Jyotish Gyan Kendra

Jyotish Gyan Kendra ज्योतिष ज्ञान

06/12/2023
03/10/2020

आज का हिन्दू पंचांग राशिफल
⛅ दिनांक 03 अक्टूबर 2020
⛅ दिन - शनिवार
⛅ विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
⛅ शक संवत - 1942
⛅ अयन - दक्षिणायन
⛅ ऋतु - शरद
⛅ मास - अधिक अश्विन
⛅ पक्ष - कृष्ण
⛅ तिथि - द्वितीया पूर्ण रात्रि तक
⛅ नक्षत्र - रेवती सुबह 08:51 तक तत्पश्चात अश्विनी
⛅ योग - व्याघात रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात हर्षण
⛅ राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक
⛅ सूर्योदय - 06:31
⛅ सूर्यास्त - 18:23
⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - द्वितीया वृद्धि तिथि
💥 विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)


🌷 विघ्न-बाधा में 🌷
🙏🏻 आदित्य ह्रदय स्तोत्र भगवान रामजी को अगस्त्य मुनि ने दिया था l आदित्य ह्रदय स्तोत्र ३ बार जपने से विघ्न-बाधा व आरोप लगाने वालों को सफलता नहीं मिलती l

अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है
तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।
🌷 कमर-दर्द मिटाने व शक्ति बढ़ाने हेतु 🌷
👉🏻 रात में ६० ग्राम गेहूँ व २ बादाम पानी में भिगो दें | सुबह गेहूँ और बादाम (छिलके निकाल के ) ३० ग्राम खसखस के साथ मिला के बारीक पीस लें |
🍜 इस मिश्रण को दूध में पकाकर खीर बना लें | आवश्कतानुसार १ से २ हफ्ते खाने से कमर का दर्द दूर होता है तथा ताकत भी बढ़ती है |


🌷 आरती के दीये 🌷
🔥 आरती करने में सम संख्या में दीये जलाते हैं तो फायदा नहीं होता l जैसे ४ दीये, ६ दीये, ८ दीये जलाओ तो फायदा नहीं होता l एकम दीये जलाओ (विषम संख्या में) १-५-७-९-११ जलाओ तो उससे विशेष फायदा होता है l ये दीप विज्ञान का, भक्ति विज्ञान का बड़ा सूक्ष्म सिद्धांत है l
🙏🏻 *💐🙏🏻
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक

21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

एकादशी

परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020

पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020

प्रदोष

14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल

अमावस्या

शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)

पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत

मेष
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। दोपहर बाद खर्चों में कमी आएगी। मानसिक तनाव समाप्त होगा। जमीन जायदाद खरीदने का विचार करेंगे। सेहत मजबूत होगी। शादीशुदा जीवन में प्यार भरे समय की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन में रोमांटिक दिन रह सकता है। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं डेट प्लान कर सकते हैं। काम के सिलसिले में आज का दिन मेहनत के साथ बढ़िया रहेगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक आपकी इनकम अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर बाद खर्चों में बढ़ोतरी होगी। थोड़ी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। काम के सिलसिले में दिनमान मध्यम रहेगा। आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन फल के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन का तनाव से भरा रह सकता है, इसलिए सावधानी रखें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को समझ पाने में थोड़े असमर्थ रहेंगे।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आज मजाकिया अंदाज में रहेंगे। काम के सिलसिले में आप अपने दिमाग और मेहनत से आज के दिन को खूबसूरत बनाएंगे जिससे अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज रोमांटिक रहेगा। आपके रिश्ते में आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने रिश्ते में खूब सारी बातें करके अपने प्रिय का दिल जीतने का मौका मिलेगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। काम के सिलसिले में भाग्य उन्नति दायक रहेगा। आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशनुमा रहेगा लेकिन जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उन्हें आज अपने परिवार के साथ कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और दोपहर बाद आपके काम को लेकर आपको प्रशंसा मिल सकती है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। दोपहर बाद मानसिक चिंताएं भी खत्म हो जाएंगी। भाग्य प्रबल होगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आज आपको कहीं घूमने जाने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनावपूर्ण रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को खुलकर एंजॉय करेंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आज खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी जो आप की चिंताओं को बढ़ाएगी। सेहत के लिहाज से भी आज का दिन कमजोर है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज कुछ तनाव देखने को मिलेगा लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ खूबसूरत पल बिताने का मौका मिलेगा, जिससे उनका दिन अच्छा रहेगा।
तुला
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा रोमांटिक रहेगा। आज अपने प्रिय की तारीफ में शेरो शायरी कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन दोपहर बाद अच्छा होगा। जीवन साथी किसी प्रॉपर्टी के बारे में आपसे बात कर सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। मेहनत पर जोर दें। सेहत अच्छी रहेगी।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी, इसलिए ध्यान देना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है, जिसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। आपको अपने रिश्ते में कुछ निराशा हो सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान वैसे तो अच्छा रहेगा और आप अपने काम को खूब इंजॉय भी करेंगे लेकिन काम से ज्यादा आप का ध्यान दूसरी बातों पर होगा, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
धनु
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। सेहत बढ़िया होने से मन प्रसन्न होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खूबसूरत रहेगा। एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में दिनमान थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन आप अपनी कार्यकुशलता से अपने काम को बढ़िया बना लेंगे।

मकर
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर जिद्दी रवैया अपनाएंगे, जो आपके प्रिय को नागवार गुजरेगा। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है लेकिन भाग्य की कमजोरी से बनते हुए कुछ काम बिगड़ सकते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। काम के सिलसिले में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्यार भरे पल आएंगे और एक दूसरे से समझदारी नजर आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने प्रिय से भविष्य के बारे में कोई खास बात आज कर सकते हैं। दोपहर बाद परिवार में कोई खुशी आ सकती है और जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा।
मीन
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत बढ़िया रहने से मन में उत्साह रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिलेगा। जीवनसाथी कुछ गलत बातें कह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज समझदारी से चलना होगा। आपके प्रिय से आपकी झड़प हो सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपका अनुभव काम आएगा। दोपहर बाद ट्रैवलिंग कर सकते हैं।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

नमो नारायण
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

13/09/2020

एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी देवस्थान की आग में डाल दें। यह उपाय आप मंगलवार और शनिवार को ही करें। ऐसा पांच बार करें। ऐसा घर के सभी सदस्यों के उपर से वारकर करेंगे तो उत्तम होगा।
इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पढ़े और एक बार उनको चौला अवश्य चढ़ा दें।

13/09/2020

मांगलिक कार्य निर्विघ्न संपन्न होने हेतु : यदि घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है और आप चाहते हैं कि वह निर्विघ्न संपन्न हो जाए तो इसके लिए एक उपाय है। जिस दिन मंगल कार्य हो उस दिन एक मुठ्ठी गेहूं लें और उसे लाल कपड़े में पोटली जैसा बांधकर उसे घर की पूर्व दिशा में किसी कोने में रख दें। आपका जो भी मंगल कार्य है वह ईश्‍वर की कृपासे आपके ईष्टदेव की कृपा से बिना किसी बाधा के पूरा हो जाएगा।

12/09/2020

श्राद्ध से जुड़ी कुछ बातें
- जिन लोगों के सगे संबंधियों और परिवार के सदस्यों की मृत्यु जिस तिथि पर हुई है पितृपक्ष में उसी तिथि पर उनका श्राद्ध करना चाहिए।
- जिस महिला की मृत्यु पति के रहते ही हो गयी हो उनका श्राद्ध नवमी तिथि में किया जाता है।
- ऐसी स्त्री जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है तो उनका श्राद्ध मातृ नवमी वाले दिन करना चाहिए।
- आत्महत्या, विष और दुर्घटना आदि से मृत्यु होने पर मृत पितरों का श्राद्ध चतुर्दशी को किया जाता है।
- पिता के लिये अष्टमी तो माता के लिये नवमी की तिथि श्राद्ध करने के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
- अगर किसी कारणवश अपने परिजनों की मृत्यु की तिथि याद नही है तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध करना उचित होता है।

14/11/2019

We are developing a highly effective range of ayurvedic medicines, herbal skin & hair care product. Due to our rigorous research& development activities and advance the formulation process, we have achieved the trust of our clients. Skincare, Harbel Health Supplement, Food Supplement. Best Ayurvedic...

18/10/2019

Address

Delhi

Telephone

09896118306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jyotish Gyan Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share