17/08/2024
1. यार, ये ना एक फोटो भेजी है, बताना ज़रा क्या हुआ है और क्या दवाई लगानी है?
2. स्किन केयर टिप्स देना यार मुझे थोड़ा सा, स्किन बहुत खराब हो रही है आजकल।
3. पापा को सीने में 5 दिन से दर्द जैसा महसूस हो रहा है, एक ECG करवा कर भेजा है, देखना कुछ सीरियस तो नहीं है?
4. यार मेरे मामा, चाचा, ताऊ, दादा की रिपोर्ट देख लो ज़रा, उन्होंने आज "फुल बॉडी चेकअप" करवाया है।
5. यार अपनी पूरी जाँच करानी है आ जाऊँ करवा दो पैथोलॉजी में बहुत भीड़ होती है l
6. यार मुझे कल हॉस्पिटल आना है, भीड़ बहुत होती है, मेरा परचा बनवा कर मुझे बड़े डॉक्टर को दिखवा देगा?
7. यार वो बच्चे को घुमाने ले जा रहे हैं, उसका एक फ़र्ज़ी मेडिकल सर्टिफिकेट बना कर दे देगा, स्कूल वाले वरना छुट्टी नहीं देंगे।
8. बाहर के डा ने दवा लिखा है ह्वाट्सऐप पर पर्चा भेज रहा हूँ निकलवा देना l
9. सुगर और बीपी की दवाई दे देना l
10. एक मेडिकोलीगल है जरा बढ़िया बनवा देना l और तो और अस्पताल में आकर अपने हाथों ही सुविधाओं का उपयोग कर लेना l
"डॉक्टर को तो भगवान् कहा जाता है" वाला डायलाग मार कर इन सब सुविधाओं को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ कर फोन घुमा देने वाले मेरे फेसबुक और असल ज़िंदगी के दोस्त आज एक डॉक्टर के ऊपर हुए अमानवीय अत्याचार को देख कर भी शान्त हैं, कोई पोस्ट नहीं, कोई शेयर नहीं।
अब हमे ये सारी सुविधाएँ बंद करनी होगी l
तभी हमारी वैल्यू होगी क्योंकि अवेलेबल रहेंगे तो वैल्युएबल नहीं ll
सिर्फ़ एक डॉक्टर के साथ यह अमानवीय अत्याचार नहीं हुआ है, बल्कि हमारी बहन, हमारी बेटी पर यह अमानवीय अत्याचार हुआ है ।
न्याय के लिए सिर्फ़ डॉक्टर ही क्यों धरना प्रदर्शन कर रहे है , हमारे देश की बेटी व बहन होने के नाते क्या अन्य सेक्टर के लोगो का उत्तरदायित्व नहीं बनता की इस न्याय की लड़ाई में डॉक्टर्स का साथ दे ।।
समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध। copied