न्यूरोलोजी विभाग 5 जनवरी 2021 को फिजियोथेरेपी कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया (पीसीआई ) के सहयोग से एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है।डॉ रवि ने बताया कि इस दिन पीसीआई अपने चेयरपर्सन डॉ एन आर लस्कर वरिष्ठ चिकित्सक (सीएमओ ब्लड बैंक), जी बी पंत अस्पताल, दिल्ली,के नेतृत्व में अपना स्थापना दिवस भी मना रही है।

पीसीआई की स्थापना के बारे में डॉ रवि ने बताया कि इसका उद्देश्य फिजियोथेरेपी में आये नए विद्यार्थियों को मंच देना व जनता को इससे जुड़े लाभ के प्रति जागरूक कर स्वस्थ समाज में अपना योगदान देना है। संस्था के इस उद्देश्य को सफल मनाने के लिए पीसीआई की ओर से महासचिव डॉ संजीव उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्षा डॉ ख्याति वेणुगोपाल एवं मुख्य आयोजन संचालक डॉ प्रवीण भगत प्रयासरत हैं।

पीसीआई के स्थापना दिवस केअवसर पर #जीबीपंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देबोशीष चौधरी एवं निम्स विश्वविद्यालय के डॉ राजू कुमार भी भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। पीसीआई की कार्यकारिणी के सभी सदस्य डॉ भास्कर मुंजल, डॉ निधि शर्मा , डॉ राम बृज शर्मा , डॉ चेतन, डॉ सुमित त्यागी और डॉ सत्यम भास्कर इस सम्मलेन में शामिल होंगे।
यह जानकारी #पीसीआई के मिडिया प्रभारी डॉ सत्यम भास्कर ने मिडिया को दी.

फिजिओथेरेपी कोनफेडरेशन आफ इंडिया की मिटींग समपन्न हुई.20 सितम्बर को सायं 4 बजे फिजिओथेरेपी कोनफेडरेशन आफ इंडिया की पहली ...
29/09/2020

फिजिओथेरेपी कोनफेडरेशन आफ इंडिया की मिटींग समपन्न हुई.
20 सितम्बर को सायं 4 बजे फिजिओथेरेपी कोनफेडरेशन आफ इंडिया की पहली अंतरराज्यीय मिटींग हुई, जिसका आयोजन बिहार व झारखंड के संयोजक डॉ शैलेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जाने माने कवि डॉ सत्यम भास्कर ने अपनी कविता "अपना नया अध्याय है, रवि और उपाध्याय है, से की, डॉ सत्यम पीसीआई के कार्यकारी अधिकारी हैं.
पीसीआई के अध्यक्ष डॉ रविशंकर रवि ने फिजिओथेरेपी के चहुंमुखी विकास पर अपनी बात रखी, चिकित्सक के भविष्य को कैसे संवारना है, इस पर अपने विचार रखे. वहीं डॉ संजीव उपाध्याय पीसीआई सचिव, ने संगठन को सुदृढ़ बनाने की बात कही. डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने सदस्यों को सम्मान दिलाने की बात कही.
डॉ प्रनिती व डॉ अजय ने भी अपनी बात रखी..
जल्द ही अगली मिटिंग होगी और भारत भर में इसका विस्तार करने की चर्चा होगी..

लो हो गई एक नई शुरुआत, सुधरेंगे अब अपने हालात, रणभेरी बज उठी करने को करामात, दस्तक दे रहा वक्त लेकर  संग अपनी जमात, न को...
21/01/2020

लो हो गई एक नई शुरुआत,
सुधरेंगे अब अपने हालात,
रणभेरी बज उठी करने को करामात,
दस्तक दे रहा वक्त लेकर संग अपनी जमात,
न कोई संशय, न हो भय, खुलकर रखना अपनी बात।

कोलाहल इस संग्राम में तर्क वितर्क, जात पात,
बंधुओं वक़्त यही है, बैठे न रहो हाथ पर हाथ,
वादा करो कि संग चलेंगे सुदृढ़ करने को अपने साथ,
दम रखते हैं हम भी ऐ यारो,
सियासी ज़मीन पर देंगे मात।

अपना ये जो "रवि" है, समझो ये अपने हैं तात्,
येन केन प्रकारेण, जीत होगी अपनी, है ये पूर्णतः ज्ञात,
दिल्ली की इस धरती पर है ये अपना ये आगाज,
जय जय के नारे होंगे, हर ओर, हर शहर ,हर रात,
भास्कर का "रवि "को अग्रिम बधाई का नव सुप्रभात।

लो हो गई एक नई शुरुआत,
सुधरेंगे अब तो अपने हालात। 💐💐💐💐
डॉ सत्यम भास्कर🤝
कार्यकारिणी सदस्य
पीसीआई।

Address

Mother Dairy, Patpadganj
Delhi
110092

Telephone

+919312474686

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Physiotherapy Club of India PCI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Physiotherapy Club of India PCI:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram