Vedic Power Yoga

Vedic Power Yoga Vedicpoweryoga We offer you a complete form of Yogic process which combines physical postures, breat Even Lady Yoga Teachers available.

We are providing yoga services by experienced yoga instructor s for all persons, healthy person, Women, Children and senior Citizen, patients, individuals, groups, institutions, senior officers, Businessman, Embassy’s . We are into this service from the last 15 years and totally give Health Oriented Programme. We provide Yoga at Home in and around Delhi & NCR, Faridabad, Gurgaon, Noida. We provide Yoga for Body Fitness, Toning of body, Stress management, obesity, Back pain, Hypertension, Thyroid & Cure of all problems. We provide Yoga Training for Corporate, Hospitals, Hotels, B.P.O Groups & R.W.A’s. We provide Personal Training for Individual’s, Children’s, Women’s, Old age persons. Yoga Instructor available for home Visit only

14/10/2025

प्रिय विद्यार्थियों,
आज इस मंच से मैं आप सभी को देखकर गर्व का अनुभव कर रहा हूँ।
आप केवल प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी नहीं हैं — आप वह नवयुवक हैं जिनके कंधों पर भारत के भविष्य की जिम्मेदारी है।

सिविल सर्विस की तैयारी एक साधना है।
यह केवल ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की यात्रा है।
यह वह मार्ग है, जहाँ परिश्रम आपका गुरु है, अनुशासन आपका साथी है और आत्मविश्वास आपकी सबसे बड़ी शक्ति।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
हर दिन, हर घंटे का किया गया सच्चा परिश्रम आपकी सफलता की नींव रखता है।
असफलता से घबराइए मत — वही आपको दृढ़ और अनुभवी बनाती है।

देश को आज ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता है,
जो केवल आदेश न दें, बल्कि उदाहरण बनें;
जो केवल बुद्धिमान न हों, बल्कि संवेदनशील भी हों;
जो केवल प्रशासन न चलाएं, बल्कि जन-मन जीतें।

आप सबमें वह सामर्थ्य है — बस विश्वास रखिए अपने सपनों पर,
निष्ठा रखिए अपने कर्म पर,
और श्रद्धा रखिए अपने देश पर।

अंत में, मैं आपसे यही कहना चाहूँगा —
जब आप सेवा में प्रवेश करें, तो यह सोचकर करें कि
“मैं इस देश को वैसा बनाऊँगा, जैसा मैं अपने सपनों में देखता हूँ।”

ईश्वर आपको सफलता, विवेक और विनम्रता — तीनों प्रदान करे।
आप सब भारत के गौरव बनें, यही मेरी शुभकामना है।

जय हिंद! जय जवान जय किसान जय विज्ञान (अनुसन्धान)...जय मां भारती के वीरों कलम से राजस्थानी जौहर सम्पूर्ण विश्व पर परचम फहरा दो..विश्वगुरु भारत,2047 के विकसित भारत हेतु मां भारती पुकार रही है सामर्थ्यवान, सशक्त भारत के वीरों खूब मेहनत करो.🇮🇳✌️🐅🎯✨🌷 Pranav Kumar Trivedi

03/10/2025

अटल जी को उनके भावावेश के साथ सुनिये

दोनों तरफ़ वाले सुनिये…

जिनको मानना है मानिये

जिनको नहीं मानना है मत मानिये......

पर सुनिये अवश्य....... युग पुरुष व्यक्तिव अटल जी 💝 Dinesh Sharma ji, Pranav Kumar Trivedi Visionary Goals , YogaKaro

इतनी  जानकारियां   गांव  गांव  आम   जन जन  तक  कैसे  पहुंचे  ,  ये  जिम्मेदारी  कैसे  निभाई  जाए  इस  पर  काम  करना   है...
28/09/2025

इतनी जानकारियां गांव गांव आम जन जन तक कैसे पहुंचे , ये जिम्मेदारी कैसे निभाई जाए इस पर काम करना है , क्योंकि उसी आम जनता को भटकाया जाता है और वही विकास की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाती , जिसका फायदा देशद्रोही उठाते है ।हम बदलेंगे युग बदलेगा ✨🇮🇳 जय हो आधुनिक विवेकानंद आदरणीय सुधांशु जी महाराज 💝✨🙏🪷🙏🐅💯🇮🇳

17/09/2025

अभिभावकों के लिए एक प्रेरणात्मक संदेश आधुनिक परिवेश में नितान्त आवश्यक (हम बदलेंगे युग बदलेगा ✨🇮🇳💞💯✌️🇮🇳) Pranav Kumar Trivedi YogaKaro Visionary Goals राम कुमार हर्षित डेमू शुक्ला मृगांक शेखर Yog Guru Maangesh Trivedi Abhishek Gupta मंगेश त्रिवेदी लखीमपुर 💝✨✌️🧿🌱🧿✨🪷🎯✨✌️

बहुत सटीक विश्लेषण..great international relation.. Indian PM Hon.Modi ji proud of you 💖🧿✌️🐅🪷 Happy Birthday to you sir 🎊
17/09/2025

बहुत सटीक विश्लेषण..great international relation.. Indian PM Hon.Modi ji proud of you 💖🧿✌️🐅🪷 Happy Birthday to you sir 🎊

14/09/2025

हिंदी संग बढ़ता है, संस्कृति का मान,
YogaKaro YogaKaro Lucknow आओ मिलकर गाएँ सब, हिंदी का गुणगान।... गागर में सागर सा सहज उद्बोधन श्रद्धेय गुरुदेव 💝🌸
"हिन्दी है हमारी शान,
भारत भूमि की पहचान।
हिन्दी दिवस पखवाड़ा मनाएँ,
मातृभाषा का मान बढ़ाएँ।" डॉ दिनेश शर्मा जी 🪷 हिन्दी भाषा समिति, अध्यक्ष (प्रथम उप समिति, गृह मंत्रालय भारत सरकार) जी का युवाओं के लिए उपयोगी उद्बोधन 🪷 💝🙏 Vedic Power Yoga Pranav Kumar Trivedi Visionary Goals

12/09/2025

सच्ची हंसी वही है,
जो किसी के दिल को ठेस न पहुँचाए।
वह हंसी, जो माहौल को हल्का बना दे।।

हंसी कभी भी "किसी पर" नहीं होनी चाहिए, बल्कि "किसी के साथ" होनी चाहिए। "किसी पर हंसना" मज़ाक है, और "किसी के साथ हंसना" अपनापन है।

जब किसी का मज़ाक उड़ाकर लोग ठहाके लगाते हैं, तो उस वक्त जिसके ऊपर हंसी उड़ाई जाती है, उसका दिल कितना टूटता होगा। वे बाहर से भले ही चुप रहे, चेहरे पर मुस्कान भी ले आए, लेकिन उसके अंदर एक गहरी चोट बैठ जाती है। यह चोट कई बार रिश्तों में दूरी और आत्मसम्मान में कमी का कारण बन जाती है।

इसलिए हंसिए जरूर, लेकिन ऐसे श्रद्धेय विन्ध्वासिनी कुमार 💝 श्रद्धेय डॉ दिनेश शर्मा की भांति हंसिए कि आपकी हंसी से किसी का दिल नहीं टूटे....और नई पीढ़ी ऊर्जान्वित हो

🙏एक विचार🙏

12/09/2025

नींव कीे ईंट जिस पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मजबूती से टिकी है ,ऐसे ही दृढ़ इच्छाशक्ति वाले जीवट कार्यकर्ताओं के कारण ही इतनी मजबूत स्थिति में है कि आज अमेरिका को भी झुकने पर मजबूर कर देता है ...अपना देश 🇮🇳✨✌️...हमें गर्व है आप जैसे वरिष्ठतम कार्यकर्ताओं पर ...आज पार्टी के वरिष्ठतम नेता, उत्तर प्रदेश विधानसभा से लखनऊ पूर्व (Lucknow East) निर्वाचन क्षेत्र से 1996 से लगातार तीन बार विधानसभा पहुंचे
(2002 और 2007) में भी जीते।निर्वाचन क्षेत्र में कई दिग्गज मुकाबलों और पार्टी बदलावों के बीच भी उन्होंने लगातार जीत दर्ज की, जो उनकी स्वीकार्यता और अपने कार्य कौशल को दर्शाता है।प्रदेश सरकार में 2019 में आपको "उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद" का #अध्यक्ष बनाया गया, जिससे आपकी मेघा, लगनशीलता, अनुभवों का लाभ प्रदेश को मिला,जनसंघ कार्यकाल से आजतक जिन्होंने समर्पित मनोभावना के साथ एक श्रेष्ठ नेतृत्व कर्ता के रूप में श्रद्धेय अटल जी के लखनऊ से लोकसभा के जीतने भी चुनाव लड़े गए ,उनमें एक मजबूत स्तंभ की तरह काम किया, श्री विद्यासागर गुप्त जी आज 93 वर्ष की आयु में भी अपने चैरिटेबल हॉस्पिटल में तीन घंटे समय देते हुए समाज की सेवा में समर्पित रहते है (निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं भी उपलब्ध करते है )। अटल जी आज भी उनके आदर्श है। ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्मरण मात्र पार्टी कार्यकर्ताओं को और अच्छा करने की प्रेरणा देता है। आज आपके आवास पर भेंट के दौरान आपकी तमाम यादगार स्मृतियों में से कुछ झलक ......

Address

40/6 Church Road , Bhogal, South
Delhi
110014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vedic Power Yoga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vedic Power Yoga:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram