Rishtey Sewa Sangh

Rishtey Sewa Sangh NGO रिश्ते सेवा संघ (रजि.) संस्था. धर्मार्थ सेवा, समाज सेवा. कर भला हो भला, अंत भले का भला. 9813050562

01/02/2025

*🙏आप हमारे लिए सबसे उत्तम व्यक्ति हैं* आपके घर-परिवार, मित्र एवं रिश्तेदारों में विवाह योग्य लड़का👫लड़की है तो हमें बायोडाटा फ़ोटो भेजे *कर भला हो भला, अंत भले का भला 🤝 रिश्ते ही रिश्ते ... NGO रिश्ते सेवा संघ (रजि.) संस्था* गरीब, ग्रामीण लड़कियों की फ्री सेवा (बिल्कुल मुफ्त) जिसके विवाह में भोजन, बर्तन, बिस्तर भी दिया जाता है 👏
*दिल्ली- मुंडका मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 536 के सामने मिले: शनिवार, रविवार* मैडम हेमलता जी 8882020746,
*रोहतक : हर रोज मिले: नजदीक नया बस अड्डा* मैडम प्रिया जी 9518102332. हमारी ब्रांच कई जगह मौजूद हैं *अब यूट्यूब, जस्ट डायल, गूगल पर भी पाये. Time: 9 am to 6 pm * एक बार मिल तो लें* Vatsjimahan@gmail.com *आने से पहले फोन कर लें... ताकि समय अभाव के कारण कोई परेशानी ना हो*...
पंडित रमेश गौड़ वत्स जी महान

09/10/2024

हरियाणा विधानसभा का रिजल्ट देखें

01/09/2024
11/05/2024
11/05/2024

'अबकी बार 400 पार'

| |

11/05/2024
17/03/2024

*शादी से पहले "लड़कियों की नौकरी" बन रही है मुसीबत का सबब ।*
अब एक नई सामाजिक समस्या उत्पन्न होने लगी है जिसकी घुटन अब अधिकांशतः घरों में देखने को मिलने लगी है।
*क्योंकि बेटी को विवाह पूर्व नौकरी करवाना माता पिता के लिये अब मुसीबत बनता जा रहा है ।*
आज अधिकांश माता पिता अपनी पुत्रियों को विवाह पूर्व MNC कंपनियों में नौकरी करवाकर अपने लिये एक समस्या तैयार कर रहे है और उन्हें उनके विवाह मे जो समस्याएं आती है उसका हल निकालना उनके लिये अब दुष्कर होने जा रहा है।
*समस्या को समझे --👇👇*

1 👉 आत्म निर्भर हो जाने के कारण अधिकांश पुत्रियाँ माँ - बाप का विरोध करने लगी हैं । *नहीं मानती बात ।*
2 👉 नौकरियो मे उनका वेतन अधिक होने से उनसे कम वेतन वाले लड़के उन्हे पसन्द नही आते हैं ।
3 👉 अन्य शहर मे नौकरी करने के कारण उनके विजातीय लड़को से रिलेशिनशिप की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता, एवं लोक़ लाज़ का भय भी नहीं रह जाता है।
4 👉 एक बार नौकरी करने पर नौकरी छोड़ने को तैयार नही होती, जिससे जिस शहर मे नौकरी करती है उस शहर में ही कार्यरत लड़की से अधिक पेकेज वाला आपके शहर का रहने वाला सजातीय वर चाहिये जो कि माता पिता के लिये एक मुसीबत भरा कार्य हो चुका है।
*ऐसे वर की तलाश मे उनकी विवाह की उम्र निकल जाती है।* ऐसे में वर ढूंढने के लिए सहयोग लें रिश्ते सेवा संघ (रजि.) कार्यालय दिल्ली, मुंडका रेनू जी 8882020746, रोहतक प्रिया जी 9518102332
5 👉 *बाहर के शहरों में रहने से लड़कियां स्वछ्ंद तरीके से जीना सीख लेती है* फिर उसे अभिभावकों द्वारा उपदेशित छोटी छोटी बातें भी संकीर्ण लगने लगती है।
6 👉 उम्र का तकाजा कहे या शारीरिक बदलाव की वज़ह से बच्चियों में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जो उसे पुरुषों की ओर आकर्षित करते हैं *उसके साथ घर का कोई सदस्य ना होने से कोई रोक-टोक नहीं रहती* जिसस वें गलत मार्ग पर चल पड़ती है और उचित मार्ग का निर्णय नही ले पाती ।
*अत: सभी माता पिता से निवेदन है कि यह निर्णय ना ले कि:-* कन्या को कुछ वर्ष नौकरी करा लेंगे फिर शादी करेंगे, *अगर बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में अगर नौकरी करवानी ही हो तो अपने ही शहर में अपने आंखों के सामने घर में ही रखकर नौकरी करवा सकते हो या सरकारी नौकरी हो*
तो उसपर विच़ार करे अन्यथा कदापि ना करवाए। वर्ना आपको भविष्य में आनेवाली जटिल समस्या का सामना करना पड़ सकता है....।
*यह सुझाव आपको उस वक्त याद आयेगा जब आप भी अन्य भाई लोगो की तरह अपनी पुत्री के विवाह के लिये जटिल समस्या मे फंसे होंगे।* इसलिए अपनी बेटियों का विवाह स्वयम के विवेक से सही समय (21से 25) पर करें ताकि विवाह के उपरांत भविष्य में Job करने व पढ़ाई जारी रखने में कोई समस्या पैदा नहीं हो..
यदि कोई भाई- बहन मेरी सोच से सहमत नहीं हो या किसी को बुरा लगे तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं 👏 जिसे ठीक ना लगे वह बहसबाजी से बचें अथवा मैसेज को डिलीट कर दें रमेश गौड़ वत्स जी महान, रिश्ते सेवा का काम कर भला हो 9813050562

Address

Delhi
110081

Telephone

+919813050562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishtey Sewa Sangh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share