Yoga In Delhi NCR

Yoga In Delhi NCR Yoga in Delhi NCR programs have been successfully running India for the last 10 years. Our sessions

12/10/2024

चोर चोर कविता बने,
कुछ कवि चातुर काग!
मंच पै प्रपंच करें ,
ऐसे निष्ठुर घाग!!

10/10/2024

उद्योग जगत के भीष्म पितामह, राष्ट्र भक्त भामाशाह , वास्तविक भारत रत्न , श्री रतन टाटा जी का स्वर्ग गमन का समाचार झकझोर गया है, भारत माता के सच्चे सपूत ,देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाने वाले, महान दानी, कॉरपोरेट की नई परिभाषा गढ़ने वाले, उद्योग जगत के नायक,के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि ................................

09/10/2024

हार जीत चलती रहे,
राजनीति है खेल!
पप्पू जी ना मानते,
कभी आप को फेल !!

09/10/2024

संविधान जेबों लिया, किया झूॅंठ प्रसार!
जो जीवन में धारते , नैया होती पार !!

08/10/2024

हरियाणा में बॅंट रही, बड़ी जलेबी आज !
जाने क्यों उल्टे हुए , पप्पू जी के साज!!

23/09/2024
17/08/2024

हम जाने क्यों हो गये , इतने बुद्धूदास !
मर-मर कर जिंदा रहे , मरी ना किन्तु आस!!

15/08/2024

ये दुखिया संसार तो,
सौ मूलन को मूल !
लिप्त भये तो जानिए,
सब से भारी भूल !!

14/08/2024

नेह लगाया आप से ,
और बढाई प्रीत !
सुख दुख सब हम को मिले , समझ न आयी रीत !!

12/08/2024

दुखिया सब संसार है, अलग-अलग हैं दुख्ख !
सच्चा सुखिया वो रहे,
दुख में खोजे सुख्ख !!

11/08/2024

अलग सभी की सोच है, अलग-अलग सामर्थ !
जैसी जाकि भावना,
वही मिलेगा अर्थ !!

10/08/2024

नेह मिले तो जाइये, मिले जहाँ जिस ओर !
वरना फिर पछताइये, हर संजा अरु भोर !!
सुनील हापुड़िया

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yoga In Delhi NCR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yoga In Delhi NCR:

Share

Category