Sajid Ansari

Sajid Ansari Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sajid Ansari, Medical and health, main Road Noorani Masjid ke paas tigri khanpur New Delhi, Delhi.

20/01/2025

Habeeb Dawakhana
098917 12709
आपने स्वस्थ जीवन के लिए जो सुझाव दिए हैं, वे बहुत उपयोगी और प्रेरणादायक हैं। एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए दिनचर्या और खानपान का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। आपके द्वारा बताए गए SOPs के साथ कुछ और महत्वपूर्ण बातें भी जोड़ी जा सकती हैं:

स्वस्थ जीवन के नियम:

1. सुबह की दिनचर्या:

सुबह उठकर सबसे पहले मंजन या मिस्वाक करें।

डिटॉक्स वॉटर (नींबू, पुदीना, खीरा, अदरक आदि मिलाकर) रात को तैयार करें और सुबह उठते ही गुनगुना पीएं।

यह शरीर से विषैले पदार्थ निकालने में मदद करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

2. भोजन का सही समय:

सुबह का नाश्ता 10 बजे तक जरूर करें ताकि रातभर का खाली पेट पोषण प्राप्त कर सके।

केवल भूख लगने पर ही भोजन करें। बिना भूख के भोजन करने से पाचन खराब हो सकता है।

3. पानी पीने के नियम:

भोजन से पहले एक गिलास पानी पिएं।

भोजन के दौरान थोड़ी मात्रा में पानी लें ताकि खाना नीचे उतरे।

भोजन के तुरंत बाद चाय या पानी से बचें, क्योंकि यह पाचन प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।

4. खानपान में संतुलन:

ताजे फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।

जंक फूड और तले-भुने खाने से परहेज करें।

सप्ताह में कम से कम 4-5 दिन हल्का व्यायाम या योग जरूर करें।

इन आदतों से होने वाले लाभ:

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा।

वजन नियंत्रित रहेगा।

बुढ़ापे में भी ऊर्जा और स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे।

डॉक्टर और दवाइयों की जरूरत कम पड़ेगी।

अगर आप इन आदतों को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो जीवनभर स्वस्थ और खुशहाल रह सकते हैं।

20/01/2025

🌴💊 अल् हबीब दवाखाना💊🌴
,,,,,,,,,,,,,,,,,दिल्ली,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सेक्स प्रोब्लम जड़ से खत्म
(गारंटी के साथ)


+919891712709

मर्दाना कमज़ोरियों का गारंटी शुदा सस्ता और पक्का इलाज , #۔
बचपन की💪 गलतियों की वजह से आपका लिंग छोटा है या टेढ़ा है पतलापन है पुरी तरह तनाव नहीं आ पाता या टाइमिंग की कमी है अगर हां। तो आप घबराए नहीं गारंटी से पक्का इलाज मायुस लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी इस नुस्खे ने,

सबको आजमाया बार बार,हम को आजमाएं एक बार

,,,,,,,,अल् हबीब दवाखाना,,,,,,,,

आप की खिदमत में माजून व तिला मसीहा व सफूफ लेकर हाजिर हुआ है)********
मायूस इलाज मरीजों के लिए उम्दा जड़ी बूटियों से नुस्खा तैय्यार किया है हमारे बुर्जुगो ने बड़ी मेहनत व मुशक्कत से कुदरती तौर पर पैदा हुई जड़ी बूटियों को तजुर्बात की भट्टी में तैय्यार कर के दवाईयां बनाया करते थे और उस से अवामुन्नास और अल्ल्लाह के क्रम से फेजयाब होते थे आज भी यह सिलसिला जारी है, और कदीम नुस्खो को जदीद साइंस ने तजरबे की रोशनी में जांच परख कर मरीजों का शाफी इलाज करते थे क्योंकि दुनिया में जोभी बिमारी पैदा होती हैं खुदा ने उन की दवाई भी पेदा कर रखी है ,,,,,,, जरूरत इस बात की है के उनको सही तरीके से इस्तेमाल करें ,,,,,,,, इसलिए हमने अपने उन नोजवान भाइयों के लिए जिन होने बुरे माहोल में लग कर अपनी इस मुख्तसर सी जिन्दगी को बर्बाद कर दिया है,,,,,,,,,,,, मसलन बचपन की ग़लत कार्यों जैसा के मुश्त जनी *****( हाथ का इस्तेमाल करना)****** जिस की वजह से लिंग के अंदर ढीला पन आजाता है और जिन्होंने अपने हाथों अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लिया हो,,,,,,,,,,,,,, अब उन भायो के लिए ,,, वेलकम दवाखाना ने खालिस जड़ी बूटियों से। माजून मसीहा व सफूफ मुगल्लिज तय्यार किया है****** यह नुस्खा तकरीबन
4 सालों से अवामुन्नास में हाजिरे खिदमत हैं .*😭😭😭🌴🌴🌴🌱🌱🌱💪💪💪( हजरात हमारा माजून मसीहा व सफूफ मुगल्लिज जो लोग मर्दाना कमजोरी की वजह से परेशान हैं या शादी के बाद परेशान रहते हैं वह लोग हमारा माजून मसीहा सफूफ मुगल्लिज का कोर्स करें इंशा अल्लाह ताला फाइदा होगा .

जैसे मनी पतला होना,,

,, वीर्य की कमि होना,,,,,, पैशाब के बाद मनी के कतरे निकलना ,,,,,, तनावों के वक्त पानी पानी या मजी का खारिज होना,,,,,, या ( इसपृम) किटाणु की कमी होना,,,,,या पैशाब के अन्दर पीला पन होना,,,,,,या जलन का होना रुकावट का ****""""""" और कुदरती इमसाख और न‌ई उमंग पैदा करती है ,,,,,,,,💪💪💪🌿🌿🌿🥣🥣🥣**** और जोश को देर तक रखने में निहायत ही कामयाब और मुजर्रिब नुस्खा है
हमारा तिला मसीहा यह तेल

लिंग के अन्दर की नसों खोलता है** हाथ का ग़लत इस्तेमाल करने की वजह से लिंग के ढीला पन ,,,, छोटा पन ,,,,, पतला पन ,,,,,, और टेढाह पन हो उसको खत्म कर के ,,,,,, लिंग को लम्बा,,,,,, मोटा,,,,,, और उसके अंदर सख्ती पैदा करता है********* इस कोर्स को,,,15,, साल से 70 साल की उम्र तक **********💊💊💊💊

हिन्दुस्तान के किसी भी कोने कोने में घर 🚞बैठे दवाई मंगा सकते हैं होम डिलीवरी फ्री 🚐 phone & What's 9891712709
हकीम साजिद अंसारी📲 +919891712709

🌴💊 अल् हबीब दवाखाना💊🌴
Mob +919891712709
सेक्स प्रोब्लम जड़ से खत्म 💯 ,,,,,,गारंटी के साथ

With Medical tips – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
10/01/2025

With Medical tips – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

10/01/2025

हबीब दवाखाना
नई दिल्ली
Ph.9891712709

यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान

क्या आप शीघ्रपतन, नपुंसकता, यौन कमजोरी या बांझपन जैसी समस्याओं से परेशान हैं?
हमारे हर्बल और प्राकृतिक उपचार से पाएं स्थायी समाधान।

✔ प्राकृतिक आयुर्वेदिक दवाएं
✔ 30+ वर्षों का अनुभव
✔ गोपनीयता की गारंटी

हमसे संपर्क करें:
📞 9891712709
🩺 हकीम साजिद अंसारी
📍 ब्रांच: हबीब दवाखाना, नई दिल्ली

आपके स्वास्थ्य और गोपनीयता का ख्याल हमारा वादा है।

20/12/2024
28/11/2024

*मूली खाने से होने वाले फायदे*

1. रोजाना सुबह खाने में मूली का सेवन करने से डायबिटीज से जल्द छुटकारा मिल सकता हैं!

2. मूली खाने से जुखाम रोग भी नही होता हैं, इसीलिए मुली को स्लाद के रूप में जरूर खाना चाहिए!

3. हर-रोज मूली के ऊपर काला नमक डालकर खाने से भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती हैं!

4. मूली खाने से हमे विटामिन ए मिलता हैं, जिससे हमारे दांतो को मजबूती मिलती हैं!

5. मूली खाने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती हैं!

6. बवासीर रोग में कच्ची मूली या मूली के पत्तो की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता हैं!

7. अगर पेशाब का बनना बंद हो जाये तो मूली का रस पीने से पेशाब दोबारा बनने लगता हैं!

8. हर-रोज 1 कच्ची मूली सुबह उठते ही खाने पीलीया रोग में आराम मिलता हैं!

9. नियमित रूप से मूली खाने से मधुमेह का खतरा भी कम रहता हैं!

10. अगर आपको भी खट्टी डकारे आती हैं, तो मूली के 1 कप रस में मिश्री मिलाकर पीने से लाभ मिलता हैं!

11. नियमित रूप से मूली खाने से मुँह,आंत और किडनी की कैंसर का खतरा कम रहता हैं!

12. थकान मिटाने और नींद लाने में भी मूली सहायक हैं!

13. मोटापा दूर करने के लिए मूली के रस में नींबू और नमक मिलाकर सेवन करें!

14. पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2-3 बार कुल्ले करें और इसका रस पिएं!

15. सुबह-शाम मूली का रस पीने से पुराने कब्ज में भी लाभ होता हैं!

16. मूली के रस में समान मात्रा में अनार का रस मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन बढ़ता हैं!

17. मूली को धीरे-धीरे चबाकर खाने से दांत चमकते हैं, और शरीर से दाग-धब्बे भी दूर हटते हैं!

18. मूली खाने से हमारी आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं!

19. नियमित रूप से मूली खाने से ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता हैं!

20. मूली खाने का सबसे बडा फायदा पेट में गैस तो बिल्कुल नही रहती हैं!

21. हाथ-पैरों के नाख़ूनों का रंग सफ़ेद हो जाए तो मूली के पत्तों का रस पीना लाभदायक हैं!

22. सुबह-सुबह मूली के नरम पत्तों पर सेंधा नमक लगाकर खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती हैं!

23. मूली के पत्तों में सोडियम होता है, जो हमारे शरीर में नमक की कमी को पूरा करता हैं!

24. नियमित रूप से मूली खाने से पेट के कीडे नष्ट हो जाते हैं।

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए साजिद अंसारी हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली 📱 9891712709...
22/11/2024

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए

साजिद अंसारी

हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली
📱 9891712709

माजुन सवाबी

फायदे लिख रहा हूं जिस भाई को जरुरत वो कॉल या व्हाट्स एप करे
मौसम सर्दी शुरु हो गया
लगबाग 29,30 साल से तैयार कर रहे हैं सर्दी का तोहफ़ा
फायदे लिख रहा हूँ
अल्लाह को हाज़िर, नज़ीर करके लिख रहा हूँ कोई बात फालतू नही हैं जो लिखा है वो हक ओर सच है

1. सबसे बड़ा फायदा ये है ये आम जिस्मानी वे असाबी या मर्दाना कमजोरी को खत्म करता है
2.उज़ू (लिंग) का ढीलापन या शोवत की कमी को दूर करता है
3. इंतेसार शक्ति बे मिसाल
4. सुरते इंजाल (रुकावट की किमी) को खत्म करता है
5. बहुत जादा इमसाक पैदा करता है
6. कुवैत ए भाह की किमी दूर करता है
7. जिस्म में आल्स, थकावट बिलकुल खत्म करता है
8. कामजोर मर्दो के लिए लाजवाब
9.हर किस की कमजोरी को दूर करता है
10. मुस्तजनी (हाथ का गलती) या कसरत। जमाई से होने वाली कमजोरी का खात्म करता है
11. खून और शुक्राणु (वीर्य) को बनाता है
12. इसके इस्तेमाल से जल्द बुढापा नही आता
13. नज़र कमजोर नहीं होती
14. दिल, दिमाग, पट्ठे, जोड़, गुर्दा को बहुत ताकत देता है
15. कामजोर से कमजोर इंसान अगर परहेज के साथ इस्तेमाल करे फिर से जवानी का एहसास होगा
16 बदन को मोटा करता है चेहरे को चमकदार व सुंदर बनाता है
17.बदन मे नेई जान डालता है

(32 )जडी बूटी, मगजियात से तैय्यार

ऑर्डर करने के लिए
दवाखाना आ सकते हैं अगर दिल्ली से दूर हैं कूरियर से मंगा सकते हैं
व्हाट्स एप पर अपना ऑर्डर कन्फर्म करें

कोर्स की अवधि 40-45 दिन

साजिद अंसारी
हबीब दवाखाना
9891712709

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए साजिद अंसारी हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली 📱 9891712709...
06/11/2024

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए

साजिद अंसारी

हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली
📱 9891712709

माजुन सवाबी

फायदे लिख रहा हूं जिस भाई को जरुरत वो कॉल या व्हाट्स एप करे

लगबाग 29,30 साल से तैयार कर रहे हैं सर्दी का तोहफ़ा
फायदे लिख रहा हूँ
अल्लाह को हाज़िर, नज़ीर करके लिख रहा हूँ कोई बात फालतू नही हैं जो लिखा है वो हक ओर सच है

1. सबसे बड़ा फायदा ये है ये आम जिस्मानी वे असाबी या मर्दाना कमजोरी को खत्म करता है
2.उज़ू (लिंग) का ढीलापन या शोवत की कमी को दूर करता है
3. इंतेसार शक्ति बे मिसाल
4. सुरते इंजाल (रुकावट की किमी) को खत्म करता है
5. बहुत जादा इमसाक पैदा करता है
6. कुवैत ए भाह की किमी दूर करता है
7. जिस्म में आल्स, थकावट बिलकुल खत्म करता है
8. कामजोर मर्दो के लिए लाजवाब
9.हर किस की कमजोरी को दूर करता है
10. मुस्तजनी (हाथ का गलती) या कसरत। जमाई से होने वाली कमजोरी का खात्म करता है
11. खून और शुक्राणु (वीर्य) को बनाता है
12. इसके इस्तेमाल से जल्द बुढापा नही आता
13. नज़र कमजोर नहीं होती
14. दिल, दिमाग, पट्ठे, जोड़, गुर्दा को बहुत ताकत देता है
15. कामजोर से कमजोर इंसान अगर परहेज के साथ इस्तेमाल करे फिर से जवानी का एहसास होगा
16 बदन को मोटा करता है चेहरे को चमकदार व सुंदर बनाता है
17.बदन मे नेई जान डालता है

(32 )जडी बूटी, मगजियात से तैय्यार

ऑर्डर करने के लिए
दवाखाना आ सकते हैं अगर दिल्ली से दूर हैं कूरियर से मंगा सकते हैं
व्हाट्स एप पर अपना ऑर्डर कन्फर्म करें
कीमत 3000
कोर्स की अवधि 40-45 दिन

साजिद अंसारी
हबीब दवाखाना
9891712709

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए साजिद अंसारी हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली 📱 9891712709...
06/11/2024

1 मिनट निकाल कर पढ़ें ताकत के लिए

साजिद अंसारी

हबीब दवाखाना खानपुर तिगरी रोड नूरानी मस्जिद के पास नई दिल्ली
📱 9891712709

माजुन सवाबी

फायदे लिख रहा हूं जिस भाई को जरुरत वो कॉल या व्हाट्स एप करे

लगबाग 29,30 साल से तैयार कर रहे हैं सर्दी का तोहफ़ा
फायदे लिख रहा हूँ
अल्लाह को हाज़िर, नज़ीर करके लिख रहा हूँ कोई बात फालतू नही हैं जो लिखा है वो हक ओर सच है

1. सबसे बड़ा फायदा ये है ये आम जिस्मानी वे असाबी या मर्दाना कमजोरी को खत्म करता है
2.उज़ू (लिंग) का ढीलापन या शोवत की कमी को दूर करता है
3. इंतेसार शक्ति बे मिसाल
4. सुरते इंजाल (रुकावट की किमी) को खत्म करता है
5. बहुत जादा इमसाक पैदा करता है
6. कुवैत ए भाह की किमी दूर करता है
7. जिस्म में आल्स, थकावट बिलकुल खत्म करता है
8. कामजोर मर्दो के लिए लाजवाब
9.हर किस की कमजोरी को दूर करता है
10. मुस्तजनी (हाथ का गलती) या कसरत। जमाई से होने वाली कमजोरी का खात्म करता है
11. खून और शुक्राणु (वीर्य) को बनाता है
12. इसके इस्तेमाल से जल्द बुढापा नही आता
13. नज़र कमजोर नहीं होती
14. दिल, दिमाग, पट्ठे, जोड़, गुर्दा को बहुत ताकत देता है
15. कामजोर से कमजोर इंसान अगर परहेज के साथ इस्तेमाल करे फिर से जवानी का एहसास होगा
16 बदन को मोटा करता है चेहरे को चमकदार व सुंदर बनाता है
17.बदन मे नेई जान डालता है

(32 )जडी बूटी, मगजियात से तैय्यार

ऑर्डर करने के लिए
दवाखाना आ सकते हैं अगर दिल्ली से दूर हैं कूरियर से मंगा सकते हैं
व्हाट्स एप पर अपना ऑर्डर कन्फर्म करें
कीमत 3000
कोर्स की अवधि 40-45 दिन

साजिद अंसारी
हबीब दवाखाना
098917 12709

22/09/2024

*आइये जाने कैसे जीरा घटाता है वजन*
*--------------------------*
*1.* दो बड़े चम्मच जीरा रात को एक गिलास पानी में गला दे और सुबह इसे उबालकर चाय की तरह पीये और बचे हुए जीरे को भी चबाले इसका रोजाना सेवन हमारा वजन कम करने में सहायक होता है

*2.* एक बड़ा चम्म्च दही में यदि हम एक चम्म्च जीरा पाउडर डाल इसका रोजाना सेवन करने से भी हम वजन कम कर सकते है

*3.* 3 ग्राम जीरा पानी में डाल कर मिलाये और थोड़ा शहद डालकर पीयेंं यह दिन में दो बार प्रयोग करना चाहिए

*4.* 200 ग्राम मेथी, 100 ग्राम अजवायन, 50 ग्राम काला जीरा गैस पर हल्का सा भून लेंं और पीसकर चूर्ण बनालेंं और रात को सोते समय गरम पानी से ले यह प्रयोग भी वजन कम करने में बहुत सहायक होता है

*5.* जीरा वजन घटाने के साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाता है जैसे कोलेस्ट्रोल (Cholesterol) को रोकता है साथ ही पेट की भी कई समस्योंं को काम करता है जैसे गैस बनना व पेट फूलना आदि

Hakeem Sajid Ansari
9891717209

Address

Main Road Noorani Masjid Ke Paas Tigri Khanpur New Delhi
Delhi
110080

Telephone

+919891712709

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sajid Ansari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share