Om Medicos

Om Medicos We give the health related services on affordable price also this is our moto to get the patients his treatment on low cost

24/01/2023
22/05/2022

#यदि 05 #सेकंड के लिए #धरती से #ऑक्सीजन #गायब हो जाए तो #क्या होगा??

05 सेकंड के लिए धरती बहुत ठंडी हो जाएगी.

जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे हैं...उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा.

दिन में भी अँधेरा छा जाएगा.

हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है.

रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन वहीं क्रैश हो जाएगा.

धातुओ के टुकड़े बिना वेल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएंगे.
ऑक्सीजन न होने का यह बहुत भयानक साइड इफेक्ट होगा......

पूरी दुनिया में सबके कानों के पर्दे फट जाएंगे....क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव घट जाएगा.

सभी का बहरा होना पक्का है.

कंक्रीट से बनी हर बिल्डिंग ढेर हो जाएगी.

हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी.
पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है.
ऑक्सीजन न होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा.
हमारी साँसे बाद में रूकेंगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएंगे.

समुद्रों का सारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा.....क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है तो इसका अंतरिक्ष में उड़ना लाज़िमी है.

ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी.
.......रूह कांप गई क्या???

पेड़ लगाना जरूरी है जीवन बचाना जरूरी है वो तब बचेगा जब पर्यावरण बचेगा।

इसलिए अपने जीवनकाल में कुछ वृक्ष जरूर लगाएं.🌲🌲🌳🌳🌲🌲🌳🌳🌲🌲🌳🌳🌲🌲

अमित कुमार 🙏🌹

Address

110085
Delhi
110085

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Om Medicos posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Om Medicos:

Share