06/11/2025
🌱 कभी-कभी बदलाव बाहर नहीं, अंदर से शुरू होता है।
जब लोग खुद कुछ बदलना नहीं चाहते, तो हम क्यों बिना बात सब बदलने पर उतर आते हैं?
अब वक्त है सही फैसले लेने का —
वो फैसले जो हमें अंदर से सुकून दें,
जो हमें हमारी असली ज़िंदगी की ओर ले जाएँ।
कभी-कभी सब कुछ बंद करके,
सिर्फ वही जीना शुरू करना चाहिए
जिसे हम सच में जीना चाहते हैं।
यही से शुरू होता है खुद का विस्तार,
और वहीं से असली बदलाव। 💫
Send a message to learn more