Business me Sabse important finance ki safety

Business me Sabse important finance ki safety Bad debts safety

09/03/2022

Please revert back if you people are agreed with My posts 🙏🙏🙏

01/03/2022

जब मनुष्य मेहनत करके कमाता रहेगा और चोरनी झूठ बोलकर लोगों की रकम मारकर घर बर्बाद करती रहेगी तो उन्नति होना बहुत मुश्किल है😂😂😂

कोई भी व्यापार चाहे वह छोटे स्तर पर हो चाहे वह बड़े स्तर पर हो तभी सुचारू रूप से चल सकता है जब उस में लगाई गई कार्यशील प...
14/02/2022

कोई भी व्यापार चाहे वह छोटे स्तर पर हो चाहे वह बड़े स्तर पर हो तभी सुचारू रूप से चल सकता है जब उस में लगाई गई कार्यशील पूंजी सुरक्षित रह सके यदि आपने किसी को माल उधार दे दिया है और वह उधार समय पर लौटकर नहीं आता है तो आपका कोई भी व्यवहार सुचारू रूप से नहीं चल सकता है इसलिए व्यापार में लगाई गई कार्यशील पूंजी सबसे महत्वपूर्ण होती है जो कि सुरक्षित होनी चाहिए

20/11/2021
06/12/2018
20/08/2018

Kya aap log Meri Baat se sehmat hai ya nahi

05/11/2017
30/03/2017

आज मैं एक बड़े ही महत्वपूर्ण मुद्दे की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय जी का ध्यान दिलाना चाहता हूं ध्यान दिलाना एक बड़ा छोटा सा शब्द है मुझे पूरा विश्वास है कि उन लोगों को देश की जनता की मुख्य तकलीफ का एहसास जरूर होगा और हमारी विचारधारा में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय राष्ट्रपति जी से बढ़कर कोई अधिकारी नहीं होता जो देश की जनता का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं यदि उन्हें यह एहसास है कि देश की जनता कितनी कठिनाइयों से जूझ रही है तो वह लोग भी उस कठिनाई का समाधान कर सकते हैं और मेरे विचार धारा में हमारे देश की कानून व्यवस्था सबसे लचर और ढीली प्रतीत हो रही है जिसके कारण देश के अंदर आम आदमी आम आदमी के खिलाफ कमजोर होता जा रहा है और सिर्फ दिखावे की जिंदगी जी रहा है मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय राष्ट्रपति जी से गुजारिश है कि वह देश की कानून व्यवस्था में फेरबदल करके आज के देश की जनता के हिसाब से कानून व्यवस्था बनाए ताकि कोई भी आदमी किसी के साथ गलत ना कर सके तथा कानून की पुरानी व्यवस्था का फायदा उठाकर किसी की जिंदगी बर्बाद ना कर सके तभी देश की जनता पुख्ता जिंदगी जी पाएगी और तभी देश मजबूत रूप से और मजबूत होगा हर क्षेत्र में. कोई भी व्यक्ति चाहे वह व्यपारी हो चाहे वह नौकरी-पेशा हो चाहे वह छोटा मोटा रोजगार करके अपनी आजीविका कमा रहा है बहुत लंबे समय की मेहनत और त्याग के पश्चात में है कुछ रकम अपने भविष्य में होने वाले खर्चों के लिए इकट्ठी करता है परंतु कोई भी व्यक्ति किसी की रकम रोककर या मार कर बैठ जाते हैं और हमारी पुरानी कानूनी व्यवस्था का फायदा उठाते हैं जिससे वह वह व्यक्ति जिसकी रकम रुक जाती है उसकी पूरी जिंदगी की मेहनत पर पानी फिर जाता है और इससे वह और उसका परिवार बची हुई सारी जिंदगी में कभी बाहर नहीं निकल पाता प्रधानमंत्री महोदय और राष्ट्रपति महोदय से मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि वह अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए कानून में फेरबदल करके आज की जनता के हिसाब से कानून व्यवस्था को तुरंत लागू करें इसमें समिति देर नहीं होनी चाहिए यदि वे एक पत्ता भारत का निर्माण करना चाहते हैं तो जिस दिन हमारे देश के अंदर कि गलत लोगों को हमारी न्यायालय का डर होगा उस दिन यहां की जनता सुखी होगी और पुख्ता रूप से मजबूत होगी लेकिन इसके विपरीत अभी यह हालत है कि गलत आदमी न्यायालय पहुंचकर खुश होता है कि चलो अब केस लंबे चलेंगे और हमें आसानी हो गई जिस दिन समय की बचत वास्तविक रुप से की जाएगी उसी दिन देश की जनता सही रूप से खुशहाल हो पाएगी और जो देश की जनता के बारे में सोचता है उसको दुनिया की कोई ताकत पूरी जिंदगी में कभी नहीं हरा सकती और वह निर्भीक और निडर होकर शासन करता है

Address

C-492 Street No. 11 First Floor Majlis Park Delhi
Delhi

Telephone

+917678299375

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Business me Sabse important finance ki safety posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Business me Sabse important finance ki safety:

Share