 
                                                                                                    09/07/2025
                                             
*Chronic Kidney Disease ( CKD ) की सफल आयुर्वेद चिकित्सा* 
लोग सालों से allopathy दवाई लेते रहते हैं जो कुछ हद तक मैनेज (only symptomatic) तो हो सकती है लेकिन cure नहीं होती.... 
ऐसा ही एक case मेरे पास 05/02/2025 दिनांक को through online consultation आया, कुछ दिनो से अंग्रेजी(allopathic) दवाईयां ले रहा था। (Prescription pic. attached ) 
Prescription में लिखी अंग्रेजी(allopathic) दवाईयां ले रहे थे, क्योंकि उन्हें  Type 2 Diabetes, High BP, Constipation, regular alcohol intake, difficulty in breathing, cough, generalized weakness, पेशाब में झाग, दुर्गंध, इत्यादि दिक्कत और लक्षण थे। 
फिर हमारे यहां से आयुर्वेदिक चिकित्सा शुरू की ,  8-10 दिनों में अच्छा लगने लगा जो complaints थीं उनमें आराम मिला,
Out of total 9 allopathy medicines पहले महीने से ही कम कर दी, now taking only 3 allopathic medicines.
& 3 Ayurvedic medicine continue रहीं।
और लगभग चार माह तक चिकित्सा लेने के बाद उपरोक्त्त लक्षण नहीं दिखाई देने पर और स्वस्थ महसूस कर  रहा हैं और आयुर्वेद औषधियां ले रहा हैं, 
अब मरीज पूर्णतः स्वस्थ है और ऊर्जायुक्त हैं और अब सिर्फ 3 Ayurvedic medicines and दिनचर्या follow कर रहा हैं । 
यह सब संभव हो पाया सिर्फ आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा, 
यह कोई  *Miracle* नहीं यह *आयुर्वेद* चिकित्सा का परिणाम है। 
* इन सभी में जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि - 
● रोगी सही समय पर सही आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श ले।
● रोगी को आयुर्वेद पर एवं चिकित्सक पर पूर्ण रूप से विश्वास होना चाहिए। 
Dr. Prashant Dahiya
B.A.M.S., M.D.( A.M.), CCPK ( kerala) 
Dr. Divya Dahiya
B.A.M.S., (varanasi)
PG (Garbhasanskar) NIA
Certified Yoga Expert 
Veda Ayurveda & Panchkarma Clinic
Sector 87, Greater Faridabad, Haryana                                        
 
                                                                                                     
                                                                                                     
                                         
   
   
   
   
     
   
   
  