Aditi Foundation

Aditi Foundation Aditi is a movement of awakening. It is a mission to churn our society and make people more humane. She is also the mother of the Hindu gods.

It is a resolution of awareness to spread humanity and self respect in each person to inspire and motivate them to become self – reliant. Aditi “The Infinite is a goddess of Sky, the past, the future and fertility”. For us ADITI means ‘ A RAY OF HOPE’.

09/02/2025
09/02/2025
04/02/2025

🌍🎗️ This , let’s stand together to raise awareness, support fighters, and honor survivors. Early detection saves lives—let’s spread the word and make a difference! 💙💪

03/02/2025

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री जे.पी. नड्डा ने आज विज्ञान भवन में स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए नई दिशा-निर्देशों का विमोचन किया और बताया कि कैसे विक्रेताओं की ताकत उनके व्यवसाय को मजबूत बनाती है।

स्वास्थ्य विभाग स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को बेहतर सुविधाएं और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

PMO India J.P.Nadda Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल Press Information Bureau - PIB, Government of India DDNewsLive All India Radio News MyGovIndia Ministry of Information & Broadcasting, Government of India Food Safety and Standards Authority of India

23/07/2024

From Combined Maritime Forces public affairs MANAMA, Bahrain – The Pakistan Navy assumed command of a multinational task force responsible for maritime security in the Middle East during a change-o…

23/07/2024

"The Omen" meets "Booksmart" in the first full-length chapter of the three-part The Cursed Library saga! While journeying through hell to save Jinx from being consumed by darkness, heroic teen Danni squares off against unimaginable evils – encountering familiar faces from the Archieverse along the way. Tell your local comic shop to pre-order your copy today!

16/07/2024

🚩❤⚔ ां_भवानी⚔❤🚩 👇👇👇👇👇👇

पाटण की रानी #रुदाबाई जिसने सुल्तान बेघारा के सीने को फाड़ कर 👉 #दिल निकाल लिया था, और कर्णावती शहर के बीच में टांग दिया था, और धड से #सर अलग करके पाटन राज्य के बीचोबीच टांग दिया था।

गुजरात से कर्णावती के राजा थे, #राणा_वीर_सिंह_वाघेला( #सोलंकी ), इस राज्य ने कई तुर्क हमले झेले थे, पर कामयाबी किसी को नहीं मिली, सुल्तान बेघारा ने सन् 1497 पाटण राज्य पर हमला किया राणा वीर सिंह वाघेला के पराक्रम के सामने सुल्तान बेघारा की 40000 से अधिक संख्या की फ़ौज
२ घंटे से ज्यादा टिक नहीं पाई, सुल्तान बेघारा जान बचाकर भागा।

असल मे कहते है सुलतान बेघारा की नजर रानी रुदाबाई पे थी, रानी बहुत सुंदर थी, वो रानी को युद्ध मे जीतकर अपने हरम में रखना चाहता था। सुलतान ने कुछ वक्त बाद फिर हमला किया।

राज्य का एक साहूकार इस बार सुलतान बेघारा से जा मिला, और राज्य की सारी गुप्त सूचनाएं सुलतान को दे दी, इस बार युद्ध मे राणा वीर सिंह वाघेला को सुलतान ने छल से हरा दिया जिससे राणा वीर सिंह उस युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए।

सुलतान बेघारा रानी रुदाबाई को अपनी वासना का शिकार बनाने हेतु राणा जी के महल की ओर 10000 से अधिक लश्कर लेकर पंहुचा, रानी रूदा बाई के पास शाह ने अपने दूत के जरिये निकाह प्रस्ताव रखा,

रानी रुदाबाई ने महल के ऊपर छावणी बनाई थी जिसमे 2500 धर्धारी वीरांगनाये थी, जो रानी रूदा बाई का इशारा पाते ही लश्कर पर हमला करने को तैयार थी, सुलतान बेघारा को महल द्वार के अन्दर आने का न्यौता दिया गया।

सुल्तान बेघारा वासना मे अंधा होकर वैसा ही किया जैसे ही वो दुर्ग के अंदर आया राणी ने समय न गंवाते हुए सुल्तान बेघारा के सीने में खंजर उतार दिया और उधर छावनी से तीरों की वर्षा होने लगी जिससे शाह का लश्कर बचकर वापस नहीं जा पाया।

सुलतान बेघारा का सीना फाड़ कर रानी रुदाबाई ने कलेजा निकाल कर कर्णावती शहर के बीचोबीच लटकवा दिया।

और..उसके सर को धड से अलग करके पाटण राज्य के बीच टंगवा दिया साथ ही यह चेतावनी भी दी की कोई भी आक्रांता भारतवर्ष पर या हिन्दू नारी पर बुरी नज़र डालेगा तो उसका यही हाल होगा।

इस युद्ध के बाद रानी रुदाबाई ने राजपाठ सुरक्षित हाथों में सौंपकर कर जल समाधि ले ली, ताकि कोई भी तुर्क आक्रांता उन्हें अपवित्र न कर पाए।

ये देश नमन करता है रानी रुदाबाई को, गुजरात के लोग तो जानते होंगे इनके बारे में। ऐसे ही कोई क्षत्रिय और क्षत्राणी नहीं होता, हमारे पूर्वज और वीरांगानाऐं ऐसा कर्म कर क्षत्रिय वंश का मान रखा है और धर्म बचाया है।

🚩⚔🔥 ाजपूताना🔥⚔🚩
Rajput Is Not A Caste It's A Brand Rated No 1

Address

252/E, Mayur Vihar, PHASE/2
Delhi
110091

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aditi Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aditi Foundation:

Share

Category

Our Story

Aditi “The Infinite is a goddess of Sky, the past, the future and fertility”. She is also the mother of the Hindu gods. For us ADITI means ‘ A RAY OF HOPE’. Aditi is a movement of awakening. It is a mission to churn our society and make people more humane. It is a resolution of awareness to spread humanity and self respect in each person to inspire and motivate them to become self – reliant.