Anmol zindgi

Anmol zindgi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anmol zindgi, Health & Wellness Website, Kailash colony, Delhi.

22/02/2025
Health tips for better life & living...
13/02/2025

Health tips for better life & living...

*पलोथन काआटा*--------------------रोटियाँ बेल रही माँ के कंधे पर झूलती छोटी बच्चीज़िद करती थी अक्सरमाँ ! रहने दो नाएक आखि...
04/12/2023

*पलोथन काआटा*
--------------------

रोटियाँ बेल रही माँ के कंधे पर
झूलती छोटी बच्ची
ज़िद करती थी अक्सर
माँ ! रहने दो ना
एक आखिरी छोटी वाली लोई
मैं भी बनाऊँगी एक रोटी
जो तुम्हारी बनायी रोटी से
होगी बहुत छोटी, जैसे
मैं तुम्हारी बेटी छोटी-सी
वैसे ही तुम्हारी बड़ी रोटी की बेटी
मेरी वाली छोटी रोटी

और तब माँ समझाती
बड़े ही प्यार से
रोटी छोटी हो या बड़ी
एक रोटी दूसरी रोटी की
माँ नहीं होती
हाँ ! बहन हो सकती है।

तब आश्चर्य से पूछती
वो मासूम बच्ची
अच्छा! तो फिर
रोटियों की माँ कौन होती है ?

गोद में बिठा कर बेटी को
माँ हँसकर कहती
ये जो पलोथन का आटा है ना
यही रोटियों की माँ होती है
जो सहलाती है उसे
दुलारती है, पुचकारती है
लिपटकर अपनी बेटी से
बचाती है उसे बेलन में चिपकने से ताकि वो नाचती रहे, थिरकती रहे और ले सके मनचाहा आकार

आज वो बच्ची बड़ी हो गई है
और अहसास हो रहा है उसे
सचमुच माएँ भी बिल्कुल
पलोथन के आटा की तरह होती हैं जिनके दिए संस्कार,प्यार-दुलार,
दुआएं
लिपटी रहती हैं ताउम्र अपनी संतान से
ताकि सही आकार लेने से पहले ही
वक्त के बेलन तले चिपककर
थम न जाये उसकी जिंदगी।
कितनी सुन्दर सटीक सराहनीय उपमा है।
मां तो बस हर मुश्किल से बचाती है ।
*मॉं तू कहॉं नहीं है-तुझे पलोथन में भी पा लिया।

🌹💞🤗 अर्चना तिवारी ।

Address

Kailash Colony
Delhi
110065

Telephone

+916260309278

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anmol zindgi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Anmol zindgi:

Share