SAFE Pregnancy

SAFE    Pregnancy This is a centre for excellence in PHYTOMEDICINE and INTEGRATIVE medicine.... dedicated to incredib

04/02/2022

MetaVIT
उन लोगों के लिए रामबाण औषधि है जिनकी डायबिटीज
खाने की दवाओं और इंसुलिन के हाई डोज लेने के बाद भी कंट्रोल नहीं रहती ।

MetaVIT क्या है ?
MetaVIT सत्रह वर्ष की मेडिकल रिसर्च आधारित पूर्णतः प्राकृतिक ऑर्गेनिक फूड सप्लीमेंट है जो मार्केट में उपलब्ध अन्य हर्बल/आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की तुलना में बहुत तेज़ी से असर करता है।

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें।

सफेद दाग (Vitiligo) का यह मरीज  देश - विदेश के बड़े - बड़े हॉस्पिटल में  इलाज  कराकर  निराश हो गया था। जो 6 महीने के इला...
23/01/2022

सफेद दाग (Vitiligo) का यह मरीज देश - विदेश के बड़े - बड़े हॉस्पिटल में इलाज कराकर निराश हो गया था। जो 6 महीने के इलाज से पूरी तरह से ठीक हो गया ।

12 साल पुराने स्पाइन और पैर के दर्द का यह रोगी जिसको आगरा के फेमस डॉक्टर ने भी सर्जरी की सलाह दी थी। सर्जरी के खतरे के ड...
05/11/2021

12 साल पुराने स्पाइन और पैर के दर्द का यह रोगी जिसको आगरा के फेमस डॉक्टर ने भी सर्जरी की सलाह दी थी।
सर्जरी के खतरे के डर से ऑपरेशन नहीं कराया। अंत में बिना सर्जरी के 2 महीने के इलाज से पूरी तरह से ठीक हो गया।

14/09/2021
Life long disabilities of Preterm Births - are Avoidable.Preterm babies can suffer lifelong effects such as cerebral pal...
08/04/2021

Life long disabilities of Preterm Births - are Avoidable.

Preterm babies can suffer lifelong effects such as cerebral palsy, mental retardation, visual and hearing impairments, and poor health and growth.

Babies born only a few weeks early (late preterm, 34-36 weeks) often have long-term difficulties such as:

Behavioral and social-emotional problems

Learning difficulties

Increased risk of conditions such as Attention Deficit-Hyperactivity Disorder (ADHD)

Increased risk for Sudden Infant Death Syndrome (SIDS)

Children born preterm are more likely to require early intervention and special education services.

Children born preterm are more likely as adults to have chronic diseases such as heart disease, hypertension and diabetes.

08/04/2021

एमनियोटिक फ्लूइड कम होने से शिशु पर क्या असर पड़ता है?

यह इस बार पर निर्भर करता है कि फ्लूइड स्तर घटने की वजह क्या है, द्रव कितना कम है और आप अपनी गर्भावस्था के कौन से चरण में हैं।

एमनियोटिक द्रव का स्तर कम होने से शिशु के विकास में और उसके फेफड़ों के विकसित होने में समस्याएं आ सकती हैं।

यदि पहली तिमाही और दूसरी तिमाही की शुरुआत में एमनियोटिक द्रव का स्तर कम हो तो इससे गर्भपात होने की संभावना बढ़ जाती है।

अत्याधिक गंभीर मामलों में द्रव के स्तर में कमी 24 सप्ताह के बाद मृत शिशु के जन्म (स्टिलबर्थ) का कारण बन सकता है।

हालांकि, अधिकांश मामलों में एमनियोटिक द्रव में कमी तीसरी तिमाही में होती है। और इसकी वजह भी आमतौर पर पानी की थैली फटना होता है। थैली फट जाने पर डॉक्टर आपके द्रव के स्तर और शिशु की बढ़त पर पर नजदीकी निगरानी रखेंगी।

यदि आपके डॉक्टर को लगे, तो आपको जलनियोजित रखने के लिए आपको नस के जरिये (इंट्रावीनस) अतिरिक्त तरल लेने की जरुरत हो सकती है।

एमनियोटिक द्रव कम होने की वजह से प्रसव में जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, हो सकता है आपका शिशु सिर ऊपर और नितंब नीचे यानि की ब्रीच स्थिति में हो। उसे सिर नीचे वाली स्थिति में आने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल रहा हो।

अगर, आपकी पानी की थैली पहले फट गई है, तो इस बात की संभावना रहती है कि आपका प्रसव समय से पहले हो जाएगा। डॉक्टर समय से पहले प्रसव करने के जोखिम की तुलना शिशु के गर्भ में रहने से इनफेक्शन होने के जोखिम से करेंगी। इनफेक्शन का शिशु पर असर होने से बचाने के लिए आपको एंटिबायटिक दवाएं दी जा सकती हैं।

जब आपकी प्रसव पीड़ा शुरु हो जाती है, तो शिशु के तनाव या संकट में आने की संभावना रहती है। वह एमनियोटिक फ्लूइड में अपना पहला मल कर सकता है। यह काले रंग का पदार्थ होता है, जिसे मीकोनियम कहा जाता है। अगर शिशु सांस के जरिये मीकोनियम अंदर ले ले, तो जन्म के समय उसे सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

एक अन्य संभावित समस्या यह हो सकती है कि जन्म के दौरान गलती से शिशु से गर्भनाल दब सकती है।

आपके शिशु पर ध्यानपूर्वक निगरानी रखी जाएगी कि वह ठीक-ठाक है या नहीं। यदि वह अत्याधिक संकट में लगे तो आपको सीजेरियन आॅपरेशन करवाना पड़ सकता है।

08/04/2021

एमनियोटिक द्रव क्या है और यह इसका क्या काम है?

गर्भावस्था के दौरान आपका गर्भस्थ शिशु गर्भाशय के अंदर तरल से भरी हुई थैली (एमनियोटिक सैक) में सुरक्षित होता है।

एमनियोटिक थैली दो झिल्लियों (मैम्बेन) से बनी होती है - कोरियान और एमनियॉन। ये झिल्लियां आपके शिशु को एमनियोटिक द्रव के थैले में सुरक्षित ढंग से बंद रखती है।

ये झिल्लियां आमतौर पर प्रसव के दौरान टूटती हैं, जब आपका शिशु जन्म लेने के लिए तैयार होता है और द्रव बाहर निकल जाता है। इसे पानी की थैली फटना कहा जाता है।

एमनियोटिक द्रव पूरी गर्भावस्था के दौरान आपके शिशु को विकसित होने में बहुत तरीकों से मदद करता है। जैसे कि:

यदि आपके पेट पर आघात लगे या फिर पेट दबने की स्थिति में शिशु को चोट लगने से बचाता है

आपके शिशु के फेफड़ों और पाचन तंत्र को परिपक्व होने में और मांसपेशियों और हड्डियों को विकसित होने में मदद करता है।

शिशु को इनफेक्शन से बचाता है

गर्भस्थ शिशु का तापमान एक समान बनाए रखता है

गर्भ में एमनियोटिक द्रव का सामान्य स्तर क्या होता है?

शिशु नियमित तौर पर एमनियोटिक द्रव निगलता रहता है और यह शिशु के शरीर से पेशाब के रूप में बाहर निकलता है। इसका मतलब है कि एमनियोटिक थैली में द्रव की मात्रा आमतौर पर रोजाना घटती-बढ़ती रहती है।

गर्भावस्था बढ़ने के साथ-साथ एमनियोटिक द्रव की मात्रा भी बढ़ती है। शुरुआत में केवल कुछ मि.ली. द्रव ही होता है मगर 36 सप्ताह की गर्भावस्था के आसपास यह द्रव 800 से 1000 मि.ली. के बीच पहुंच जाता है। 38 सप्ताह के बाद शिशु के जन्म तक यह धीरे-धीरे कम होना शुरु हो जाता है।

जब शिशु के आसपास एमनियोटिक फ्लूइड बहुत कम रह जाता है, तो इसे ओलिगोहाइड्रेमनियोस कहा जाता है। जब इस फ्लूइड की मात्रा बहुत ज्यादा हो, इस स्थिति को पॉलिहाइड्रेमनियोस या हाइड्रेमनियोस कहा जाता है।

एमनियोटिक द्रव कम होना गर्भावस्था में आम समस्या है।

मुझे ओलिगोहाइड्रेमनियोस होने का कैसे पता चलेगा?

एमनियोटिक द्रव कम होने का पता शायद नियमित अल्ट्रासाउंड के दौरान चल जाएगा।

यदि आपका पेट या शिशु आपकी गर्भावस्था के स्तर के अनुमान से छोटा लगे (स्माल फॉर डेट) तो डॉक्टर को एमनियोटिक द्रव का स्तर कम होने की आशंका हो सकती है।

जब किसी प्रसवपूर्व जांच के दौरान डॉक्टर मापन फीते से आपके पेट का माप लेंगी, तो उस दौरान उन्हें इस बारे में पता

15/07/2017

Address

Delhi

Telephone

09927384802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAFE Pregnancy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category