18/12/2023
17 दिसंबर 2023 (रविवार) को आर्य समाज मंदिर , शिवाजी पार्क शाहदरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम ज्योतिष शिविर का आयोजन श्री एजुकेशन फाउंडेशन & रुद्र वैदिक ज्योतिष द्वारा किया गया ।।
इनके अध्यक्ष श्री शुभम अग्रवाल और श्रीमती गीता जैन जी ने बताया कि शिक्षा और ज्योतिष के क्षेत्र में हो रहे बदलाव को जन जन तक पहुंचाना ही इन संस्था का मुख्य उद्देश्य है और निशुल्क शिविर में लोगो ने अपना साथ और आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।।
Yashoda Hospital, Ghaziabad aur डॉ इंदु शर्मा जी एवम हमारे ज्योतिष गुरु श्री डी के गुप्ता जी एवम साथियों श्रीमती दीपा चौहान जी, पंडित सुमित जी, दीपांशु शर्मा जी, अनिल ढींगरा जी, प्रिया मल्होत्रा जी, श्री प्रतीक गुप्ता जी और जैन सर का भी सहयोग मिला ।
संस्था में हमे कुसुम तोमर जी, धर्मवीर नगर जी, सुमन लता जी, अजीत अग्रवाल जी, नरेंद्र रोहिल्ला जी, विक्रांत जी, सतीश अग्रवाल जी, वी के जैन जी और प्रेम पंडित जी और समाज के माननीय व्यक्तियों का सहयोग एवम साथ मिला , जिनका हम हृदय से धन्यवाद करते है ।
Geetaa RG Jain RUDR VedicJyotish