dr.kumarsaurabh

dr.kumarsaurabh doctor

05/06/2025

Nitish Kumar Mangal Pandey State Health Society, Bihar सरकारी डॉक्टर ETV Bharat Bihar BIHAR Health Service Association dr.kumarsaurabh

https://parmantimes.home.blog/2025/04/24/p-3489/
27/04/2025

https://parmantimes.home.blog/2025/04/24/p-3489/

कुमारखंड, मधेपुरा से आशीष वत्स।बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) का पुनर्गठन किया गया। रविवार को आईएमए भवन पटना में .....

आज दिनांक 15 – 07 – 2024 को मधेपुरा सदर अस्पताल में भासा के राज्य स्तरीय सदस्यों का कोशी प्रमंडलीय सम्मेलन हुआ जिसमें रा...
16/07/2024

आज दिनांक 15 – 07 – 2024 को मधेपुरा सदर अस्पताल में भासा के राज्य स्तरीय सदस्यों का कोशी प्रमंडलीय सम्मेलन हुआ जिसमें राज्य स्तर पर चिकित्सकों को होने वाली वर्तमान समस्यों के बारे में भासा के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया।
विगत कई महीनों से भासा के पूर्ववर्ती मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य मंत्री सहित बिहार सरकार को अवगत कराया गया है लेकिन निम्नलिखित माँगो पर आज तक कोई भी निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है। इसलिए पुनः आज इस सम्मेलन में भासा द्वारा सरकार से निम्नलिखित माँगो के लिए सहमती बनी हैं :-
1. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में आवश्यक 7 वर्षो से अधिक की सजा
का प्रावधान कर अधिक उपयोगी बनाना ।
2. ऐच्छिक गृह जिला में पदस्थापना ।
3. पति एवं पत्नी का एक जगह पदस्थापना ।
4. डी. ए. सी. पी. के आधार पर नियमित प्रोन्नति सुनिश्चित करना ।
5. बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अर्हता प्राप्त चिकित्सकों को बिहार सरकार के वर्तमान में होने वाले सहायक प्रध्यापक के स्थायी नियुक्ति
में प्रतिवर्ष अतिरिक्त दो (2) अंक मान्य हो और BHS में कार्यरत चिकित्सकों के लिए 40% सीट आरक्षित किया जाए।
6. कार्य स्थल पर आवासीय सुविधा मुहैया कराना ।
7. पी जी सीट में सेवा चिकित्सकों को प्रतिवर्ष 10% से 30% तक ग्रेस अंक दिया जाय |
8. ड्यूटी की घंटे का निर्धारण करना ।
9. संविदा अवधि के कार्यों का लाभ उनके वर्त्तमान नियमित वेतनमान, डी.ए.सी.पी. सहित सभी प्रोन्नति तथा अन्य मामलों में दी जाय ।
10. स्वास्थ्य निदेशालय का सुदृढ़ीकरण एवं सचिवीय शक्ति सहित नियमित प्रोन्नति दिया जाना ।
11. चिकित्सकों की रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करना ।
12. मंत्रिमंडल कार्यालय संकल्प संख्या-228 दिनांक - 25.08.2023 द्वारा प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी से वरीय पदाधिकारी है। सरकार द्वारा पदों का वर्गीकरण को ध्यान में रखकर इसमें आवश्यक संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र जारी किया जाय ।
13. उच्च शिक्षा या प्रशिक्षण में चले जाने के कारण उत्पन्न चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए एल. आर.पी के पदों का सृजन करना ।
14. चिकित्सकों का कार्य आकस्मिक (24x7) ड्यूटी होता है और सरकार द्वारा उपर्युक्त विषयों पर कोई स्थायी निर्णय नहीं लिया गया है इसलिए किसी भी चिकित्सक को बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए बाध्य नहीं किया जाय और इस आधार पर वेतन अवरुद्ध नही किया जाय ।
15. 2020 बैच के विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रथम नियुक्ति दिवस को ही प्रथम डेट ऑफ़ जोइनिंग दिवस माना जाय।
16. कैशलेश हेल्थ कार्ड द्वारा 50 लाख तक की चिकित्सा के लिए सुविधा प्रदान की जाय।
17. पुरानी पेंशन व्यवस्था को अतिशीघ्र हु – बहु लागू किया जाए।
यदि 15 दिनों के अंदर सरकार द्वारा उपर्युक्त माँगों पर संतोषपूर्ण निर्णय नहीं लिया गया तो मजबूरन भासा को राज्य स्तरीय कार्य बहिष्कार सहित अन्य कठोर निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
इस सम्मेलन में भासा के राज्य इकाई अध्यक्ष डॉ० महेश प्रसाद सिंह, मधेपुरा भासा के अध्यक्ष डॉ० मिथलेश ठाकुर, क्षेत्रीय उपनिदेशक, कोशी प्रमंडल डॉ शैल बाला, सिविल सर्जन सुपौल, डॉ० एल० के० ठाकुर, सिविल सर्जन सहरसा, उपाध्यक्ष भासा डॉ० रोहित कुमार, प्रवक्ता भासा डॉ० विनय कुमार, अपर महासचिव डॉ० हसरत अब्वास, कार्यलय सचिव सह कोषाध्यक्ष भासा डॉ० कुमार सौरभ, मधेपुरा भासा उपाध्यक्ष डॉ० वलीकु रहमान, डॉ० प्रकाश कुमार, मधेपुरा भासा सचिव डॉ० रुपेश कुमार, मधेपुरा भासा संयुक्त सचिव (डॉ० नवीन कुमार, डॉ० खुशबू प्रकाश डॉ मिथिलेश कुमार) मधेपुरा, भासा प्रवक्ता (डॉ० अनुज कुमार), डॉ० रुपेश कुमार, डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० प्रीति कुमारी, डॉ० सुरेश कुमार तथा कोशी प्रमंडल के भासा के सभी सक्रिय चिकित्सक सदस्य मौजूद थे।

BIHAR Health Service Association Nitish Kumar Mangal Pandey World Health Organization (WHO) Janta Junction Bihar LiveCities BIHAR Bihar Health

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when dr.kumarsaurabh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category