29/07/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            Rahu grah part-1 .......रोना:-
         एक छाया ग्रह एक व्यक्ति को अलग ही अनुभव करता है असल में आज मैं राहु ग्रह की चर्चा नहीं करूंगा बस एक विषय की बोलना चाहूंगा और वह है आपका रोना छोटी-छोटी चीज राहु ग्रह से रिलेटेड है बताऊंगा अभी कैसे बस इतना जान लीजिए कि आपकी जिंदगी में अगर आप हंसते हुए रो रहे हो अचानक से किसी का जाना आपको रोने पर मजबूर कर रहा है....
          अक्सर आप एक पुरुष को बहुत कम रोता हुआ पाएंगे शायद कभी आप लोग कभी-कभी किसी को कभी ना रोते हुए देखा है औरतों को आप अक्सर आंसू बहते देख सकते हैं सही भी है......
          मैं जल्द ही 40 का हो जाऊंगा और 39 सालों में अगर मैं ठीक से याद करूं तो मात्र दो समय ऐसा था जहां मैं दिल से रोया,  और रोना भी ऐसा की संभाले ना संभाल रहा था बस आंसू निकल जा रहे थे और fafak fafak के रोना क्या होता है उस दिन मैं जाना, शायद उसे दिन अगर भगवान वर देते तो मैं कहता कि मेरी बस यह रुलाए रुकवा दो क्योंकि वह बिल्कुल कंट्रोल के बाहर, फिर वैसे रुलाए कभी मुझे आई ही नहीं उसे दिन मेरी गौ माता जा रही थी 2 साल से साथ थी वर्षों के लिए उनके लिए पानी देता था उनका ध्यान रखता था तो कुछ भावनाएं जुड़ जाती है किसी के साथ और जब वह साथ छोड़ते हैं तब व्यक्ति का एक टूटा है और वह समय वास्तव में बड़ी अजीब होती है आपके शरीर से कंट्रोल में नहीं होता कि आप खुश रहोगे या rowoge, फिर वह समय कभी भी आपके दिमाग से खत्म नहीं होती है आप जब चाहो तो उसे समय को याद कर सकते हैं चाहे दुख में चाहे सुख में लेकिन देंगे वह सुखद एहसास हीं वैसे जो भी अनुभवी इस स्तर तक पहुंच चुके होंगे वह मेरी बातों को अच्छे से समझ सकता है
        कभी-कभी कोई चीज इन जख्मों को kured देती है तब आप उसे बेहतरीन समय को याद करते हैं और गमों में चले जाते हैं ek sukhad anubhav ki tarah lete hai, 
       Hame हमेशा दूसरे की bhawnawo ki kadar karni chahiye, jaise pita ka apni beti ko vida karte hue rona, ek bete ko apne bap ko vida karte samay rona jabki kai to puri jindagi bat tak nahi karte apne pita se , kabi bol hi nahi pate ki papa apse bat karna chahta hu, kya hai jo hame in sab chijo se rokati hai, agar apke bhai bahan apko dusman lage to samjh lijiye budhh achha hote bhi rahu se ghire hue ho, ek pati patni bs lade ja raha, mere liye sahi nahi hai , yesa lagta hai jaise bahar sab sahi hi baithe hai, bhai kuch kamiyo ko ignor kiya jata hai, not anyone perfect
Fir kabhi.......
Ashish tripathi