09/02/2023
*Auto immune ARTHRITIS की सफल आयुर्वेद चिकित्सा*
लोग सालों से allopathy दवाई लेते रहते हैं जो कुछ हद तक मैनेज (only symptoms) तो हो सकती है लेकिन cure नहीं होती....
ऐसा ही एक case मेरे पास
28/11/2022 दिनांक को through online consultation आई, कुछ दिनो से HCQ 200 MG, folitrax-15, prednisolone 10 mg and pic, 2 में लिखी अंग्रेजी(allopathic) दवाईयां ले रही थी, क्योंकि उन्हें fever, Multiple joints pain (on/off), bone pain , generalized weakness, पेशाब में जलन , पित्ताशय में इन्फेक्शन और पथरी इत्यादि दिक्कत और लक्षण थे।
फिर आयुर्वेदिक चिकित्सा शुरू की , 4-5 दिनों में अच्छा लगने लगा जो complaints थीं उनमें आराम मिला,
All allopathy medicines पहले हफ्ते से ही बन्द कर दी,
लेकिन only 4 Ayurvedic medicine continue रहीं।
और लगभग एक माह तक चिकित्सा लेने के बाद उपरोक्त्त लक्षण नहीं दिखाई देने पर और स्वस्थ महसूस कर रहीं हैं और आयुर्वेद औषधियां ले रही हैं,
अब मरीज पूर्णतः स्वस्थ है और ऊर्जायुक्त हैं और अब सिर्फ 4 Ayurvedic medicines and दिनचर्या follow कर रहीं हैं
यह सब संभव हो पाया सिर्फ आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा,
यह कोई *Miracle* नहीं यह *आयुर्वेद* चिकित्सा का परिणाम है।
* इन सभी में जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि -
● रोगी सही समय पर सही आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श ले।
● रोगी को आयुर्वेद पर एवं चिकित्सक पर पूर्ण रूप से विश्वास होना चाहिए।
Dr. Prashant Dahiya
B.A.M.S., M.D.( A.M.), CCPK ( kerala)
Dr. Divya Dahiya
B.A.M.S., (varanasi)
PG (Garbhasanskar) NIA
Certified Yoga Expert
Veda Ayurveda & Panchkarma Clinic
(DAHIYA CLINIC)
Faridabad, Haryana