Yog Family

Yog Family Yoga, Yog Family provides Professional Teachers to train people

Yog Family like करे
15/05/2025

Yog Family like करे

11/05/2025
https://www.facebook.com/share/p/1FYkdzcFYf/?mibextid=WC7FNe
19/04/2025

https://www.facebook.com/share/p/1FYkdzcFYf/?mibextid=WC7FNe

जब अधिकांश लोग स्वयं को अधिक बुद्धिमान मानते हैं, तो उनमें स्वाभाविक रूप से मिथ्या अभिमान नामक दोष उत्पन्न हो जाता है, जिसके कारण वे कम बुद्धि वाले होते हुए भी अपने से अधिक बुद्धिमान हितकारी व्यक्ति के सही सुझाव को भी नहीं मानते, और अपनी अनेक प्रकार से हानियां कर लेते हैं। जब दूसरा व्यक्ति उन्हें बढ़िया सुझाव देता है, तो उन्हें अपने अभिमान के कारण वह सुझाव गलत प्रतीत होता है, और वे सुझाव देने वाले को ही अपने से कम बुद्धिमान या मूर्ख समझते हैं। बाद में जब अपनी मनमानी के दुष्परिणाम उन्हें भोगने पड़ते हैं, तब वे दुखी होते हैं। बस, सारा संसार इसी मनोविज्ञान के आधार पर चल रहा है जब कोई विशेष बुद्धिमान या महापुरुष व्यक्ति जीवित होता है, और वह अपने आसपास वाले लोगों को उनकी उन्नति के लिए अनेक उत्तम सुझाव देता है, तब वे कम बुद्धि वाले दुरभिमानी लोग उसकी योग्यता को ठीक से न समझ पाने के कारण उसके उत्तम सुझावों की उपेक्षा करते हैं, और उनसे लाभ नहीं ले पाते। ऐसे दुरभिमानी और स्वार्थी लोग केवल उसकी जय जयकार अवश्य करते हैं। और उसके नाम पर समाज के लोगों से अनेक प्रकार के लाभ उठाते तथा अपने स्वार्थ सिद्ध करते रहते हैं।और जब वह विशेष बुद्धिमान या महापुरुष व्यक्ति संसार छोड़कर चला जाता है, तब उन दुरभिमानी अज्ञानी लोगों को कुछ कुछ समझ में आता है, कि वह महापुरुष कितना विशेष व्यक्ति था, और उससे हम कितना अधिक लाभ ले सकते थे अब उस महापुरुष के संसार से जाने के बाद वे अज्ञानी लोग प्रतिवर्ष उसके गीत गाते हैं, स्मृति दिवस मनाते हैं, आदि आदि।" "परन्तु महान आश्चर्य की बात तो यह है, कि वे दुरभिमानी और अज्ञानी लोग अब भी उसके उपदेशों पर आचरण नहीं करते और उसके उपदेशों से लाभ नहीं उठाते। केवल उसके गीत गा गा कर ही अपने कर्तव्य की समाप्ति मान लेते हैं जिन महापुरुष और दुरभिमानी अज्ञानी लोगों की कथा मैंने ऊपर लिखी है, उनके उदाहरण निम्नलिखित व्यक्ति हो सकते हैं, जो अपने आप को अधिक बुद्धिमान और दूसरे को कम बुद्धिमान या मूर्ख समझते हैं। जैसे आजकल के पिता पुत्र। या गुरु शिष्य। या स्कूल कॉलेज गुरुकुलों आदि में पढ़ने वाले विद्यार्थी और उनके आचार्य। ऐसे ही दो मित्र, दो पड़ोसी, अथवा संस्थाओं में काम करने वाले अनेक सहकर्मी लोग मैंने गीता आदि शास्त्रों का लंबे समय तक लगभग 5वर्ष तक गंभीर अध्ययन आचार्य का प्रवचन श्रवण किया है। वेदों और ऋषियों के दृष्टिकोण से संसार को समझने का प्रयत्न किया है। मैं एक मनोवैज्ञानिक पुस्तक भी पड़ा, और ऐसा मैंने संसार में अनुभव किया है, जैसा मैंने ऊपर लिखा है। शायद आप भी कुछ ऐसा अनुभव करते हों।
यदि आप भी ऐसा अनुभव करते हों, तो मेरे इस लेख से लाभ उठाएं। और अपने आसपास जो भी व्यक्ति आपको वैदिक शास्त्रों के अनुसार महापुरुष प्रतीत हो, उसके जीवन आचरण से तथा उसके उपदेशों से शीघ्र ही लाभ लेवें। अन्यथा उसके संसार से चले जाने के बाद आप भी इसी ढर्रे पर चलेंगे, और केवल गीत ही गाते रहेंगे, वास्तविक लाभ से आप भी वंचित ही रहेंगे।

आचार्य अनुराग मिश्र
आध्यात्मिक प्रवक्ता
Istagram:rooh.spiritual
Facbook: Acharya Anurag

01/01/2025

पूर्व गृहमंत्री स्व ओम मेहता जी उनकी पत्नी स्व माता श्री मती सरला मेहता स्मृति मे सत्संग संपन्न

01/01/2025

🌺🌺 *ओ३म्*🌺🌺

न भारतीयो नव संवत्सरोयं
तथापि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात्।
यतो धरित्री निखिलैव माता
तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम्।।

यद्यपि यह नववर्ष भारतीय नहीं है तथापि भगवान श्री विष्णु और मां लक्षमी की कृपा से सब के लिए कल्याणप्रद हो क्योंकि सम्पूर्ण धरती सबकी माता है।
आपको सपरिवार वर्ष 2025 में पदार्पण की मंगलकामनाएं। यह वर्ष आपके व आपके समस्त परिवार के लिए आनन्द, आरोग्य,उत्साह व ऐश्वर्यशाली हो । 💐💐
✍️✍️हमारे संस्कार ही, हमारी धरोहर है🙏🙏

आचार्य अनुराग मिश्र

10/12/2024

#विनम्र_श्रध्दाजंलि
बहुत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है कि माँ नर्मदा भक्त संत श्री सियाराम बाबा जी ने देह त्याग दी है, जिन्होंने अपनी 116 वर्ष की उम्र माँ नर्मदा जी की सेवा में लगा दिया और उन्हें मरते दम तक किसी से पानी तक नहीं मांगा ऐसे संतश्री के चरणों में बारंबार नमन करता हूँ।मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों स्थान प्रदान करें।।

Plz like kare पेज को
21/10/2024

Plz like kare पेज को

#करवाचौथ : #प्रेम #त्याग #समर्पण #उत्साह #उल्लास #अपनत्व एवं #आनंद का पर्व है ! यही वह गुण हैं जो गृहस्थ आश्रम को पूर्ण करते हैं। इन गुणों से मात्र स्वयं के संबंध एवं घर ही नहीं अपितु समाज का उत्थान होता है।
सनातन संस्कृति में वर्णित चारों आश्रमों का विभाजन एवं महत्व अदभुत है जो समाज को सुव्यवस्थित करता है एवं सर्व कल्याण का भाव उत्पन्न करता है।
हालांकि उपवास का सीधा सा अर्थ है उप+वास यानी जिसके लिए उपवास रखा है उसके उप में वास करना अर्थात उसके निकट रहना , उसका चिंतन एवं स्मरण करना और जहां तक "व्रत" का संबंध हैं तो वह हमारे तप एवं नियंत्रण पर निर्भर करता है। सभी पत्नियां जिन्होंने अपने पति के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए एवं सभी पति जिन्होंने अपनी पत्नियों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए #व्रत #उपवास किया है सभी को अशेष शुभकामनाएं।। खुश रहें आनंदित रहें।

आचार्य अनुराग मिश्र

आप में जज्बा होना चाहिए इसे जीतने का ..योगी ललित
07/09/2024

आप में जज्बा होना चाहिए इसे जीतने का ..

योगी ललित

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yog Family posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share