Medha clinic rohini

Medha clinic rohini skin n hair clinic

06/02/2024

Health should be ur first priority

skin n hair clinic

06/02/2024

Live natural
Heal practically.
Fit ur mind n body

Any case help ..contact us
We wil help u to stay away from medicine

skin n hair clinic

06/07/2022

Happiness is not a thi ng to be bought you just focus on d ways to be happy ..u will reach to ur goal.yes...happinesd wil touch u itself

05/07/2022
18/07/2021

Never ever own a disease.

A lot of people have habit of saying, “I am diabetic”. When you say “I am...” then you own the disease, you make the disease a part of yourself, it becomes your identity. Another classic example which most people have habit of saying is, “I am suffering from....”. This is extremely harmful statement. You are associating “Suffering” with your disease. You are constantly inviting misery with it.

What should you say ?
“I am going through the condition of diabetes”. When you say, “going through the condition...” it simply means you are on a journey which eventually will come to an end. By adding “condition”, you are stating that it will change.

Why is it important?

Words have tremendous power.
Words carry vibration.
These vibration are directly connected with your subconscious mind.
You become what you say. The manifestation occurs what your subconscious mind is fed with.

18/07/2021

आयुर्वेद दोहे

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!
*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!
*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!
*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!*
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!
*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!
*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!
*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश !
*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^
*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!
*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!
*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!
*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!
*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!
*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!
*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!
*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!
*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!
*भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!
*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!
*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!
*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!
*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!
*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!
*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!
*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन के सारे रोग।
*कृपया इस जानकारी को जरूर आगे बढ़ाए🙏🏻*

18/07/2021

*नशा छुटाने का आसान तरीका*
✍🏼
25 ग्राम अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर, उसमें दो छोटे नींबू निचोड़ दें। फिर, थोड़ा सा काला नमक मिला कर, इसे धूप मे सूखा लें !

सुखने पर इन अदरक के टुकड़ो को अपनी जेब में रख लें। *जब भी नशे की तलब हो या ऐसे ही इस अदरक के एक टुकड़े को मुँह में रख कर चूसें।*

इस तरह सुबह से शाम तक आठ-दस अदरक के टुकड़े चूस लें !

10 -15 -20 दिन यह क्रम लगातार कर लिया!, तो इसका चमत्कारी असर होगा और फिर गुटका, तंबाक, शराब, बीड़ी cigarette आदि की इच्छा ही नहीं होगी !

अदरक मैं ऐसी क्या चीज है ??
यह अदरक में *sulphur* बहुत अधिक मात्रा में है ! और जब अदरक चूसते हैं तब *sulphur* लार में मिल कर अंदर जाने लगता है ! व खून में मिलने लगता है !

जिससे अंदर एक *hormone* सक्रिय होता है ! जो नशा करने की इच्छा को खत्म कर देता है !

*शरीर में जब-जब sulphur की कमी होती है तब व्यक्ति को नशे की तलब होने लगती है!*

*इस तरह बिना किसी खर्चे के और आसानी से शराब, बीड़ी, cigarette, गुटका आदि की इच्छा समाप्त हो जाती है !*

*कुछ नुकसान भी नही है!*

🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻

Address

Delhi
110089

Telephone

+91 99539 90187

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Medha clinic rohini posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Medha clinic rohini:

Share

Category