28/02/2017
#वास्तुशास्त्र अपनायें जीवन को बाधाओं से मुक्त पायें।
ये सच है कि किसी चीज की शुरुआत अच्छी हो तो सब अच्छा होता ही है, और इसके लिए सही ज्ञान का होना भी आवश्यक है, वास्तुशास्त्र आज से ही नहीं जाना जाता बल्कि प्राचीन समय से जाना जाता है, जो कि एक सुखद जीवन का आधार भी है,वास्तुशास्त्र को हिन्दू संस्कृति में बहुत ही महत्व दिया जाता है, साथ ही वास्तु को लेकर कई ज्योतषों ने अपनी-अपनी राय भी दी है,
कुछ का कहना है कि वास्तु शब्द की उत्पति व्युत्तपति संस्कृत के ‘वास्’ धातु से हुई है, जिसका अर्थ होता है कि वास करना या रहना क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रहने के लिए घर की जरुरत होती है, और घर को बनाने के लिए भूमि की आवश्यक्ता पड़ती है, वास्तु का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है,भूमि, भवन के लिए सही मिट्टी का ज्ञान होना होना भी जरुरी होता है, जिससे अच्छे घर का निर्माण किया जा सके, और भूमि, भवन हमें अच्छा फल दे सकें, और नाकारात्मक प्रभाव हमारे जीवपर ना डालें जिससे घर सब प्रकार के सुख-समृदि ,धन देने वाला हो, और एक ऐसा ही प्रयास पंडित एस.के कौशिक का रहा है वेदांग वास्तु सेंटर खोल कर प्राचीन परम्परा को और बढावा दिया है, पंडित एस.के कौशिक के अपने अनुभव को लोगों तक पहुंचाया है,पंडित एस.के.कौशीक को एस्टॉलोजी के साथ-साथ वास्तु का भी खासा ज्ञान है, और यही वजह है कि लोगों का विश्वास उन पर बना हुआ है और वो प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ाने में कामयाब भी रहे, वेदांग सेंटर की खास बात ये है कि जो भी वास्तु से जुड़ना चाहता है, ज्योतिष को सिखना चाहता है तो ऑनलाइन सीख सकता है, जो कि खुद में खास है।
कई बार हम कुछ लोगों को ज्योतिष की सलाह लेते हुए देखते हैं कि भूमि कि मिट्टी अच्छी है या नहीं, और साथ ही जो लोग वास्तु पर विश्वास नहीं करते और भूमि भवन के निर्माण से पहले वास्तु का निर्माण नहीं करते, उनको जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परिणामस्वरुप दुख निराशा ही जीवन में हाथ लगती है, गौर किया जाये तो आज के समय में अधिकतर बिल्डर्स अपार्टमेंन्टस का निर्माण वास्तु के अनुसार ही करते है, वास्तु के अनुसार घर के मुखिया का कमरा किस दिशा में होना चाहिए, घर में किचन किस दिशा में होनी चाहिए,आदि का निर्माण वास्तु के हिसाब से किया जाता है, जिससे कि घर में खुशहाली आये, और भवन,भूमि उनके लिए सुखकारी साबित हो।
Article Source and Author: Kalpana Chauhan (Media & PR: Eixil Group) www.kalpanachauhan.aspkom.com