16/02/2025
दिनांक 12 फरवरी 2025 को सेल्फ अवेकनिंग मिशन के volunteers द्वारा राम बाग रोड (अंबाला छावनी) गौशाला मे गुड और चारा की सेवा की गई। श्री गुरु महाराज जी की कृपा और संजीव मलिक सर की प्रेरणा से संभव हो पाया!
इस अवसर के लिए सेल्फ अवेकनिंग मिशन के volunteers ओम प्रकाश जी, संजीव जी, आरजू जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
इस प्रकार की सेवा प्रत्येक सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों (दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, भोपाल, पंजाब, हरियाणा आदि) में की जाती है।
सेल्फ अवेकनिंग टीम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।
दान करने,स्वयंसेवक बनने और हमारी परियोजनाओं के बारे में अपडेट रहने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
www.selfawakeningmission.org
मोबाइल नंबर- 9350884041, 8448800151
ईमेल-support@selfawakeningmission.org
हमारा साथ देने के लिए सभी का ह्रदय से आभार।