GENOME LABORATORIES (P) LTD

GENOME LABORATORIES (P) LTD An innovation lead pharmaceutical company

We are a GMP and ISO:2000 certified bio-pharmaceutical company.Our manufacturing plants are at Solan (Himanchal Pradesh) & Pune
( Maharastra).These plants are fully capable to manufacture tablets,capsules & injections.We as an organization believe in standard practice and are striving to be a global pharmaceutical company in the years to come. Lead by Managing Director and also the founder Mr.Raghunandan Pandey,who holds a rich managing experience with various multinational pharmaceutical companies ,the company aspires to be a global pharmaceutical company by the year 2020.We have started our marketing operations in North India and will expand across the country by 2012.

13/03/2024

जब हम किसी को अपनी विफलताओं के लिए दोष देते हैं तब मूर्खतावश हम अपने निर्णयों और प्रयासों को हीं अपमानित करते हैं।हमारा वर्तमान पूर्ववर्ती निर्णयों और प्रयासों की हीं देन है।

-रघुनन्दन पांडेय

19/01/2024

ज्ञान का सम्मान केवल ज्ञानी ही कर पाया है,
अज्ञानियों ने अज्ञानतावश सदैव ज्ञान को ठुकराया है।

ओज कम नहीं होता यदि ज्ञानी का असम्मान भी हो ,
जड़ से जुड़ा पुष्प तपती धूप में कब मुरझाया है।

चलते चलो कंटकों को कर प्रशस्त मार्ग बन जायेंगे,
लहु से सींच धरा इतिहास कर्मवीरों ने हीं बनाया है।

दृढ़ नीतियाँ चुनौतियों से कहाँ घबराती,
तुम्हें ठुकराकर जड़मतों ने कौन सा इन्द्रलोक पाया है।

सब मिलेंगे वहीं जहां तुम बिछड़े होगे,
लेकिन अज्ञानियों के लिए लक्ष्य से लौट कब कौन आया है!

ज्ञान का सम्मान केवल ज्ञानी ही कर पाया है,
अज्ञानियों ने अज्ञानतावश सदैव ज्ञान को ठुकराया है।

-रघुनन्दन पांडेय

Understanding new opportunities and expanding beyond your capacity नये अवसरों की समझ और अपनी क्षमता के परे विस्तार
30/12/2023

Understanding new opportunities and expanding beyond your capacity

नये अवसरों की समझ और अपनी क्षमता के परे विस्तार

** Understanding new opportunities and expanding beyond your capacity** नए अवसरों की समझ और अपनी क्षमता के परे विस्तार

16/12/2023

वक़्त भी देखे,तैयारे भी देखे और देखे कई जहान,
हैरान न होना ऐ आसमाँ अब देख ऊँची उड़ान।

नश्तरें डूबों लो चाहे मतलबी अंगारों से,
न हारे कफ़न ओढ़ने वाले मौत की पुकारों से।
हौसला पर्वतों को चीरने का रखते हैं,
सामने पत्थरों से ये फ़ौलाद कहाँ डरते हैं।

जान लो बुनियाद मजीद कुछ ऐसी हमारी है,
मंज़िलों को भी इसी सोहबत की लाचारी है।

सोचा ये सब हुनर भी नाम कर दूँ,
इरादे बदल दिये,
फ़ौरन मालूम जब हुआ,
एहसांफरोशी तो यहाँ ख़ानदानी बीमारी है।

चलो अब इस तजुर्बे से तौबा करते हैं,
ख़ामोश गुजरना है,
हंगामे का क्या फ़ायदा,
सिक्का खोटा तभी तो सौदे लौटाया करते हैं।

तोहफ़े के बदले बेहतर तोहफ़े कैसे,
जब ईमान हर त्यौहार बदलते हैं।
हीरे के सौदागरों को भी तो,
यहाँ कागज़ के नोट हीं मिलते हैं।

टुकड़ों में अदा करे तो क़ीमत मत लेना,
ये रक़म साबुत हो तभी बेरोक चलते हैं,
अक्सर बोझ छोड़ना होता है इस आसमाँ में,
कदम छोड़ हौसले और ख़्वाब जब ऊँचा उड़ते हैं।

वक़्त भी देखे,तैयारे भी देखे और देखे कई जहान,
हैरान न होना ऐ आसमाँ अब देख ऊँची उड़ान।

-रघुनंदन पांडेय

06/12/2023

नेटवर्किंग और सेटवर्किंग:

कुछ दिनों पहले एक सज्जन का काफ़ी दिनों बाद कॉल आया।रिसीव करते हीं उन्होंने अभिवादन के बाद कहा कि वो मुझसे व्यक्तिगत रूप से काफ़ी प्रभावित हैं, मेरी कंपनी के बारे में भी ऑनलाइन काफ़ी जानकारी जुटा रखी है, मैनेजमेंट बहुत बढ़िया है और प्रोडक्ट के बारे में भी पढ़ लिया है।कई कंपनी की स्टडी की है और हमारी कंपनी को बेहतर पाया ।यह सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई ।फिर आगे की चर्चा में कंपनी का बिज़नेस प्लान आया जो उन्होंने पहले से ही पढ़ रखा था और वो भी काफ़ी अच्छा लगा।

मैंने कहा फिर देर किस बात की चलिए काम शुरू करते हैं।किसी भी सही काम को शुरू करने का सही समय तो अभी ही होता है।अब उनका अगला जो सवाल था कंपनी क्या सपोर्ट देती है-मैंने कहा बढ़िया प्रोडक्ट, बढ़िया प्रमोशन और एजुकेशन और समय पर पे आउट और सारे रिवार्ड्स अचीवमेंट के साथ -साथ। उन्होंने कहा बहुत अच्छा सिस्टम है और फिर काम शुरू करने के लिए हामी भरी और फिर अगला प्रस्ताव भी रख दिया- सर फील्ड में काम करने का क्या सपोर्ट मिलेगा क्योंकि खर्चे तो होते ही हैं।

मैने अब उनसे कहा कि हमारी कंपनी जो एक नये डिस्ट्रीब्यूटर के लिये करती है वही सबके लिए करती है - यानी की बिना भेदभाव के एक साथ सभी डिस्ट्रिब्यूटर को डायरेक्ट सेलिंग के मूलभूत सिद्धांत के अनुसार चलाना और स्वयं चलना।आप बहुत कुछ कमा सकते है क्योंकि बहुत सोच समझकर और सारी कैल्क्यूलेशन कर हीं हमारा बिज़नेस प्लान तैयार हुआ है।

उनका अगला सवाल था बिज़नेस प्लान चेंज तो नहीं होगा? मैंने कहा ना बिज़नेस प्लान चेंज होगा और ना स्पान्सर चेंज होगा और ना लेग शिफ्टिंग होगी।उन्होंने इसके लिए भी प्रसन्नता जताई।

अब हमारी बातचीत के क्रम में उन्होंने जब पूछा कि सेटिंग तो हर कंपनी दे रही है आपकी कंपनी का पोर्टफोलियो स्ट्रॉंग है और 25 साल पुरानी कंपनी है। आप भी अगर सेटिंग दे दो तो काम अभी शुरू कर देते हैं। मैंने कहा की हम मूलभूत सिद्धांत से बंधे हुए है- जो आपको देंगे वही सबको देंगे और जो पहले से सबको दिया वही आपको देंगे - मतलब साफ़ है टीम डेवलपमेंट के लिए मीटिंग और ट्रेनिंग करेंगे साथ में , प्रोडक्ट की क्वालिटी और डिलीवरी से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे और समय पर डेली, वीकली और मंथली पे आउट भी देंगे।

वस्तुस्थिति को भाँपते हुए अब लड़खड़ाती ज़ुबान में उन्होंने टीम से डिस्कस कर बताने को कहा और आज तक निष्ठा के साथ टीम से डिस्कस कर रहे होंगे। ऐसे होनहार और श्रद्धावान लीडर या अपलाइन जीते जी हीं श्रद्धांजलि के पात्र हैं।

जी हाँ।टीम बनाकर और मार्केट से बेहतर प्रोडक्ट के साथ बिज़नेस करना हीं नेटवर्किंग या डायरेक्ट सेलिंग है।जहॉं सेटिंग और एक्स्ट्रा डिमांड पूरी की जाये वह सेटवर्किंग है ।विश्वास कीजिए जो कंपनी बेसिक्स के साथ चल रही है वो कभी बंद नहीं होगी और आपके साथ सब अच्छा ही होगा।

भाई अगर आपके पास टीम है और दमदार प्रोडक्ट मिल जाये तो काम अपने आप बड़ा हो जाता है। जो सिद्धांत के अनुसार मिलता है वही लीजिए और एक्स्ट्रा लालच में ना आयें।

नम्र निवेदन : अगर इस पोस्ट से किसी सेटिंग की चाह रखनेवाले सज्जन की भावना को ठेस पहुँचती है तो इसके लिए वे स्वयं ज़िम्मेदार माने जाये।सेटिंग देने वाली कम्पनियाँ भी लोगों से खिलवाड़ करने के लिए बराबर की दोषी हैं।

नेटवर्किंग शुद्ध और सर्वोपरि बिज़नेस है ।आइये मिलकर इस इंडस्ट्री के साथ लोगों का भविष्य गौरवशाली बनायें।जो आपका सपना है और हक़ भी है वो मेहनत और ईमानदारी से ज़रूर हासिल होगा।

आइये “पुखराज फ़्रीडम” बिज़नेस के साथ शुद्ध अंतर्मन से कामयाबी की पक्की शुरुआत का साहस करें।

✅✅ना इन्वेस्टमेंट और ना कोई रिस्क।

अपनी ज़रूरत के नेचुरल और हर्बल प्रोडक्ट इस्तेमाल करें और अच्छा लगे तो प्रमोट करें और साथ में पैसा,तरक़्क़ी और सम्मान तीनों मिलेंगे। स्वास्थ्य और अच्छी जीवनशैली- देश-विदेश घुमना, फिरना और सीखना ये सब पक्का।

साहस से समृद्धि।

www.pukhrajfreedom.com

Address

NEW DELHI
Delhi
110074

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GENOME LABORATORIES (P) LTD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to GENOME LABORATORIES (P) LTD:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram