08/03/2024
शिवम् ग्रुप द्वारा महाशिवरात्रि पर आयोजित भँडारे को इतना भव्य और मनमोहक बनाने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद । आप सभी जो हमारे इतने कम समय के आमंत्रण पर आयोजित भण्डारे में उपस्थित हुए और वो भी जो किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया। अपना प्यार, आशीर्वाद और साथ, इसी तरह आगे भी बनाये रखें। प्रभु शिव सबके जीवन में खुशियां भरें बस यही हमारी प्रार्थना है ।भोलेनाथ सबके साथ।
ॐ नमः शिवाय
*Shivam Group*