
24/02/2024
*भारत के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब, डॉक्टर हो या इंजीनियर, किसी सरकारी जॉब में है या प्राइवेट जॉब में, व्यापारी है या किसी भी पार्टी से जुड़े हों या सामान्य कार्य करने वाला व्यक्ति यह वीडियो आप सभी को सुनना आवश्यक है!*
👉🏻 *कृपया देश भर के प्रत्येक व्यक्ति और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जरूर प्रसारित & SHARE करें!*_ 📱🔊📝
15 जनवरी के दिन, सुबह 11 बजे से हैशटैग से ट्वीटर पर आप भी देश के प्रधानमंत्री जी से यह महत्त्वपूर्ण अपील जरूर करें! साथ ही साथ इस वीडियो से जुड़े अभियान को समर्थन देने के लिए 75280 75289 पर मिस्ड कॉल करें!
https://youtu.be/vrkdYr1ncmk?si=RKsBU2lzshOBol73
*आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपसे अपील है कि 26 जनवरी 2024 के दिन लालकिले से देश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह गिफ्ट दें कि आयुष्मान योजना में आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी आदि (आयुष) पद्धतियों के माध्यम से उपचार करवाया जा सकता है!*
क्योंकि आयुष पद्धतियों के उपचार के माध्यम से लाखों लोगों को बिना ऑपरेशन, बिना चीड़-फाड़ या टांके के हानिरहित तरीके से व सस्ती उपचार दरों के माध्यम से कई गंभीर रोगों में लाभ दिया जा रहा है जैसे:
• *लोगों को घुटने की तकलीफ बढ़ने पर उनको घुटने के ट्रांसप्लांट/रिप्लेसमेंट करवाने की ओर अंग्रेजी अस्पतालों में बैठे डॉक्टर्स का जोर होता है, लेकिन इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति यदि आयुर्वेद की पंचकर्म प्रक्रिया "जानू बस्ति" व वात चिकित्सा करवाता है तो उसके घुटने बिना ऑपरेशन के ही सही होने लगते हैं।*
• *ऐसे ही रीढ़ की हड्डी में L5-S1 आदि में कोई दिक्कत बढ़ रही है तो उन्हें अंग्रेजी अस्पतालों में बैठे डॉक्टर्स तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दे देते हैं, जबकि आयुर्वेद में पंचकर्म की "कटि बस्ति या पृष्ठ बस्ति" प्रक्रिया करवाने से बिना ऑपरेशन के ही रीढ़ की हड्डी सही होने लगती है।*
*• ऐसे ही गर्दन की समस्या cervical स्पांडिलाइटिस में "ग्रीवा बस्ति" से लाभ मिलता है।*
• *आँखों की किसी भी तरह की समस्याओं में ऑपरेशन न करवाकर आयुर्वेद पंचकर्म की "नेत्र -तर्पण" प्रक्रिया से बेहद शानदार लाभ मिलता है स्वयं मोदी जी कुछ दिन पहले कीनिया के राष्ट्रपति की बेटी के बारे में बता चुके हैं वीडियो देखिए*
• *इस
Acharya Manish Ji has taken an active role in this movement and initiated a nationwide campaign. He invites you to join this noble cause by retweeting a dedi...