17/10/2024
घर में फटे पुराने कपडे , टूटी फूटी चीज़ें कैसे बन सकती है आपके दुर्भाग्ये का कारण जानिए इस पोस्ट के द्वारा ?
घर में टूटी-फूटी वस्तुएँ , कबाड़ , सामान जो अनुपयोगी हो , बहुत सालों पुराना हो , ख़राब इलेक्ट्रॉनिक्स , टुटा फर्नीचर खासकर टूटी फूटी चेयर्स (chairs) जिनके पाए टूटे हुए हो उन्हें घर पर रखना मतलब अपने दुर्भाग्य को न्योता देना होता है। दोस्तों जिनकी राहु/केतु की महादशा चल रही हो उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना चाइये की घर में किसी भी तरह का कबाड़ इकठ्ठा न होने दे और समय समय पर सफाई और इनको घर से बहार निकल कर कबाड़ी को बेचते रहना चाहिए।
For personalized consultation and appointment, you can connect on whatsapp @ 7307031998 with Dr. Madhu Priya(PhD. Gold Medelist )
Most Trusted AstroVastu Expert in India
For more information
Visit my website: astromadhupriya@gmail.com" rel="ugc" target="_blank">https://astromadhupriya@gmail.com
Get solution to all your problems by analysing your birth chart
Call to Consult : 730-703-1998
वास्तु के दृष्टिकोण से भी इन सभी को नकारात्मक ऊर्जा का घोतक माना गया है। घरों में अक्सर पुराने सामान बड़े बुजुर्गो के यादों के तौर पर या आदतन पुरानी चीज़ों को संभल के रखने की इच्छा कई लोगो की होती है ये अक्सर पोटली इत्यादि रूप में अलमारी या दीवान में रखी होती है। वास्तु में अभी अलग अलग दिशाओ में स्टोरेज (Storage) या कबाड़ रखने से अलग अलग परेशानी उत्पन्न होती है। जैसे अगर आपका राहु धनु (Sagittarius) राशि में है तो आपको नार्थ ईस्ट में कबाड़ रखना महंगा पड़ेगा उसी तरह और एस्ट्रो वास्तु के हिसाब से अगर आपकी कुंडली में मिथुन राशि 6,8,12 भाव में पद रही है और राहु (Rahu) की दशा , अन्तर्दशा चल रही है तो दक्षिण (South) या नार्थ नार्थ वेस्ट (NNW) में कबाड़ रखना राहु (Rahu) को को एक्टिवेट कर देगा।