19/10/2024
।।श्री गणेशाय नमः।।
रविवार 20 अक्टूबर 2024 करवा चतुर्थी
(करवा चौथ) व्रत कल होने वाले करवा चौथ के व्रत में भद्रा का वास नहीं है। करवा चौथ व्रत में भ्रदा का कोई विचार ही नहीं होता। कथा पूजा आदि के लिए कल का पूरा दिन ही शुभ है। जैसे आपके परिवार की परम्परा है उसी के अनुसार कथा व्रत आदि कार्य करें।
किसी भी तरह का भ्रम न रखें और न ही भ्रम फैलायें। शुभ हो
।। जय श्री गणेश ।।