Astro Guru ji

  • Home
  • Astro Guru ji

Astro Guru ji Astrology, Palmistry, Numerology, Vaastu Shastra, and Paranormal Activity

04/05/2023

हनुमान मंदिर पर बुलडोजर, मंदिर बचाने सामने आए लोग | Rajendra Nagar ...

04/04/2023
Astro Guru Ji
02/04/2023

Astro Guru Ji

https://youtube.com/shorts/YOrMy-gmLDg?feature=share
10/02/2023

https://youtube.com/shorts/YOrMy-gmLDg?feature=share

दिल्ली का फेमस प्राचीन मंदिर तोड़ा गया | दिल्ली का फेमस प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर तोड़ा गया ...

Thank you  🙏🏻
07/01/2023

Thank you  🙏🏻

28/12/2022

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*

🌤️ *दिनांक - 28 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 12:46 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
🌤️ *योग - सिद्धि दोपहर 02:21 तक तत्पश्चात व्यतीपात*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:40 से दोपहर 02:02 तक*
🌞 *सूर्योदय- 07:15*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:04*
👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। *
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷
🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती है ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हाथ ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*
💥 *विशेष ~ 28 दिसम्बर 2022 बुधवार को दोपहर 02:22 से 29 दिसम्बर, गुरुवार को सुबह 11:46 तक व्यतिपात योग है।*
*
महादशा क्या हैं और बचाव-

ज्योतिष में ग्रहों की गति अवस्था, दशा-महादशा एवं गोचर के आधार पर किसी भी व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, उन्नति का अनुमान लगाया जा सकता है।

सूर्य महादशा:

यदि जातक की सूर्य की महादशा चल रही है और सूर्य अशुभ स्थान का स्वामी हो, तो ऐसी स्थिति में सूर्य के मंत्र ॐ घृणि: सूर्याय नम: का जप करना श्रेष्ठ है। वैसे सूर्य आदित्य स्तोत्र का पाठ करना और अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला या माणिक्य धारण करना भी शुभ होगा। जातक चाहें तो सूर्य की चीजें जैसे- मसूर की दाल, लाल वस्त्र, अनार, लाल चंदन, गुड़ आदि का दान कर सकते हैं।

चंद्र महादशा:

अगर यह महादशा चल रही है, तो चंद्र के मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम: का जप करने और शिव तथा पार्वती की पूजा करने, रुद्राभिषेक करने से लाभ होगा। सोमवार तथा पूर्णिमा को दूध तथा अक्षत तथा श्वेत चंदन मिश्रित जल से अर्घ्य प्रदान करने, गले में चांदी का चंद्रमा धारण करने तथा कनिष्ठा में मोती धारण करने से भी लाभ होता है।

मंगल महादशा:

इस महादशा के दौरान हनुमान जी की पूजा या उनके निमित्त जप करने का पूर्ण लाभ मिलता है। ॐ अं अंगारकाय नम: का जप तथा लगातार सात मंगलवार तक हनुमान जी को चोला तथा लाल लंगोट चढ़ाने से भी लाभ होता है। बंदरों को गुड़-चना खिलाने, मंगल की वस्तुओं का दान तथा अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला या मूंगा धारण करने से भी लाभ मिलता है।

बुध महादशा:

यदि बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है और बुध अशुभ हो, तो प्रतिदिन बुध के मंत्र ॐ बुं बुधाय नम: का जप, मां दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती या दुर्गा सप्तश्लोक के मंत्रों का पाठ, प्रतिदिन गाय को हरी घास तथा पालक खिलाने, गौ सेवा करने तथा बुध की वस्तुओं का दान करने से लाभ होगा। साथ ही कनिष्ठा उंगली में पन्ना या ओनेक्स धारण करने से लाभ होगा।

गुरु महादशा:

अगर गुरु की महादशा चल रही है और गुरु पीड़ित हो, तो गुरु के मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का जप करने, भगवान विष्णु की पूजा करने, पीले वस्त्र धारण करने, केले के वृक्ष में घी का दीया जलाकर चने की दाल, हल्दी, पीले पुष्प, पीला नैवेद्य, गुड़ आदि दान करने से पूजन करने से लाभ होता है। साथ ही सुनैला या पुखराज तर्जनी उंगली में धारण करने से लाभ होगा।

शुक्र महादशा:

ऐसी परिस्थिति में और शुक्र के अशुभ होने पर ॐ शुं शुक्राय नम: का जप तथा मां लक्ष्मी की पूजा व श्रीसूक्त का पाठ करने से लाभ होता है। साथ ही शुक्र की वस्तुओं का दान व हीरा या ओपल धारण करने से भी शुक्र की महादशा में लाभ मिलता है।

शनि महादशा:

यदि शनि की महादशा चल रही है और शनि अशुभ हो, तो ॐ शं शनैश्चरायै नम: का जप करने के अलावा शनिवार व मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन-पूजन लाभदायी रहता है। साथ ही असहायों की सेवा, काले कुत्ते को रोटी देने और पीपल के वृक्ष के नीचे दीप जलाना भी फायदेमंद रहता है।

राहु महादशा:

इस दशा में राहु के मंत्र ॐ रां राहुवे नम: का नियमित जप, शंकर जी तथा भैरव जी का पूजन करने, काले कुत्ते को रोटी तथा पक्षियों को जौ देने से लाभ होता है। गोमेद धारण करना भी शुभ रहता है।

केतु महादशा:

केतु की महादशा में इसके मंत्र ॐ कें केतवे नम: का जप तथा श्रीगणेश की पूजा लाभदायी मानी जाती है। इसके अलावा पक्षियों को बाजरा, देवस्थान में कंबल दान करने, गणेश मंदिर में लाल ध्वज लगाने तथा मध्यमा उंगली में लहसुनिया धारण करने से भी दशा शुभ हो जाती है।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

*मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने के कारण परिवार के सदस्यों से कुछ समय के लिए कुछ दूरी रह सकती है और व्यवसाय के मामले में आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय में कुछ पुरानी योजनाओं को फिर से शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी। किसी सरकारी काम में अधिकारियों से पंगा ना ले, नहीं तो आपको उसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

*वृष दैनिक राशिफल (Ta**us Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए समझौता ना करें, नहीं तो वह गलत हो सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग बनेंगे। आप अपने घर की साज-सच्जा कराने पर भी ध्यान दे सकते हैं, जिसके लिए आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आपको संतान द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।

*मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको बिजनेस में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा और आप यदि किसी भी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। सेहत में गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका कार्य करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा। आपको अपनी कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है।
*कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आपको निवेश करने से बचना होगा। यदि आपको कोई चोट लगी हुई थी, तो उसमें सुधार हो सकता है। आप व्यस्तता के कारण परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भूल सकते हैं।

*सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आपको भरपूर मात्रा में जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है और किसी कानूनी मामले में भी आपको पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह सुलझेगा। आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अपनी ज्यादा बातें शेयर नहीं करनी है और स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो कुछ रोग फिर से उभर सकते हैं। आपको व्यवसाय संबंधी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

*कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए कुछ रूके हुए कार्य को समय से पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी भी आस पड़ोस में होने वाले वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आ सकता है, जो लोग बिजनेस में कोई बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, तो उन्हें कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा करना होगा, तभी वह आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
*तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा, जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, तो उनमें आज कोई कलह पनप सकती है, जिसे परिजनों की मदद से समय रहते सुलझाना होगा, नहीं तो बाद में समस्या पैदा हो सकती है। वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे लोगों को आज कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह अपने कामों को समय पर पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा और अपने कामों की सुध-बुध लेनी होगी।

*वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)*
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा व जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और किसी के कहने में आकर कोई फैसला ना टाले। आपके सांसारिक सुख के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है। यदि आप किसी मकान, दुकान, भूमि व वाहन आदि की खरीदारी करने की सोच रहे थे, तो वह इच्छा भी आज पूरी होगी।

*धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको आय में वृद्धि होगी, क्योंकि आपको आपका रुका हुआ धन भी आसानी से प्राप्त हो जाएगा, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी और आपने यदि अपने किसी काम को कल पर टाला, तो वह भी आपका समय रहते पूरा होगा। माताजी से आप किसी बात पर उलझ सकते हैं। आपको किसी मित्र के कहने में आकर गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है।

*मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)*
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग किसी अच्छे पद की प्राप्ति कर सकते हैं और उन्हें दूर कहीं ट्रांसफर मिल सकता है। आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को नियंत्रण करने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे, जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे व आप किसी की परवाह किए बिना अपने प्रेम को परवान चढ़ाएंगे।
*कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)*
कुंभ राशि के जातकों को आज अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन आपको अपनी चीजों को संभालकर रखना होगा, उसके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको अपने पुराने रोगों से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

*मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)*
आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप कुछ रुके हुए कामों को लेकर परेशान रहेंगे और कुछ आपके बढ़ते हुए खर्चे आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। आप किसी कारण स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करेंगे, लेकिन वह बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें लाभ तो अच्छा मिलेगा और धन आगमन के और भी नए कई रास्ते खुलेंगे। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।
💐💐💐💐💐💐💐 *राधे राधे* 💐💐💐💐💐💐💐

23/12/2022

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro Guru ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astro Guru ji:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram